मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 23 अक्टूबर 2024 बुधवार

/////////////////////////////////////
आर्थिक रूप से विपन्न महिला को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहा है इनरव्हील क्लब- श्री चावला
इनरव्हील ने स्थाई रोजगार के लिए जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन भेंट
मन्दसौर। इनरव्हील क्लब मंदसौर द्वारा क्लब की नई सदस्या श्रीमती कमल शर्मा के सौजन्य से महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के तहत जरूरतमंद महिला को एडवांस सिलाई मशीन भेंट की। यह सिलाई मशीन रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन प्रीतेश चावला एवं नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला के हाथों प्रदान की गई।
इस अवसर पर श्री चावला ने कहा कि जो महिला आर्थिक रूप से विपन्न है उसको स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए इनरव्हील ने यह सिलाई मशीन प्रदान कर सराहनीय कार्य किया है। जिससे महिला स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन सकें। श्रीमती चावला ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्लब एवं श्रीमती शर्मा ने सिलाई मशीन प्रदान कर नेक कार्य किया है।
स्वागत उद्बोधन  देते हुए क्लब अध्यक्ष शर्मिला बसेर ने क्लब की नई सदस्या कमल शर्मा जिन्होंने क्लब के कार्यों को देखते हुए इस वर्ष क्लब ज्वाइन किया। आपने अपनी बेटी राखी वशिष्ठ जो हांगकांग में है की ओर से एक जरूरतमंद विधवा महिला राधा जिनके तीन छोटे छोटे बच्चे है पति जिनका देहांत छः महीने पहले हो गया था, उसे एडवांस सिलाई मशीन दी है।  कमल शर्मा की बिटिया द्वारा दी गई सिलाई मशीन दान करने से राधा को आत्मनिर्भरता मिलेगी सिलाई मशीन से वह अपने और अपने परिवार की जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी। श्रीमती शर्मा द्वारा दिया गया यह उपहार राधा के लिए सच्चा आशीर्वाद साबित होगा ।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रीति छाबड़ा भी उपस्थित थी। क्लब सचिव सोनिया खिमेसरा ने कमल शर्मा व राखी वरिष्ठ का आभार व्यक्त किया।
==============
स्वास्थ्य सेवाओ की कड़ी में लायन्स क्लब मन्दसौर का मेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ
शाल्बी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवाएं, 133 रोगी हुए लाभान्वित
मन्दसौर।  लायन्स क्लब मन्दसौर द्वारा अनुयोग हॉस्पिटल नई आबादी मन्दसौर के सहयोग से शाल्बी हॉस्पिटल नरोडा (अहमदाबाद ) के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं से मन्दसौर क्षेत्र के 133 रोगियों को लाभान्वित किया ।
कार्यक्रम का प्रारंभ शाल्बी हास्पिटल के तीनो विशेषज्ञ डॉक्टर संजय पटेल (वरिष्ठ जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन), डॉ. असित भोयर (वरिष्ठ एंडोस्कोपी स्पाइन सर्जन) एवं डॉ. राहुल नाथानी (वरिष्ठ कार्डियक सर्जन) डॉ. योगेन्द्र कोठारी का पुष्पमाला से स्वागत क्रमशः लायन अध्यक्ष जितेन्द्र, सचिव सिध्दार्थ पोरवाल, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, सुभाष बग्गा ने किया।
लायन अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल ने स्वागत भाषण में कहा कि शाल्बी हास्पिटल की सेवाए मन्दसौर शहर को निरन्तर मिल रही है ,उसी कड़ी में आज यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। आगे भी हमें इसी प्रकार की सेवा मिलती रहे ऐसी में आशा करता हूँ।
शाल्बी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सको ने अपने विचार रखे। डॉ. संजय पटेल के कहा कि शैल्बी ने अपनी स्वास्थ्य सेवाएं 18 वर्ष पहले 4 बिस्तर से प्रारंभ की थी आज विशाल वट वृक्ष की तरह चालीस देशों में फैला होकर हम नम्बर वन है तथा वर्ल्ड में सेकंड है। यह उपलब्धि हमे जनता के प्रेम और उनकी सेवाओं से मिली है।
डॉ. असित भोर ने कहा कि हम अपने रोग को दिखाने मे देरी करते है जिसके कारण कई रोगी गंभीर रोग से पीड़ित हो जाते है । समय पर जांच होने पर इस रोग से बचा जा सकता है। स्पाइन सर्जरी में डरने की कोई जरूरत नहीं है, शल्य चिकित्सा बडी सरल और आधुनिक व्यवस्था में बेहतर हो गई है। हृदय रोग सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ. राहुल नाथानी ने कहा कि आजकल हृदय रोग चिकित्सा के लिए पिता बेटे को लेकर आता है, जबकि पहले यह रोग वृद्धावस्था में ही होता था क्योंकि आजकल जीवन शैली ठीक नहीं है । नई पद्धति में छोटा सा जीरा लगाकर हृदय रोग से ग्रसित व्यक्तियों की चिकित्सा की जा रही है । संचालन लायन आशीष सिंह मंडलोई ने किया व आभार सचिव सिद्धार्थ पोरवाल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन मनीष मारू विकास भंडारी, रत्नेश कुदार, संजय पोरवाल, पंकज पोरवाल आदि उपस्थित थे।

