
विकसित भारत 2047: एक अंतर विषयक दृष्टिकोण पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार
( नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में 16 दिसंबर को सीकेएनकेएच हिंदी साहित्य समिति द्वारा आयोजित होगा )
दिल्ली-
सीकेएनकेएच हिंदी साहित्य समिति द्वारा आयोजित “विकसित भारत 2047: एक अंतरविषयक दृष्टिकोण” पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार 16 दिसंबर को नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। यह सेमिनार ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित किया जाएगा।
इस सेमिनार में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे। सेमिनार के उद्देश्य में विकसित भारत 2047 की दिशा में बढ़ते कदम को मजबूत करना और इसके लिए आवश्यक अंतरविषयक दृष्टिकोण को प्रस्तुत करना है।
सीकेएनकेएच हिंदी साहित्य समिति की अध्यक्षा डॉ. नम्रता जैन एवं महासचिव डॉ. मुक्ता गोयल सेमिनार की सफलता के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
सेमिनार के साथ ही सीकेएनकेएच हिंदी साहित्य समिति के देखरेख में “विकसित भारत 2047: एक अंतरविषयक दृष्टिकोण” पर एक पीयर-रिव्यूड जर्नल का प्रकाशन किया जाएगा। इसमें शोध पत्र आमंत्रित किए गए हैं।