एडिशनल सीएमओ ने किया अस्पतालों का औचक निरीक्षण

एडिशनल सीएमओ ने किया अस्पतालों का औचक निरीक्षण
गोरखपुर कैम्पियरगंज अस्पतालों में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एडिशनल सीएमओ ने अचानक छापेमारी की। जांच में अस्पतालों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया हैं।एडिशनल सीएमओ अरुण चौधरी ने बताया कि उन्हें शिकायतें मिल रही थीं कि अस्पतालों में इलाज में लापरवाही बरती जा रही है। इन शिकायतों के आधार पर कैंम्पियरगंज में ओम हास्पिटल,यूनिटी व ज्योति अस्पताल की जांच किया।जांच में पाया गया कि कई अस्पतालों में जरूरी सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी। जैसे ही जांच टीम ने कार्रवाई शुरू की अधिकतर हॉस्पिटलों के संचालक और डॉक्टर शटर बंद करके फरार हो गए।एडिशनल सीएमओ ने कहा कि फर्जी तरीके से हॉस्पिटल चलाते मिले तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी अस्पतालों के प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वे तुरंत अपनी कमियों को दूर करें और मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करें।