===============

जाबालि कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तृतीय दिवस हुए चार मैच
खिलाडियों का उत्साहवर्धन करने हेतु बड़ी संख्या में पहुंच रहे है दर्शक

मंदसौर। मॉ जोगणिया माता सेवा समिति प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत के तत्वावधान में नूतन क्रिकेट स्टेडियम में मां जोगणिया माता जाबालि कप 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट के तृतीय दिवस  पानपुर व भाड़िया, डोडियामीणा व परवालिया, पाडलिया मारू व हाड़ी पिपलिया, पिपलियाजोधा व बरडिया के बीच मैच हुए।
तृतीय दिवस अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, जनपद पंचायत अध्यक्ष रणजीतसिंह चौहान (गरोठ), शंकरलाल परमार, शैलेन्द्रसिंह पंवार, यशपालसिंह पंवार, पतंजलि योग गुरू बंशीलाल टांक, वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम बटवाल, ब्रजेश जोशी, शंभुसेन राठौर, सभापति  राजेन्द्र राठौर, विवेक सोनगरा, जितेन्द्र शर्मा, दशपुर विद्यालय के व्यवस्थापक हकीमप्रसाद शर्मा, उत्सव जैन सीतामऊ, विनर क्लब परिवार के विजय गेहलोद, नटवर पारीख, परमानन्द धनगर, अरूण शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिंज मेडम, अखिलेश मेहता, दिलीप सिंह राठौर, नागूलाल मालवीय, आंनद डाबर, के सी चोहान, राकेश आचार्य, नरेंद्र शर्मा,
भगवती शर्मा, विक्रमसिंह सिसोदिया, भारत सिंह सिसौदिया, अशोक चौहान, कोमल राठौर, बलवंत लौहार, राधेश्याम बसेर, पुष्कर पाटीदार, सतीश माहेश्वरी ,भूपेंद्र त्रिवेदी उपस्थित रहे। अतिथियों ने माँ जोगणिया माता एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। आयोजन के सूत्रधार रविप्रताप सिंह बुंदेला ने दिया।
सभी अतिथियों का स्वागत मोती की माला पहनाकर प्रांत टोली विनोद मेहता, रूपदेव सिसोदिया, वासुदेव धनगर, राधेश्याम लोहार, देवीलाल सुनार्थी, बंटी दायमा, मुकेश दायमा, विजय शर्मा, बनवारी जी, नवीन खोखर, ब्रजेश सेन मारोठिया ने किया।
आज के मैच के पिच क्यूरेटर निलेश खोखर लक्की, अंपायर वेदांत व्यास केशव मादलीय अब्बू अमन स्कोरर मिहिर सोलंकी रिदम नाहटा व रहे। कार्यक्रम का संचालन देवीलाल सुनार्थी ने किया एवं आभार विनोद मेहता ने माना।
इन के बीच हुए मैच- तृतीय दिवस सभी मैच 8-8 ओवर के हुए। पानपुर व भाड़िया, डोडियामीणा व परवालिया, पाडलिया मारू व हाड़ी पिपलिया, पिपलियाजोधा व बरडिया के बीच मैच हुए। मैच काफी बढ़िया हो रहे है तथा स्टेडियम में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मैच देखने पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर रहे है। युवा खिलाड़ियों का प्रतिभा प्रदर्शन का सुअवसर इस प्रतियोगिता के माध्यम से मिल रहा है।
आयोजन समिति ने सभी खेल प्रेमियों से नूतन स्टेडियम में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित हो रहे क्रिकेट मैच में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने की अपील की है।

