सुवासरा में अजमीढ़ जी की जयंती पर्व हर्ष उल्लास से मनाया गया

सुवासरा। अजमीढ़ जी की जयंती पर्व हर्ष उल्लास से मनाया गया प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आराध्य देव श्री अजमीढ़ जी महाराज की जयंती का पर्व दिनांक 18 अक्टूबर गुरुवार को सुवासरा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया इसी कार्यक्रम के अंतर्गत 17 अक्टूबर बुधवार को दोपहर 1:00 बजे से शाम 5 बजे तक स्वर्णकार महिला मंडल सुवासरा द्वारा बच्चों के फैंसी ड्रेस,डांस कॉम्पिटिशन,चेयर रेस प्रतियोगिता का आयोजन मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज धर्मशाला में किया गया एवं 18 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे अजमीढ़ जी महाराज की प्रतिमा पर समाजजनों द्वारा माल्यार्पण कर चल समारोह की बोली लगाई गई चल समारोह दोपहर 1:00 बजे मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज धर्मशाला रुणीजा रोड से प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ वापिस स्वर्णकार समाज धर्मशाला पर समाप्त हुआ चल समारोह में बैंड बाजे डीजे ढोल एवं रथ में अजमीढ़ जी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई चल समारोह में स्वर्णकार समाज के सभी समाजजन एवं स्वर्णकार समाज महिला मंडल द्वारा एक जैसी वेशभूषा धारण कर चल समारोह में उपस्थित थे चल समारोह के बाद सभी का सह भोज का आयोजन भी किया गया*