खेल
पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में राज्य स्तरीय महिला पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ

खेल मैदानों के साथ उत्तम खिलाड़ियों की ज्यादा आवश्यकता है :- श्री सिसोदिया
मंदसौर। खेल मैदान के साथ आज हमें खिलाडियों की ज्यादा आवश्यकता है खेल सुविधा हो और खिलाडी न हो तो मैदान सुने हो जायेगे उक्त उदगार मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने उच्च शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय महिला पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह पर व्यक्त किये
वही जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा ने कहा की खेलो मे अब विकास होता जा रहा है हॉकी टर्फ उसी की मिसाल है
वही नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमति रमा देवी गुर्जर ने कहा की खेलो मे अब भविष्य बनाना आसान हो गया है और महिलाए अब ओलंपिक मे भी भारत को मेडल दिला रही है
प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कालेज की जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी ने कहा की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का होना हमारे लिए गर्व है आपने कहा की पूर्व विधायक श्री सिसोदिया ने टर्फ मंदसौर की जमी को एक सौगात के रूप अथक प्रयास से दिलाया है मंदसौर के खिलाडी हमेशा इसके आभारी रहेगे. उक्त प्रतियोगिता मे उज्जैन, सागर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, छिंदवाड़ा, इंदौर से महिला पुरुष कुल तीन सो बीस खिलाडी अपना जौहर दिखा रहे है
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई इसके बाद मंचासीन सभी ने प्रदेश से पधारे हुए कोच मेनेजर का भी स्वागत किया। इसके बाद खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर आशीर्वाद प्रदान किया । कार्यक्रम के अंत में आभार प्राचार्य डॉ. डी. सी. गुप्ता ने माना। कार्यक्रम का सफल संचालन क्रीड़ा अधिकारी राजू कुमार ने किया।