=========

जनपद मंदसौर की जैव विविधता पंजी निर्माण की बैठक का आयोजन 
जनपद मंदसौर की जैव विविधता पंजी निर्माण के लिए माननीय डॉ रामप्रताप सिंह पंवार अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर एवं प्रभारी सीईओ जनपद मंदसौर की अध्यक्षता में जनपद मंदसौर की बैठकें आयोजित की गई ।
जिसमें मंदसौर जनपद के विभिन्न गांवों में जैव विविधता संपदा सुरक्षा के लिए कार्य करने वाली जैव विविधता समिति सदस्यों ,  जनपद समिति के सदस्यों, ग्राम सचिवो सहित  जनपद मंदसौर के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे । जिसमें मंदसौर जनपद जैव विविधता पंजी निर्माण कार्य को संपादित करने वाली  प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर PI प्रोफेसर नौरीन कुरैशी सहायक प्राध्यापक शासकीय कन्या महाविद्यालय मंदसौर एवं CO  PI प्रोफेसर संदीप सोनगरा सहायक प्राध्यापक  प्राणिकी प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर द्वारा समिति के सदस्यों को जैव विविधता पंजी क्या है इसका निर्माण किया आवश्यक है और इसके निर्माण की प्रक्रिया  से संबंधित  जानकारी प्रदान की गई साथ ही जैव विविधता पंजी निर्माण में उपयोगी विभिन्न प्रपत्रों को समझाया गया साथ ही सभी से  अनुरोध किया गया कि आप सेकेंडरी डाटा कलेक्शन में समिति के सदस्यों को सहयोग करना है प्रथम बैठक में जानकारी प्रदान की गई तत्पश्चात द्वितीय बैठक में समिति के सदस्यों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उन्हें विभिन्न प्रपत्र में व्हाट्सएप ग्रुप में सेकेंडरी डाटा की जानकारी शीघ्र भेजने का अनुरोध करने के साथ ही  संग्रहित जानकारी को प्राप्त किया गया और पंजी निर्माण में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त करने के साथ यह बैठक समाप्त हुई।

==========

जिले में 35 केंद्रों में होगा सोयाबीन खरीदी का कार्य

मंदसौर 22 अक्टूबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में सोयाबीन उपार्जन को लेकर कलेक्टर कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने सोयाबीन खरीदी के लिए बनाए गए केंद्र वाइस विस्तार से समीक्षा की। जिले में उपार्जन के लिए 24595 किसानों ने पंजीयन करवाया है। जिसमें से 24214 किसानों का सत्यापन हो चुका है। सोयाबीन खरीदी के लिए संपूर्ण जिले में 35 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से मंदसौर में 5 दलोदा में 2, मल्हारगढ़ 4, शामगढ़ 5, सुवासरा 4, सीतामऊ 7, भानपुरा 4 एवं गरोठ में 4 केंद्र बनाए गए हैं। सोयाबीन खरीदी के लिए स्लॉट बुकिंग का कार्य 24 अक्टूबर से शुरू होगा। वहीं 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक शासकीय दर 4892 रुपए प्रति क्विंटल पर सोयाबीन खरीदी का कार्य होगा। बारदार पर्याप्त हो एवं समय-समय पर परिवहन होता रहे परिवहन को लेकर कोई समस्या न हो। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल मौजूद थी ।

