मंदसौरमंदसौर जिला

4 जनवरी से आचार्य श्री रामानुज जी के सानिध्य में रामकथा का होगा भव्य आयोजन


श्री नरेंद्र अग्रवाल हरि कथा आयोजन समिति के  पुनः अध्यक्ष मनोनीत,
तैयारियों संबंधी प्रथम बैठक में 11 कन्याओं के निःशुल्क विवाह का  लिया संकल्प

मंदसौर। आगामी वर्ष 2025 में 4 जनवरी से 12 जनवरी तक श्री हरि कथा आयोजन समिति के तत्वावधान में नयापुरा रोड स्थित श्री रुद्राक्ष माहेश्वरी भवन  में श्री राम कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है  व्यास पीठ पर प्रसिद्ध कथा प्रवक्ता आचार्य श्री रामानुज जी आसीन होंगे और कथा प्रवचन करेंगे।  राम कथा के इस भव्य आयोजन की पूर्व तैयारी को लेकर प्रथम बैठक का आयोजन अग्रसेन मांगलिक भवन नरसिंहपुरा में हुआ।
बैठक में हरि कथा आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य रमाशंकर शर्मा ने आचार्य श्री रामानुज की आज्ञानुसार नरेंद्र अग्रवाल को पुनः श्री हरि कथा आयोजन समिति का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने की घोषणा की। बैठक में नगर के गणमान्य जन तथा विभिन्न समाजों के पदाधिकारी व प्रतिनिधिगण तथा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
श्री हरि कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने बैठक में अवगत कराया कि आगामी 4 से 12 जनवरी 2025 तक श्री राम कथा के भव्य आयोजन में इस बार नवाचार के रूप में 11 कन्याओं के विवाह का संकल्प भी लिया गया है। यह संख्या बढ़ भी सकती है। श्री अग्रवाल ने राम कथा के आयोजन की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की और कहा कि इस कथा के माध्यम से भगवान श्री बालाजी की प्रेरणा से कन्या विवाह का यह संकल्प लिया गया है जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। श्री अग्रवाल ने कहा कि कोई भी अच्छा कार्य प्रभु की प्रेरणा के बगैर संभव नही है। मेरे मन मे प्रभु प्रेरणा से विचार आया कि कथा ओर अन्य बड़े बड़े धार्मिक आयोजन तो भगवान श्री पशुपतिनाथ की नगरी मन्दसौर में अनेक होते है लेकिन इन आयोजनों के माध्यम से आम जन में कोई  प्रेरणादायक संदेश भी जाना चाहिए और इसी भावना को लेकर मेरे मन में प्रभु प्रेरणा से विचार आया कि क्यों नहीं हम सब मिलकर श्री राम कथा के  आयोजन के माध्यम से 11 कन्याओं का निशुल्क विवाह करवाए ताकि जरूरतमंद परिवारों को विवाह में होने वाले व्य व्यय भी नहीं करना पड़ेगा और उन परिवारों की बेटियों का  विवाह समाज धूमधाम से करवा देगा।
बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी गुरुचरण बग्गा ने कहा कि मन्दसौर की धर्म धरा पर कोई भी आयोजन जन सहयोग से बहुत ही अच्छे तरीके से सम्पन्न होता हैं। ओर आचार्य श्री रामानुज जी के सानिध्य में होने वाली रामकथा में समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल द्वारा सामुहिक रूप से 11  कन्याओं का निःशुल्क विवाह करवाने का संकल्प  एक नया नवाचार ओर संदेश जन जन में देकर जाएगा।
बैठक में  मंचासीन वरिष्ठ समाजसेवी नागेश्वर सोनी, अग्रवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी नंदकिशोर अग्रवाल, हंसराज कबाड़ी,माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष महेश चंद्र बंकट सोमानी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ.घनश्याम बटवाल, अशोक झलोया,राव विजय सिंह  पं. अरुण शर्मा, दशपुर सांस्कृतिक उत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. भानु प्रताप सिंह सिसोदिया, डॉ. देवेंद्र पुराणिक,संजय वर्मा ने अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए। वरिष्ठ समाजसेवी गण वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष,जगदीश चौधरी,पंच माहेश्वरीयान ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र चिचानी, पोरवाल समाज के अध्यक्ष रामगोपाल गुप्ता इंजीनियर, पूज्य सिंधी भाई बंध पंचायत  के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी,नाहरू खां मेव , डॉ कुशल शर्मा, सत्यनारायण छापरवाल, सुरेश सोमानी भी मंचासीन थे।
इस अवसर पर सहयोग राशि की प्रदान करने की घोषणा करने ओर कन्या विवाह के संकल्प में सहभागी बनने वाले सर्व श्री  नागेश्वर सोनी, डॉ कुशल शर्मा,वासुदेव सेवानी,राजेंद्र चाष्टा,राव विजय सिंह, मनोहर जैन कुचड़ोद वाला,नाहरू खां मेव , योगेंद्रसिंह सिसोदिया, ब्रजमोहन गर्ग महू वाले, राजकुमार नागर, प्रेमकुमार सतिदासनी, रमेश खत्री का समिति की ओर से सम्मान किया गया।
आरम्भ में श्री तलाई वाले बालाजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, प्रदीप भाटी, सुनील कटलाना, सुरेश पाठक, दिलीप सेठिया सहित  सदस्यो ने किया।
बैठक का संचालन ब्रजेश जोशी ने किया आभार सत्यनारायण छापरवाल ने माना।बैठक में बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य जन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}