आध्यात्मिक प्रवृत्ति, मृदु भाषी, सरल हृदय के धनी श्री शंभूसिंह राठौड़ सुरखेडा का स्वर्गवास, गणमान्यजनों ने अर्पित कि श्रद्धांजलि
आध्यात्मिक प्रवृत्ति, मृदु भाषी, सरल हृदय के धनी श्री शंभूसिंह राठौड़ सुरखेडा का स्वर्गवास, गणमान्यजनों ने अर्पित कि श्रद्धांजलि
सीतामऊ। राजपूत समाज के श्री शंभू सिंह राठौड़ सुरखेडा 75 वर्ष का स्वर्गवास हो गया । आप अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं । स्वर्गीय सिंह आध्यात्मिक प्रवृत्ति, मृदु भाषी, सरल हृदय, एवं सदा जीवन उच्च विचार के व्यक्ति थे । आपकी अंतिम यात्रा में सुरखेड़ा, आक्या, लावरी, साखतली, हानडी, बिलांत्री, कोचरिया खेड़ी, लदुना, पतलासी, धाराखेड़ी, बैलारा, हल्दूनी, भारतपुरा आदि गांव के नागरिक बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए । मुक्तिधाम पर आयोजित शोक सभा में क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डग, सीतामऊ नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज शुक्ला, पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र राठौड़, पूरण दास बैरागी, राजपूत समाज के पूर्व अध्यक्ष रघुवीर सिंह धारा खेड़ी, गोविंद सिंह पंवार, ओम सिंह भाटी, प्रताप सिंह धतुरिया, वर्तमान अध्यक्ष हिम्मत सिंह पतलासी, रविंद्र सिंह बाज खेड़ी विक्रम सिंह भाटी नटनागर शोध संस्थान सीतामऊ, मोती सिंह राठौड़, डॉ दिलीप सिंह आक्या, जगजीत सिंह साखतली, महेंद्र पाल सिंह, पृथ्वी पाल सिंह लावरी, महावीर सिंह व गोविंद सिंह भाटी भारतपुरा, पृथ्वी पाल सिंह आक्या, गजेंद्र सिंह शक्तावत, भूपेंद्र सिंह शक्तावत सीतामऊ, परमेश्वर सिंह सीतामऊ, कृष्ण पाल सिंह, नरेंद्र सिंह बैलारा, नारायण सिंह झाला, कृष्ण सिंह पवार लदुना, राधेश्याम जोशी, पवन शर्मा, रमेश चंद्र मालवीय सीतामऊ आदि में श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।