=========

नागरिकों के लिए मूल कर्तव्य: राष्ट्र निर्माण और सामाजिक सद्भाव की नींव

मन्दसौर 22 अक्टूबर 24/ मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2024–25 के अनुपालन तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन में तथा जिला न्यायाधीश/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय मंदसौर में मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा भारतीय संविधान में बताया कि मूल अधिकार भारतीय संविधान के तहत नागरिकों को दिए गए विशेष अधिकार हैं जो उनके सम्मानजनक जीवन और स्वतंत्रता को सुनिश्चित करते हैं। इनमें जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार, समानता का अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, और शोषण के विरुद्ध अधिकार शामिल हैं। ये अधिकार संविधान के भाग 3 में उल्लिखित हैं और नागरिकों को न्यायालय में जाने का हक भी प्रदान करते हैं अगर इनके उल्लंघन का मामला सामने आता है। उन्होंने माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा की विभिन्न न्याय दृष्टांत के माध्यम से विषय को सहज एवं सरल भाषा में समझाया। इसके अतिरिक्त उन्होंने मूल कर्तव्य विषय के बारे में बताया कि मूल कर्तव्य 42वें संविधान संशोधन (1976) के तहत जोड़े गए है । नागरिकों के लिए यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि वे देश की एकता, अखंडता और संस्कृति की रक्षा करें, संविधान का पालन करें, और पर्यावरण की रक्षा सहित अन्य सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाएं। ये कर्तव्य नागरिकों के अधिकारों के साथ संतुलन बनाए रखने में मदद करते हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय की ट्रस्टी सेवानिवृत न्यायाधीश श्री रघुवीर सिंह चुंडावत, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद पाटीदार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर राजेश कौशिक द्वारा किया गया।

================

किसान भाई एनपीके खाद का उपयोग करें,गुणवत्ता में डीएपी से बेहतर है एनपीके खाद

मन्दसौर 22 अक्टूबर 24/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिले में किसानों से डीएपी के स्थान पर एनपीके तथा सिंगल सुपर फास्फेस उर्वरक उपयोग किये जाने की अपील की गई है। डीएपी से नाईट्रोजन और फास्फोरस की पूर्ति होती है, जबकि एनपीके में नाईट्रोजन, पोटाश एवं फास्फोरस होता है। किसान एनपीके का उपयोग कर बेहतर फसल उत्पादन प्राप्त कर सकते है। एनपीके 12:32:16 और 16:16:16 उर्वरकों से फसलों में मुख्य पोषक तत्व नत्रजन, फास्फोरस एवं पोटाश तत्व की पूर्ति होती है। इसी प्रकार 20:20:0:13 से नाईट्रोजन, फास्फोरस एवं सल्फर की पूर्ति होती है। डीएपी से केवल दो तत्व नत्रजन एवं फास्फोरस ही मिलते है। डीएपी से पोटाश तत्व की पूर्ति नहीं होती है। पोटाश फसलों की रोग प्रतिरोधकता क्षमता बढ़ाने हेतु आवश्यक होता है। इसके अलावा सिंगल सुपर फास्फेट जिसमें 16 प्रतिशत फास्फोरस, 12 प्रतिशत सल्फर एवं 21 प्रतिशत कैल्शियम पाया जाता है। इसके उपयोग से फसलों के उत्पादन में वृ‌द्धि होती है। जिले में रबी 2024-25 में मुख्य फसल गेंहूं, सरसों, चना, अलसी आदि है। इसके लिए एनपीके उर्वरक का उपयोग किया जा सकता है।

किसान भाईयों से अपील है कि एनपीके, NPK सिंगल सुपर फास्फेट तथा नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का भी अधिक से अधिक उपयोग कर बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते है। नैनो डीएपी (500ML बॉटल/क्वि. बीज) से बीच उपचार करने से लगभग डीएपी की आधी मांग को कम किया जा सकता है।

=================

कलेक्‍टर द्वारा जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान 55 ग्रामीणजनों की समस्‍याएं सुनी

मन्दसौर 22 अक्‍टूबर 24/ जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 55 ग्रामीणजनों की समस्‍याएं सुनी। अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान निवासी काचरिया चन्‍द्रावत के हीरालाल द्वारा खेत पर जाने के रास्‍ते के संबंध मे आवेदन दिया, जिस पर कलेक्‍टर द्वारा एसडीएम मल्‍हारगढ़ को निर्देश दिये कि आवेदन का जल्‍द निराकरण कर खेत पर जाने के लिए रास्‍ता दिया जाए। निवासी बोरखेड़ी की संगीता बाई द्वारा प्रधानमंत्री आवास न दिये जाने के संबंध मे आवेदन प्रस्‍तुत किया। जिस पर कलेक्‍टर द्वारा सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश दिये कि आवेदन की जांच कर पीएम आवास के लिए नियमानुसार कार्यवाही करें। निवासी क्‍यामपुर के जगदीश द्वारा अवैध पट्टे की जांच के संबंध में आवेदन प्रस्‍तुत किया। जिस पर कलेक्‍टर द्वारा सीईओ जनपद पंचायत सीतामऊ को निर्देश दिये की अवैध पट्टे के संबंध में जांच कर कार्यवाही करें। निवासी सूंठी के कारूलाल द्वारा जाति प्रमाण पत्र के संबंध मे आवेदन दिया जिस कलेक्‍टर द्वारा सीतामऊ एसडीएम को निर्देश दिये कि कारूलाल का जाति प्रमाण पत्र जारी करें। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये।इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।

