समाचार मध्यप्रदेश नीमच 19 अक्टूबर 2024 शनिवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पर प्रशासन ने की कार्यवाही
कनावटी में सड़क पर किया गया अवैध अतिक्रमण हटाया
नीमच 18 अक्टूबर 2024, जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के मार्गदर्शन में प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गत मंगलवार को जनसुनवाई में मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी आवास निगम कॉलोनी कनावटी के रहवासियों ने कॉलोनी के मुख्य मार्ग 40 फीट सड़क पर आस-पास के रहवासियों द्वारा झोपड़ी, बाड़ा बनाकर, पशु बांधकर, रोड़ी डालकर, ट्रक आदि का स्क्रेप डालकर अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। जनसुनवाई में प्राप्त उक्त शिकायत की तहसीलदार नीमच नगर श्री संजय मालवीय द्वारा की गई जांच में शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम के साथ तहसीलदार श्री संजय मालवीय ने मौके पर पहुंचकर ग्राम पंचायत की जे.सी.बी. के सहयोग से अतिक्रमण को पूरी तरह से हटा दिया गया है। उन्होंने अतिक्रामको को निर्देशित किया है, कि वे भविष्य में इस मुख्यमार्ग पर अतिक्रमण न करे।
=================
नगर परिषद मनासा को फटका मशीन एवं प्लास्टिक ब्लीचिंग मशीन प्राप्त
कचरे का पुनः चक्रण करने में होगी आसानी
नीमच 18 अक्टूबर 2024, मनासा में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती डॉ. सीमा अजय तिवारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री रितेश कुमार पाटीदार, उपाध्यक्ष श्री किशोर जोलान्या के निर्देशन में निकाय ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरा सेग्रीगेशन के लिए फटका मशीन एवं प्लास्टिक ब्लीचिंग मशीन प्राप्त हो गई है। इससे पूर्व ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के पुनः चक्रण हेतु गीले कचरे से जैविक खाद निर्मित के लिए कंपोस्टिंग मशीन अथवा सूखा कचरा प्लास्टिक पुनः चक्रण प्रक्रिया के लिए प्लास्टिक श्रेडर मशीन प्राप्त हुई थी। मशीने लगने से कचरे को पुनः चक्रण करने में बड़ी आसानी होगी। नगर परिषद मनासा में स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए मिली यह नई सौगात महत्वपूर्ण है। शुक्रवार को प्राप्त हुई फटका मशीन एवं प्लास्टिक ब्लीचिंग मशीन को ट्रेचिंग ग्राउंड पर क्रेन की सहायता से उतारा गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री रितेश कुमार पाटीदार ने भी ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंच मशीनों का निरीक्षण किया। प्लास्टिक ब्लीचिंग मशीन करीब 20 क्विंटल वजनी है। जिसे स्वच्छता नोडल श्री लोकेंद्र साधू, स्वच्छता दरोगा श्री दिनेश राठौर, की उपस्थिति में क्रेन बुलाकर उतारा गया। नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. सीमा अजय तिवारी ने कहा, उक्त मशीनों के लिए प्लेट फार्म का निर्माण कर जल्द शुभारंभ किया जाएगा। जिससे नगर से प्राप्त कचरे का पुनः चक्रण किया जा सकें।
सफाई मित्रों के लिए बनाई हाथ ठेला कचरा गाडियां- नगर परिषद मनासा ने सफाई मित्रों के लिए हाथ ठेला वाली कचरा गाडिया भी बनाई है। जो शुक्रवार को परिषद को प्राप्त हुई। उक्त गाडियों को सफाई मित्रों को वितरित किया जाएगा। स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर श्री अजय तिवारी ने कचरा गाड़ियों का निरीक्षण कर स्वच्छता नोडल श्री लोकेंद्र साधू को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा, सफाई व्यवस्था के लिए परिषद के पास संपूर्ण संसाधन उपलब्ध होना चाहिए। सफाई मित्रों की मांग पर नवीन हाथ ठेला कचरा गाडियां बनाई गई है। समय समय पर स्वच्छता मित्रों से संवाद कर उनकी बात सुनी जाती है और आवश्यक कीट और अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है।
