घासी राम मीणा हत्याकांड: थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर मीणा समाज ने दिया धरना
/////////////////////////////////////////////
घासीराम मीणा हत्याकांड मे गरोठ पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट परिजन तथा समाजजन आज गरोठ में धरने पर बेेठै।
गरोठ – बुधवार को बड़ी मात्रा में मीणा समाज के लोग गरोठ थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी ओर हाथ में तख्तियां लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे जहा धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम अनुविभागीय अधिकारियों ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिया। मीणा समाज के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाते हुए मांग की है कि लखमखेड़ी के घीसाराम मीणा की हत्या गांधीसागर मछली ठेकदार राकेश सिंह के द्वारा षडयंत्र पूर्वक अपने कर्मचारियों के द्वारा की गई। षड्यंत्र करता राकेश सिंह और हत्या में शामिल सुरेश बंगाली के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा आज तक कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।
पीड़ित पक्ष द्वारा कई साक्ष्य थाना प्रभारी को बताए परन्तु थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे के द्वारा साक्ष्य को नजर अंदाज किया गया और आरोपियों को बचाते हुए परिजनों को धमकाते हुए समझौते के लिए दबाव बनाया गया। ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन में आगे मांग की गई कि हत्याकांड के षडयंत्रकर्ता के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया जाए और थाना प्रभारी शिवहरे को तुरंत प्रभाव से निलंबन की कार्यवाही हो। वहीं शासन प्रशासन पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहयोग प्रदान करे। इन सभी मांगों को लेकर आज मीणा समाज ने सड़क पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।