मंदसौर जिलासीतामऊ

शिक्षक श्री जैन के सेवानिवृत्त पर सम्मान में सद्भावना मिलन समारोह सम्पन्न  

शिक्षक श्री जैन के सेवानिवृत्त पर सम्मान में सद्भावना मिलन समारोह सम्पन्न  

कयामपुर। सीतामऊ तहसील के ग्राम कैलाशपुर निवासी श्री विमल जैन के उच्च श्रेणी शिक्षक पद से 41 वर्षीय गौरवमई एवं सफलतापूर्वक सेवा पूर्ण कर 28 फरवरी 2025 को सेवानिवृत हो रहे हैं। अपने सेवानिवृत्त कार्यकाल में श्री जैन द्वारा 20 जनवरी 2025 को जैन मांगलिक भवन पर एक प्रति भोज और सद्भावना मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें स्वजन समाजजन इष्ट मित्रों और शिक्षा जगत के साथी अध्यापक गणों को आमंत्रित किया सभी आगंतुक अतिथियों ने इनका मंगल तिलक कर पुष्प माला से स्वागत कर बधाईयां दी और सकल जैन समाज कयामपुर की और से भी सभी समाज जनों ने इनका मंगल तिलक कर पुष्प माला शाल श्रीफल से सम्मान कर नवकार महामंत्र की तस्वीर भेंट कर इनके आनंदमय जीवन के लिए मंगल कामनाएं की गई ।इस अवसर पर हमारे गौशाला के सचिव श्री विमल कुमार जी जैन ने शिक्षा के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में भी आफका योगदान रहा।

स्वागत अभिनंदन पर गौशाला अध्यक्ष जगदीश माली सरकार, दिलीप भटनागर ,सत्यनारायण विश्वकर्मा , महेश सोनी, दशरथ परमार,हेमंत भावसार ,रामप्रसाद माली आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}