सुवासरामंदसौर जिला

151फिट चुनरी लेकर मातृशक्ति और भक्तजनों ने सुवासरा से रूपारेल तक निकली पैदल यात्रा 

151फिट चुनरी लेकर मातृशक्ति और भक्तजनों ने सुवासरा से रूपारेल तक निकली पैदल यात्रा 

 

पंकज बैरागी

सुवासरा ।मित्र सुवासरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 के शहर सुवासरा से स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित शासकीय 52 क्वार्टर बंगले के ठीक सामने शीतला माता मंदिर परिसर में प्रतिवर्तनुसार इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन पर्व पर सुवासरा तहसील के गांव रूपारेल में चमत्कारी माता अन्नपूर्णा माता का मंदिर है वहीं सुवासरा शहर से कल दिनांक 28/09/2025 वार रविवार को सर्वधर्म समाज जनों ने शीतला माता मंदिर परिसर में एकत्रित होकर माता रानी की 151 फिट की चुनर यात्रा 8:00 बजे शीतला माता मंदिर के प्रारंभ होकर सुवासरा नगर के सभी मार्ग को होते हुए सुवासरा तहसील के गांव रूपारेल में माता अन्नपूर्णा मंदिर पहुंची वहीं माता के चरणों में चुनर यात्रा सभी मातृ शक्तियों एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर उनसे आशीर्वाद लिया वहीं माता अन्नपूर्णा से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि क्षेत्र में सुख समृद्धि बनी रहे व्यापार व्यवसाय अच्छा किसानों की फसलों में बंपर पैदावार हो वह सुख शांति सद्भावना बनी रहे ऐसी मनोकामनाएं माता रानी से की गई हुई कार्यक्रम में सहभागिता रखने वाले मातारानी के भक्तजन कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राकेश पाटीदार,परमेश्वर राजू पाटीदार जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष,युवक कांग्रेस पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राहुल जैन,युवा नेता नरेंद्र मेहता, सुवासरा नगर परिषद के पूर्व एल्डरमैन मुकेश गुप्ता,महेश मांदलीया,शिवम फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज काला भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष लाल सिंह लाल सिंह डुगावत ,कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवतीलाल मोदी सुवासरा,नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि राम सिंह मेहर, मनीष डपकरा,मनीष मेहर पूर्व रिटायर्ड शिक्षक तुलसीराम मेहर, महेंद्र सिंह धानखेड़ी, नरेंद्र वेद सांसद प्रतिनिधि राहुल मुजावदिया ,हरीश मुजावदिया ,राजू चौधरी,पूरणमल चौधरी, सुवासरा नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती सविता बलराम परिहार, सुवासरा नगर परिषद की नपा उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सुनील मांदलीया,श्रीमती संगीता काला,श्रीमती अर्चना रतनावत, श्रीमती मधुबाला सोनी, श्रीमती सीमा धनोतिया,श्रीमती गंगा जैन और भी कई मातृशक्तियों ने बढ़ चढ़कर इस चुनर यात्रा में भाग लिया उक्त आशय की जानकारी समाजसेवी पंकज बैरागी ने जानकारी एक प्रेस नोट के माध्यम से दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}