बिहार जीनियस बुक ऑफ रिकॉर्ड की मैनेजमेंट कमिटी के डायरेक्टर्स का लिस्ट प्रकाशित

************************
मिडिया द्वारा पुछे जाने पर एक बयान में, बिहार जीनियस बुक ऑफ रिकॉर्ड के सऺपादक श्री प्रीतेश तिवारी ने बताया कि बिहार जीनियस बुक ऑफ रिकॉर्ड मैनेजमेंट कमिटी के डायरेक्टर्स की लिस्ट पेश किया गया । जिसमें बिहार जीनियस बुक ऑफ रिकॉर्ड मैनेजमेंट कमिटी के दो डायरेक्टर्स सुश्री सिमरन कुमारी और श्री रणधीर कुमार का नाम घोषित किया गया ।
इस अवसर पर सभी डायरेक्टर्स को चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ तथा संचालक मंडल महासचिव श्री राजगुरु ने शुभकामनाएं दिया ।
एक प्रेस वार्ता में नवनिर्वाचित डायरेक्टर से बातचीत पर सुश्री सिमरन ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि उन्हें इस पद के लिए चयन किया गया और वे अपना संपूर्ण योगदान करेंगे तथा वे संपूर्ण निष्ठा के साथ अपने इस पद का सम्मान करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करेंगी ।
श्री रणधीर कुमार ने बताया कि यह उनके लिए बहुत ही सौभाग्य का बात है कि उन्हें बिहार जीनियस बुक ऑफ रिकॉर्ड के डायरेक्टर के रूप में चयन किया गया उन्होंने बताया कि वह अपने इस पद की जिम्मेदारी को भलीभांति निभाएंगे।
श्री तिवारी ने बताया कि बिहार जीनियस बुक ऑफ रिकॉर्ड जो कि अनन्य लोगों की कहानी को अपने रिकॉर्ड में स्थान देता है और उन्होंने बिहार राज्य के लोगों को बिहार जीनियस बुक ऑफ रिकॉर्ड मे अपने रिकॉर्ड बनाने के लिए आमंत्रित किया।