सीतामऊ महाविद्यालय में तीन दिवसीय युवा उत्सव अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

सीतामऊ महाविद्यालय में तीन दिवसीय युवा उत्सव अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
सीतामऊ। शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में युवा उत्सव अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें पोस्टर निर्माण, सोशल मीडिया वरदान या अभिशाप विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान पर प्रश्न मंच और राष्ट्र निर्माण मे युवाओं की भूमिका विषय पर वृत्रता विषय पर स्थल चित्रण, क्ले मॉडलिंग, लाइफ ब्लो वाटर प कोलॉज, फी हेंड पर रंगोली, एकांकी, मूक अभिनय, हास्य नाटिका, मिमिक्री, लोकगीत व देशभक्ति पर आधारित एकल व समूह गायन, शास्त्रीय एकल गायन, व्यंग चित्र व एकल नृत्य तथा समूह नृत्य जेसे प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया । इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जिला स्तर पर और उसके बाद संभाग स्तर पर भाग ले सकेंगे।
प्राचार्य डॉ दलेन्द्र भट्ट ने बताया कि प्रतिभाओं को निखारने के लिए महाविद्यालय में ऐसे उत्सवों का आयोजन आगे भी किया जाता रहेगा। सभी विद्यार्थी विभिन्न विधाओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया रंगोली प्रतियोगिता प्रथम स्थान- खुशबू असालिया, स्पॉट पेंटिंग प्रथम स्थान- नंदिनी गहलोत, पोस्टर निर्माण प्रथम स्थान -साक्षी बैरागी, वाद विवाद पक्ष प्रथम स्थान- उदय चौहान, विपक्ष प्रथम स्थान- नंदिनी गहलोत वक्तृता प्रथम स्थान- जानवी शर्मा ने प्राप्त किया कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के युवा उत्सव प्रभारी डॉ रेखा कुमावत, डॉ प्रकाश सोलंकी ,प्रो गिरीश कुमार शर्मा ,डॉ अमित कुमार पाटीदार, डॉ राजेश कुमार वैष्णव ,डॉ गणपत लाल माली ,डॉ अखिलेश कुमार द्विवेदी, प्रो दिलीप कुमार जायसवाल, सुश्री पूजा चौधरी , सुश्री अश्विनी बेस ,श्री पंकज पाटीदार ,सुश्री रानू धानक, धर्मेंद्र सिंह ,अविनाश बसेर, श्री रचित मेहता, श्री रयान मंसूरी, श्री सुनील कुमावत एवं श्री प्रकाश कलमोदिया सहित अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपिका रायकवार ने किया।