खेलमंदसौरमंदसौर जिला

जाबालि कप क्रिकेट टूर्नामेंट के द्वितीय दिवस कातियाखेड़ी सिखेड़ी व बोरखेड़ी ने जीते मैच

 

मंदसौर। घुमंतू समाज उत्थान सेवा समिति मालवा प्रांत के तत्वावधान में नूतन क्रिकेट स्टेडियम में मां जोगणिया माता जाबालि कप 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट के द्वितीय दिवस तीन मैच हुए। जिसमें कातियाखेड़ी, सिखेड़ी, व बोरखेड़ी ने अपने मैच जीते।
द्वितीय दिवस अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मानसिंह माच्छोपुरिया, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत, भाजपा नेता सुनील जैन महाबली, शिवराजसिंह राणा, निलेश जैन, धीरज पाटीदार, शांतिलाल मालवीय, अनिल कियावत, हिम्मत डांगी, डॉ. भानुप्रतापसिंह सिसौदिया, विनोद जाट, कपिल भण्डारी, गौरव अग्रवाल, समाजसेवी राजेन्द्र चाष्टा, राजाराम तंवर, विक्की गोसल, विक्रम भटनागर, नरेन्द्र पाटीदार, गौतम वप्ता, विष्णु कुमावत, प्रतीक गुप्ता, उत्सव जैन, निखिल जैन, सरपंच संदीपसिंह चौहान, प्रसुन्न मण्डलोई उपस्थित रहे। अतिथियों ने माँ जोगणिया माता एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया । सभी अतिथियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर श्री माच्छोपुरिया ने कहा कि यह टूर्नामेंट उन युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है जो साधन के अभाव में अपनी खेल प्रतिभा को आगे नहीं बढ़ा पा रहे थे। ऐसे आयोजन कर समिति सराहनीय कार्य कर रही है।
आयोजन के सूत्रधार रविप्रताप सिंह बुंदेला ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि 2024 में आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 26 टीमेें भाग ले रही है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आये खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखायेंगे। घूमन्तु समाज जो भारत देश के स्वतंत्रता के आंदोलन में भाग लिया। सभी क्रांतिकारियों के साथ अग्रीम पंक्ति में खड़े होकर घूमन्तु समाज के लोगों ने देश के दुश्मनों को देश से बाहर निकाला है।
सभी अतिथियों का स्वागत मोती की माला पहनाकर प्रांत डोली, विनोद मेहता, रूपदेव सिसोदिया, वासुदेव धनगर, राधेश्याम लोहार, देवीलाल सुनार्थी, बंटी दायमा, मुकेश दायमा, विजय शर्मा, बनवारी जी, नवीन खोखर, ब्रजेश सेन मारोठिया ने किया ।
आज के मैच के अंपायर वेदांत व्यास केशव मादलीय अब्बू अमन स्कोरर मिहिर सोलंकी रिदम नाहटा थे। कार्यक्रम का संचालन देवीलाल सुनार्थी ने किया एवं आभार विनोद मेहता ने माना।
इन के बीच हुए मैच- सभी मैच 10-10 ओवर के हो रहे है। द्वितीय दिवस पहला मैच कातियाखेड़ी व हिंगोरिया के बीच खेला गया। जिसमें कातियाखेड़ी विजय रही। मैन ऑफ द मैच रिंकु रहे। दूसरा मैच सिखेड़ी और जेतपुरा के बीच हुआ जिसमें सिखेड़ी ने 7 विकेट से मैच जीता तथा मैन आफ द मैच बबलू रहे। तृतीय मैच उमाखेड़ा व बोरखेड़ी के बीच हुआ। जिसमें बोरखेड़ी से 6 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ मैच संदीप रहे।
आयोजन समिति ने सभी खेल प्रेमियों से नूतन स्टेडियम में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित हो रहे क्रिकेट मैच में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
07:34