उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा आज करेंगे विभिन्न कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पुजन करेंगे

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा आज करेंगे विभिन्न कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पुजन करेंगे
मंदसौर 6 मार्च 25/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा 7 मार्च को प्रात: 11:00 बजे ग्राम अम्बाव में अम्बाव से सनावदा सड़क का भूमि पूजन, बालागुड़ा से सुजानपुरा सड़क का भूमि पूजन, खेडाखदान से कनघट्टी चौराहा सडक का भूमि पूजन, उगरान से छाछखेडी सड़क का भूमि पूजन करेंगे। तत्पश्चात ग्राम सिंदपन में दोपहर 01:00 बजे मिण्डलाखेड़ा से हनुमंतिया सड़क का भूमि पूजन, अरनियामीणा से डोडियामीणा सड़क का भूमि पूजन, अरनियामीणा से सिंदपन कामलिया सडक का भूमि पूजन, कामलिया से लसुडियाराठौर सडक का भूमि पूजन, खाखरियाखेडी से चौथखेडी सड़क का भूमि पूजन, हनुमंतिया से पलेवना सड़क का भूमि पूजन करेंगे । तत्पश्चात ग्राम ईरली में दोपहर 03:00 बजे हरसोल से आवनाकाचरिया, इंरली, काल्याखेडी होते हुए खडपालिया तक सड़क का भूमि पूजन, आवना काचरिया से चन्द्रपुरा सड़क का भूमि पूजन करेंगे । तत्पश्चात ग्राम टिडवास में सायं 05:00 बजे हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन टिडवास का लोकार्पण, बरखेडाडांगी से सुदवास सड़क का भूमि पूजन, दोबड़ा से रूपारेल सड़क का भूमि पूजन करेंगे ।