लायंस क्लब पदाधिकारियों की आधिकारिक यात्रा सम्पन्न

लायंस क्लब पदाधिकारियों की आधिकारिक यात्रा सम्पन्न
गरोठ।लायंस क्लब शामगढ़ संभागीय अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन सुरेश तोतला रीजन चेयरमैन, एवं लायन,दिनेश बाबानी, झोन चेयरमैन की आधिकारिक यात्रा चंदवासा में संपन्न हुई।
एवं चंदवासा में विशाल निशुल्क नेत्र शिविर मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मक्सी द्वारा,स्वर्गीय नरसीलाल मोदी की पुण्य स्मृति में हरिप्रसाद मोदी एवं प्रेम कुमार मोदी एवं मोदी परिवार चंदवासा शामगढ़ के सहयोग से 22 दिसंबर 2024 को, संपन्न हुआ।
वहां पर लायंस क्लब शामगढ़ द्वारा लायंस क्लब गरोठ को आमंत्रित किया गया। एवं हमारे गरोठ की लायंस क्लब की आधिकारिक यात्रा संपन्न कराई।
गरोठ के सभी सदस्यों का इतना मान सम्मान किया । लायंस क्लब शामगढ़ के सभी सदस्यों ने हमको कभी अकेला महसूस नहीं होने दिया, लायंस क्लब शामगढ़ ने हमेशा हमारे क्लब को आमंत्रित कर हमारा बहुत मान सम्मान बढ़ाया। हमको चंदवासा बुलाकर हमारे क्लब कीअधिकारी की यात्रा संपन्न कराई।
लायंस क्लब गरोठ द्वारा चंदवासा में नेत्र शिविर की बस के माताओ एवं भाइयों को 15 स्वेटर ठंड के मौसम में वितरित किए।