सुवासरा के युवा आदित्य जैन बने किसानों के लिए प्रेरणा, मंत्री श्री डंग ने स्ट्रॉबेरी का किया अवलोकन

****************************
सुवासरा। नगर के निवासी युवा श्री आदित्य जैन द्वारा स्ट्रॉबेरी की खेती की जा रही है एवं नवीन तकनीक के सहायता से वह स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं एवं आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं आदित्य इंदौर के एक्रोपोलिस कॉलेज से बीटेक इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी कर रहे हैं इसी के साथ वह खेती भी करते हैं आपको बता दें कि 2018 में आदित्य की माता पिता की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी लेकिन उन्होंने आगे बढ़ने के लिए अपने पिता के सपने को आगे बढ़ाया एवं 1500 स्ट्रॉबेरी के पौधे अपने खेत पर लगाए और ऑर्गेनिक खेती शुरू की जिससे आज वह 50 से 60 हजार रुपए महीना कमा रहे हैं एवं 8 से 10 व्यक्तियों को रोजगार भी उपलब्ध करवा रहे हैं जो कि एक गर्व की बात है।
क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने युवा किसान आदित्य जैन द्वारा उगाई जा रही स्ट्रॉबेरी कि फसल का अवलोकन कर किसानों से अपनी आय बढ़ाने के लिए खेती में नई तकनीक अपनाने और एक ही प्रकार कि खेती करने के बजाय बाजार मांग आधारित खेती किसान कल्याण एवं कृषि विकास अधिकारी से से सलाह लेंकर खेती करने का आह्वान किया।इस अवसर पर मंत्री श्री डंग के साथ जनपद पंचायत सीतामऊ पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि दिलीप सिंह तरनोद भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री लालसिंह डुंगावत एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।