=================

सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, एक्स-मैन, गनमैन, फायरमैन के पद पर सीधी भर्ती के लिए विकासखण्‍ड स्‍तरीय कैंप आयोजित

24 अक्‍टूबर को जनपद पंचायत मन्‍दसौर में होगा आयोजन

मंदसौर 22 अक्‍टूबर 24/ जिला पंचायत के सहयोग व जनपद पंचायत के माध्यम से व भारत सरकार पसार एक्ट 2005 के तहत एवं आर एस सिक्योरिटी जयपुर के संयुक्त तत्व दान में जिला मंदसौर के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सीधी भर्ती शिविर का आयोजन आरएस सिक्योरिटी द्वारा मंदसौर में एक दिवसीय सीधी भर्ती शिविर में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, एक्स-मैन, गनमैन, फायरमैन के पद पर भर्ती शिविर आयोजन किया जा रहा है। जनपद पंचायत मंदसौर में 24 अक्‍टूबर को आयोजित होगा। सीधी भर्ती शिविर का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक डॉक्यूमेंट व फिजिकल आधार पर किया जाएगा। जिसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थी की योग्यता दसवीं पास, उम्र 21 से 40 वर्ष, ऊंचाई 5 फुट 6 इंच, फिजिकली फिट होने के आधार पर चयन किया जाएगा। सीधी भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को अपने साथ दसवीं पास अंक तालिका, आधार कार्ड की छाया प्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो अन्य योग्यता वाले दस्तावेज साथ में लेकर आवें। चयनित अभ्यर्थी को इंटरव्यू सिलेक्शन के आधार पर औद्योगिक संस्थानों में सुरक्षा के क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, आदि में योग्यता अनुसार नौकरी प्रदान की जाएगी। जिनको नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधाएं पीएफ, ईएसआईसी, मेडिकल सुविधा, प्रमोशन, वेतन वर्दी ड्यूटी के दौरान रहने वह खाने की सुविधा यूनिट के आधार पर दी जाएगी।

====================

जिला स्‍तरीय रोजगार मेले का आयोजन आज होगा

मन्‍दसौर 22 अक्‍टूबर 2024/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला स्‍तरीय रोजगार मेले का आयोजन 23 अक्‍टूबर को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान सीतामऊ में आयोजित होगा मेले का आयोजन प्रात: 11:00 बजे किया जाएगा। जिला स्‍तरीय रोजगार मेले में आमंत्रित कम्‍पनियां एस.बी.आई. लाईफ इंश्‍योरेंस मन्‍दसौर, सिद्धिविनायक बायो फर्टिलाइर्ज मन्‍दसौर, स्‍वतंत्र माईक्रोफाइनेस बासवाड़ा राजस्‍थान, नवभारत फर्टिलाइर्ज इंदौर, गैल इंस्‍टीट्युट ऑफ स्‍कील गुना इंदौर, चेकमेट सर्विस वड़ोदरा गुजरात, कृषिधन बयोकेयर प्रा.लि. इंदौर, बी.एस.एस.माईक्रोफाइनेस बैंगलोर, राजस्‍थान टेक्‍सटाईल्‍स भवानीमंडी, मॉं चामुण्‍डा इंटरप्राइजेस देवास, न्‍यू जील फेशन वेयर प्रा.लि., जस्‍ट डायल मुंबई एवं मदरसन ऑटोमेटीव सानंद अहमदाबाद की कम्‍पनियां रहेगी।

