समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 21 अक्टूबर 2024 सोमवार

======================
सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, एक्स-मैन, गनमैन, फायरमैन के पद पर सीधी भर्ती के लिए विकासखण्ड स्तरीय कैंप आयोजित
22 अक्टूबर को जनपद पंचायत गरोठ में होगा आयोजन
मंदसौर 20 अक्टूबर 24/ जिला पंचायत के सहयोग व जनपद पंचायत के माध्यम से व भारत सरकार पसार एक्ट 2005 के तहत एवं आर एस सिक्योरिटी जयपुर के संयुक्त तत्व दान में जिला मंदसौर के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सीधी भर्ती शिविर का आयोजन आरएस सिक्योरिटी द्वारा मंदसौर में एक दिवसीय सीधी भर्ती शिविर में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, एक्स-मैन, गनमैन, फायरमैन के पद पर भर्ती शिविर आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 22 अक्टूबर को जनपद पंचायत गरोठ, 23 अक्टूबर को जनपद पंचायत साीतामऊ एवं 24 अक्टूबर को जनपद पंचायत मंदसौर में आयोजन किया जायेगा। सीधी भर्ती शिविर का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक डॉक्यूमेंट व फिजिकल आधार पर किया जाएगा। जिसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थी की योग्यता दसवीं पास, उम्र 21 से 40 वर्ष, ऊंचाई 5 फुट 6 इंच, फिजिकली फिट होने के आधार पर चयन किया जाएगा। सीधी भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को अपने साथ दसवीं पास अंक तालिका, आधार कार्ड की छाया प्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो अन्य योग्यता वाले दस्तावेज साथ में लेकर आवें। चयनित अभ्यर्थी को इंटरव्यू सिलेक्शन के आधार पर औद्योगिक संस्थानों में सुरक्षा के क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, आदि में योग्यता अनुसार नौकरी प्रदान की जाएगी। जिनको नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधाएं पीएफ, ईएसआईसी, मेडिकल सुविधा, प्रमोशन, वेतन वर्दी ड्यूटी के दौरान रहने वह खाने की सुविधा यूनिट के आधार पर दी जाएगी।
==============
अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान प्रतियोगिता का आयोजन 14 दिसम्बर तक किया गया
मन्दसौर 20 अक्टूबर 24/ अधीक्षक डाकघर मन्दसौर ने बताया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा “अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान” वर्ष 2024-25 के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 14 दिसम्बर 2024 तक किया जा रहा है। इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय “लेखन का आनंदः डिजिटल युग में पत्रों का महत्व / “The Joy of Writing: Importance of Letters in a Digital age” निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिए रखी गई है, जिसमे अठारह वर्ष तक तथा अठारह वर्ष के अधिक की दो श्रेणियां रखी गई है। इन दो श्रेणियों में अंतर्देशीय पत्र (अधिकतम 500 शब्दों में) एवं लिफाफा (अधिकतम 1000 शब्दों में) की दो उपश्रेणियां रखी गई है। हस्त लिखित पत्र हिंदी/अंग्रेजी में अधीक्षक डाकघर, मंदसौर-458001 के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा हाथों-हाथ भेजा जा सकता है। पत्र में प्रतिभागी को उम्र के सम्बन्ध में स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देना होगा कि 1 जनवरी 2024 को मेरी आयु 18 वर्ष से कम/अधिक है। मध्यप्रदेश परिमंडल से प्रत्येक उपश्रेणी के सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमशः रू. 25000/-, रु. 10000/- एवं रु. 5000/-से पुरुस्कृत किया जायेगा एवं चयनित पत्रों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जाएगा। महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्येक उपश्रेणी में चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमश: रू 50,000/-, रु 25000/- एवं रु 10000/- से सम्मानित किया जायेगा। पत्र पोस्ट करने की अंतिम तारीख 14 दिसम्बर 2024 रखी गयी है। इसके बाद पोस्ट किये गये पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा | परिमंडल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का परिणाम 23 जनवरी 2025 तक घोषित किया जावेगा। परिमंडल प्रमुख श्री विनीत माथुर, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्यप्रदेश परिमंडल, भोपाल ने मध्यप्रदेश के सभी नागरिको से “अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान” से जुड़ने की अपील की है।
========================
डेंगू संक्रमण बचाव हेतु सलाह
मन्दसौर 20 अक्टूबर 24/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि डेंगू बुखार एक वायरल बीमारी है जो डेन वायरस द्वारा होती है, डेंगू से बचाव के लिए इस समय पूरे आस्तीन के कपड़े पहने, मच्छरदानी का उपयोग करें, मच्छरों से बचाव के लिए खिड़कियों व दरवाजों में मच्छर रोधी जाली लगवाएं। सुबह, श्याम खिड़कियां व दरवाजे बंद रखें। अपने घरों के अंदर अगर 7 दिवस से पानी भरा है तो उसे खाली करें उसका उपयोग करके बर्तन को रगड़कर साफ करें उसके बाद आवश्यकता ना हो तो उसे उल्टा करके रखें, टंकी को अच्छे से ढककर रखें जिससे मच्छर उसके अंदर प्रवेश न कर सके। पुराने फालतू कंटेनर को उल्टा कर दे, जिससे बारिश का पानी उसमें जमा ना हो सके। कूलरों को साफ करके उनको सुखा दे, अपने घरों के आसपास भरा पानी में सप्ताह में एक बार जला हुआ आयल या तेल डाल सकते हैं। मच्छरों से बचने के हर संभव प्रयास करें।
=============
शासकीय सेवकों को 28 अक्टूबर तक करें वेतन भुगतान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने दिये विभागों को निर्देश
मन्दसौर 20 अक्टूबर 2024/मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सभी शासकीय सेवकों के एक नवम्बर को देय अक्टूबर माह का वेतन का आहरण 28 अक्टूबर की स्थिति में करने के लिए सभी विभागों को आदेशित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में सभी कर्मचारियों को दीपावली पर्व की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय सेवकों को त्यौहार पूर्व वेतन का भुगतान होने से निश्चित ही दीपोत्सव अधिक आनंददायक होगा।
===============
दीपावली कब मनाएं..
