मांगमंदसौरमंदसौर जिला
क्लाज पद्धति को समाप्त करने व कमीशन बढ़ाने सहित प्रमुख मांगों को लेकर एलआईसी अभिकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

मैनेजमेंट की गलत नीतियांे का बीमा अभिकर्ता खामियाजा भुगत रहे है- अध्यक्ष योगेन्द्र जोशी


मंदसौर। आल इंडिया इन्श्योरेंस एजेंट फेडरेशन आफ इंडिया शाखा मंदसौर ने उच्च नेतृत्व के बैनर तले आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एम डी श्री मोहंती के नाम शाखा प्रबंधक श्री रमेश मोटवानी को ज्ञापन दिया। प्रमुख मांगों में क्लाज पद्धति को समाप्त किया जाए, अभिकर्ताओं का कमीशन बढ़ाना, बीमा धारकों का बोनस बढ़ाया जाए, बीमा धारकों की उम्र 60 वर्ष की जाए आदि प्रमुख हैं।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए अभिकर्ता संगठन के अध्यक्ष योगेंद्र जोशी ने कहा कि अभिकर्ता एलआइसी की रीढ़ की हड्डी है। मेनेजमेंट की गलत नीतियों के कारण बीमा अभिकर्ताओं खामियाजा भुगत रहा है। अभिकर्ताओं को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है इसे लेकर अभिकर्ताओं में भारी रोष है।
लिआफी संरक्षक राजकुमार गुप्ता ने कहा कि लिआफी संगठन उच्च नेतृत्व पर हमारी लड़ाई लड रही है हमें संगठन के बैनर तलें काम करना है।
इस अवसर पर विनोद पोरवाल, मांगीलाल सेठिया विष्णु सोलंकी, विनोद सोलँकी दिनेश गुप्ता सुवासरा, दिनेश गुप्ता ,अनिल टेलर,दोलत राम पाटीदार, रूगनाथ कुमावत वैद प्रकाश आर्य, संतोष गुप्ता, लक्ष्मी नारायण पाटीदार मूलचंद वरूजना,बालुराम डांगी, मनोज जैन निम्बोद,मनोज जैन, मुकेश मुंद्रा, दिनेश राठौर, दिनेश गुप्ता,मनीष जैन,रवि भटेवरा, अनिल पोरवाल, मोहनलाल सोमानी, नारायणलाल प्रजापति, राजेश पांडे, अर्जुन डांगी, महेंद्र शर्मा, हितेश धनोतिया, अमरूलाल लाड, मुकेश शुक्ला, हरिनारायण धनोतिया, कालूराम धनोतिया, मंगलेश सेठिया, रोहित पाटीदार, उमेश सिंह बेस, ईश्वर शर्मा, बद्रीलाल शर्मा, राजेश शर्मा, पंकज सोमानी, विनोद प्रजापति, मोहन नागर, कैलाश सेठिया सहीत अनेक अभिकर्ता उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन और कार्यक्रम का संचालन सचिव बिन्दुपालसिंह राठौड़ और आभार मांगीलाल राठौड़ माना।