=================

शासकीय कर्मचारियों को 28 अक्टूबर तक वेतन देने के आदेश जारी

मन्‍दसौर 22 अक्‍टूबर 2024/ राज्य शासन ने माह अक्टूबर 2024 के वेतन/मानदेय/ पारिश्रमिक का भुगतान जो कि 1 नवम्बर 2024 को देय है दीपावली के पूर्व 28 अक्टूबर 2024 एवं पश्चातवृति तिथियों में किया जाये। शासन ने यह भी निर्णय लिया है कि आउटसोर्स एजेंसी को भी आउटसोर्स कर्मियों के पारिश्रमिक का भुगतान एवं सार्वजनिक उपक्रम/स्थानीय निकाय/ विश्वविद्यालय/स्वशासी निकाय को परामर्श दिया है कि वह भी अपने वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए उपरोक्तानुसार कार्यवाही करें। इस संबंध में राज्य शासन ने द्वारा आदेश जारी कर दिये गये हैं।

================

बिजली कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों को समय पर भरना होगा बिजली बिल

प्रबंध संचालक ने दिए निर्देश, सात दिन में देना होगा नोड्यूज

मन्‍दसौर 22 अक्‍टूबर 2024/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने कहा है कि अब कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रतिमाह समय पर बिजली बिल भरना अनिवार्य है। पिछली समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि कंपनी के अंतर्गत कार्यरत सभी नियमित, संविदा अथवा बाह्य स्त्रोत अधिकारियों/कर्मचारियों पर विद्युत बिलों की कोई भी राशि बकाया नहीं रहे। इस संबंध में सभी वृत्त द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित कर नोड्यूज प्रमाण-पत्र सात दिवस के भीतर प्रस्तुत करना अनिवार्य कर दिया है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंध संचालक ने कहा है कि कंपनी द्वारा लगातार सभी श्रेणी एवं सभी वर्गों के उपभोक्ताओं से विद्युत बिलों की बकाया राशि वसूली हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं, ऐसे में कंपनी के ही अधिकारी एवं कर्मचारियों पर विद्युत बिलों की राशि बकाया होना बिल्कुल भी उचित नहीं है।

============

खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने लिये मंदसौर नगर की नमकीन और मिठाई दुकानों से सेम्पल

मंदसौर। जिला कलेक्टर के निदेशानुर्सार आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 22 अक्टूबर मंगलवार को कार्यवाही के दौरान मंदसौर नगर की नमकीन और मिठाई की छ: संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि 22 अक्टूबर मंगलवार को कार्यवाही के दौरान मंदसौर के नगर के गोकुल स्वीट्स से मावा बफर् ी, श्री जैन नमकीन स्वीटस से सेंव, जैन स्वीट्स रसगुल्ला, पोरवाल नमकीन स्वीटस मावा लड्डू, श्री नागेश्वर मावा भंडार और महावीर मावा भंडार से मावा के नमुने लिये गये हैं। सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान सभी संस्थानो को अपने यहां साफ सफाई रखने एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।

================

रामजिवानन्द जी महाराज की समाधी के एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्य कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक

मन्दसौर। नगर के प्राचिन स्थल शिवना तट स्थित मुक्तिधाम विष्णुपुरी गुप्तानंद आश्रम के अवधुत शिरोमणी दादा 1008 श्री गुप्तानंद भगवान का स्थान है। जो की गुप्तेश्वर महादेव के नाम से विख्यात है। इसी तीर्थ पर गुरु शिष्य कि परमपरा में दादा गुप्तानंद भगवान के शिष्य श्री श्रेष्ठानंद भगवान के शिष्य 1008 श्री रामजिवानन्द जी महाराज की समाधी के एक वर्ष पूर्ण होने पर चालिस कर्मकाण्डी ब्राह्मणो द्वारा दस दिवसीय अतिरुद्र पाठ व पांच दिवसीय पंच कुण्डीय महायज्ञ का अयोजन किया जा रहा है।