विद्वत गोष्ठी में अधिकांश विद्वजनों ने 31 अक्टूबर को दीपावली मनाने का अभिमत दिया
मंदसौर। दीपावली का त्यौहार कब मनाया जाए ? विभिन्न पंचांगों और मत
मतांतर के चलते 31 अक्टूबर और 1 नवंबर इन दो दिनों में दीपावली पर्व को मनाने की चर्चाएं चल रही है ऐसे में आम जनमानस में यह उत्सुकता और जिज्ञासा है कि दीपावली का पर्व 31 अक्टूबर को मनाया जाए या 1 नवंबर को।
इसी विषय को दृष्टिगत रखते हुए श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर परिसर के सत्संग सभागार में शनिवार को नगर के धर्माचार्य विद्वानों ज्योतिष और कर्मकांड के आचार्यों की एक विद्वत गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में 12 विद्वान सम्मिलित हुए। इनमें 9 विद्वानों ने 31 अक्तूबर को और तीन विद्वानों ने 1 नवंबर को दीपावली मनाने का अभिमत प्रदान किया।
पंचांगकर्ता तथा ज्योतिष और कर्मकांड के विद्वान आचार्य डॉ. देवेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस वर्ष 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों ही दिन अमावस्या प्रदोष काल में ही आ रही है किंतु एक दिन पूर्व 31 अक्टूबर को अमावस्या संपूर्ण प्रदोष काल में आती है और 1 नवंबर को अल्पकाल के लिए इसलिए धर्म शास्त्रों के धर्म सिंधु व निर्णय सिंधु ग्रंथों के अनुसार पूर्व काल की अमावस्या यानी 31 अक्टूबर को संपूर्ण प्रदोष काल में अमावस्या है अतः 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व और महालक्ष्मी जी की पूजन करना शास्त्र सम्मत होगा।
श्री पशुपतिनाथ संस्कृत पाठशाला के आचार्य पंडित विष्णु ज्ञानी ने कहा कि यह विषय पंचांग कर्ताओं और ज्योतिषियों का है अतः यह निर्णय वे करेंगे तो ही ज्यादा उचित होगा और सर्वमान्य होगा।
विद्वत गोष्ठी में उपस्थित पं. जगदीश लाड़, पं. दिलीप दुबे, पं. संदीप उपाध्याय, पं. भानुप्रताप, पं. राकेश भट्ट, पं. रामेश्वर शर्मा, पं. भूपेंद्र शर्मा ने भी 31 अक्टूबर को ही दीपावली पर्व मनाया जाने पर अपना अभिमत व्यक्त किया। विद्वत गोष्ठी में उपस्थित पंचांगकर्ता व ज्योतिष पं. गोपाल प्रसाद द्विवेदी, पं. गोपाल पंचारिया और पं. शैलेंद्र उपाध्याय ने 1 नवंबर को दीपावली पर्व और लक्ष्मी पूजा किए जाने पर अपना मत व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी गुरुचरण बग्गा, सेवानिवृत न्यायाधीश रघुवीरसिंह चुंडावत, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल, समाजसेवी नरेंद्र अग्रवाल, उमेश पारीख, नरेंद्र कुमार त्रिवेदी, श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पं.धीरेंद्र त्रिवेदी, कार्यकारी अध्यक्ष जयप्रकाश सोमानी, धन्नालाल भगत, महेश कटलाना, विश्वमोहन अग्रवाल, रवि अग्रवाल आदि उपस्थित थे। विद्वत गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने किया आभार पं. धीरेन्द्र त्रिवेदी ने माना।