==========
आई.टी.आई. नीमच में विशिष्ट प्लेसमेंट ड्राईव 21 अक्टूबर को
नीमच 18 अक्टूबर 2024, शासकीय आईटीआई नीमच (डुंगलावदा) में 21 अक्टूबर 2024 को समय प्रातः10 बजे से दोपहर एक बजे तक एम.आर.एफ.टायर गुजरात द्वारा प्लेसमेंट ड्राईव आयोजित किया जा रहा है। इसमें डिप्लोमा और इंजीनियरिंग, ग्रेजुएट (बी.ई. एण्ड बीटेक) आर्टस, कामर्स एण्ड साइंस ग्रेजुएट (बी.ए, बी.कॉम एण्ड बी.एस.सी.), 10वी, 12वी, आईटीआई सभी ट्रेड उत्तीर्ण, आयु सीमाः- 18 से 25 वर्ष तक के पुरुष और फ्रेशर को प्राथमिकता दी जाएगी। उम्मीदवार का वजनः- 50 किलो और उंचाई 5 फिट 3 इंच होना अनिवार्य है। इस प्लेसमेंट ड्राईव में केवल पुरुष भाग ले सकते है। अभ्यर्थी अपने साथ एक अद्यतन बायोडाटा की प्रति, 2 पासपोर्ट आकार के फोटो, सभी शैक्षणिक दस्तावेज, पैनकार्ड, आधार कार्ड, टीकाकरण प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो) लेकर प्लेसमेंट में भाग ले सकते हैं।
=========
एस.डी.एम.सप्ताह में एक दिन सिंगोली और रामपुरा में राजस्व प्रकरणों की सुनवाई करेंगे
ग्राम पंचायतों में भी होगी मंगलवार को जनसुनवाई
नीमच 18 अक्टूबर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने एक आदेश जारी कर एस.डी.एम. मनासा एवं जावद को सप्ताह में एक दिन निर्धारित कर तहसील रामपुरा एवं सिंगोली में राजस्व प्रकरणों की सुनवाई करने के आदेश जारी किये है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
इसी तरह उपखंड एवं तहसील कार्यालय के साथ ही अब प्रत्येक मंगलवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ग्राम पंचायत स्तर पर भी जनसुनवाई की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर ने सभी पटवारियों, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, महिला बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी एवं विद्युत विभाग के लाईन परिचारक को निर्देशित किया है, कि वे मंगलवार को ग्राम पंचायतों में आयोजित जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे और ग्रामीणों की समस्याओं, प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करे।
================
कलेक्टर एवं डी.एफ.ओ. ने किया वन राजस्व भूमि का संयुक्त निरीक्षण

कलेक्टर एवं डी.एफ.ओ. ने मोरवन, जनकपुर में किया मौका मुआयना
नीमच 18 अक्टूबर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा एवं वनमण्डलाधिकारी श्री एस.के.अटोदे ने शुक्रवार को नीमच जिले की जावद तहसील के ग्राम जनकपुर एवं मोरवन में एम.पी.आई.डी.सी. को उद्योगों के लिए आवंटित की गई भूमि का मौका मुआयना किया।
कलेक्टर ने ग्राम जनकपुर में सनलाईट अल्कोलाईड उद्योग द्वारा स्थापित किए जा रहे उद्योग निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया। उन्होंने मोरवन में रैयान टैक्सटाईल उद्योग के लिए आवंटित 50 हेक्टेयर भूमि का भी मौके पर अवलोकन किया। कलेक्टर एवं डी.एफ.ओ. ने वन राजस्व भूमि के नक्शों, खसरों का अवलोकन किया और मौके पर वन एवं राजस्व विभाग की भूमि की जानकारी ली तथा वन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस मौके पर जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अरविंद डामोर, एस.डी.एम.श्री राजेश शाह, एस.डी.ओ.(वन) श्री दशरथ अखण्ड, तहसीलदार श्री सलोनी पटवा, रेंजर श्री विपुल प्रभात करोरिया सहित वन एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।