साथ ही श्री रामजिवानान्द जी के समाधी स्थल पर शिवलिंग के स्थापना गुरु महाराज की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन दिनांक 27/10/24 को किया जा रहा है। इस अवसर पर गुरु महाराज की पुण्य तिथी पर महाप्रसादी का आयोजन भी किया जायेंगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 23-10-2024 से महारूद्र यज्ञ प्रारम्भ दिनांक होगा जो 27-10-2024 तक चलेगा। 27 अक्टूबर को अभिजीत मुहूर्त 11:45 से 12:15 बजे तक पूणार्हुति व उसके पश्चात महाप्रसादी 12:30 बजे गुप्तानंद आश्रम विष्णुपुरी, बड़ी पुल के पास, मन्दसौर पर होगा। इन्ही कार्यक्रमों को लेकर आश्रम में सोमवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तय हुआ कि 26 अक्टूबर को एक चल समारोह भी निकाला जायेंगा। जो गुप्तानंद आश्रम विष्णुपुरी मंदसौर से प्रारम्भ होकर उपजेल रोड, नाहटा चौराहा,गांधी चौराहा, बीपीएल चौराहा होते हुए पुन: जेल रोड होते हुए आश्रम पर पहुंचेगा जहां पर चल समारोह का समापन होगा।बैठक में बडी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

=============

स्वामी प्रत्यक्षानन्दजी की आध्यात्मिक चेतना को जाग्रत रखा स्वामी भागवतानंद महाराज ने
ब्रह्मलीन स्वामी भागवतानन्दजी महाराज का मनाया एकादशवां पुण्यतिथि महोत्सव

मन्दसौर। श्री चैतन्य आश्रम मेनपुरिया में ब्रह्मलीन स्वामी भागवतानंदजी महाराज का 11वां पुण्यतिथि महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। आश्रम में प्रतिष्ठित स्वामी भागवतानन्दजी के समाधी मंदिर में स्वामीजी की प्रतिमा का पूजन अभिषेक आरती की गई बाद में उपस्थित गुरू भक्तों ने प्रसाद ग्रहण की।
पूजन अभिषेक पुजारी पं. दिनेश व्यास, पं. विष्णु व्यास, पं. सोम पाठक ने सम्पन्न करवाई।
इस अवसर पर सचिव श्री रूपनारायण जोशी ने स्वामी भागवतानंदजी को स्मरण करते हुए कहा मंदसौर नगर के साथ ही स्वामी भागवतानंदजी ने विश्व प्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान श्री पशुपतिनाथ के प्रतिष्ठापक ब्रह्मलीन स्वामी प्रत्यक्षानंदजी ने भागवत कथा प्रवचन सत्संग के द्वारा जो धर्मजागरण की चेतना को आगे बढ़ाया और मालवा गुजरात म.प्र. आदि जहां जहां स्वामी प्रत्यक्षानंदजी के द्वारा आश्रम स्थापित है उन सभी स्थानों में जाकर स्वामी भागवतानंदजी भगवान पशुपतिनाथ की कीर्ति को ओर अधिक यादगार बनाया। आपने कहा भगवान पशुपतिनाथ लोक का जो निर्माण हो रहा है उसमें सत्संग भवन आदि किसी एक स्थान का प्रत्यक्षानंदजी नाम पर रखा जाना चाहिए।
योग गुरू बंशीलाल टांक ने कहा कि स्वामी भागवतानंदजी महाराज बहुत मधुर सहज सरल स्वभाव के थे। एक कोमल बच्चे जैसा उनका स्वभाव था। स्वामी प्रत्यक्षानंदजी के बाद उनकी आध्यात्मिक विरासत का स्वामी भागवतानंदजी ने जब तक ब्रह्मलीन नहीं हुए अच्छी प्रकार जारी रखा। स्वामीजी प्रत्यक्षानंदजी द्वारा राजस्थान म.प्र. मालवा आदि विभिन्न स्थानों पर स्थापित आश्रमों पर स्वामी भागवतानंद ने जाकर अपना सानिध्य सत्संग के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार करते रहे। स्वामीजी बिना भेदभाव सबके प्रति प्रेम सद्भाव होने से स्वामीजी के सत्संग प्रवचन का दर्शन का लाभ सभी समाज सम्प्रदाय लेते थे।
उपस्थित रहे- पुजारीजी दिनेश व्यास, विष्णु व्यास, सोम पाठक, सचिव रूपनारायण जोशी, वरिष्ठ ट्रस्टी बंशीलाल टांक, प्रद्युम्न शर्मा, गोपाल पचारिया, पं. कृष्णवल्लभ शास्त्री, नन्दलाल चौहान, सुरेश राउत, पत्रकार अनिल संगवानी, भेरूलाल माली आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}