उत्तर प्रदेशगोरखपुर
पुलिस स्मृति दिवस समारोह का हुआ आयोजन,शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पुलिस स्मृति दिवस समारोह का हुआ आयोजन,शहीदों को दी श्रद्धांजलि
गोरखपुर सशस्त्र सीमा बल के प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र, फर्टिलाइजर, गोरखपुर में आज पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कर्तव्यपालन के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह का शुभारंभ शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उप कमांडेंट (कार्यवाहक उपमहानिरीक्षक) विवेक कुमार सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए कहा, हमारे पुलिसकर्मी देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देते हैं। हमें उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों, जवानों और प्रशिक्षुओं ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।