नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 18 अक्टूबर 2024 शुक्रवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

प्रैक्टिकल नॉलेज बढाने आई.आई.एम. इंदौर के 24 छात्रों की टीम द्वारा 4 गांवो का भ्रमण

नीमच 17 अक्टूबर 2024, आई.आई.एम. इंदौर के 24 छात्रों की 4 टीमें जिले के अलग-अलग गांवों में पहुंची। हर टीम एक गांव में चार दिन रहकर, यहां ग्रामीण परिवेश को समझेगी। हर टीम में 6 छात्र शामिल हैं। रूरल इंगेजमेंट प्रोग्राम के तहत छात्रों का चयन किया गया हैं। सभी टीमें रिपोर्ट तैयार करेंगी। फिर इसे आई.आई.एम. इंदौर की तरफ से शासन को भेजा जाएगा।

छात्रों की टीमें राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा किये जा रहे कार्यो के तहत हो रहे कार्यो का भी अध्ययन करेंगी। एकेडमिक के साथ-साथ छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज देने तथा बडे प्रोजेक्ट को धरातल पर परखने की समझ विकसित करने के लिए यह एकेडमिक विजिट प्लान की गई है।

प्रभारी जिला पंचायत सीईओ श्री अरविन्द डामौर एवं एन.आर.एल.एम. जिला परियोजना प्रबंधक श्री शम्भु मईडा ने छात्रों से कहा, कि वे ग्रामीण प्रवास के दौरान वहां के समूहों के संचालन एवं समूहों द्वारा की जा रही गतिविधियों, अर्थव्यवस्था एवं ग्रामीणों की समस्याओं को समझने का प्रयास करेंगे, तो काफी अहम होगा। टीम विकासखण्ड नीमच के ग्राम चिताखेडा, धनेरियाकलां, जवासा और रेवली-देवली के भ्रमण पर रहेगी।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र पालनपुरे द्वारा इन पंचायतों में भोजन एवं आवास की व्यवस्था करवाई गई एवं विकासखण्ड प्रबंधक राजेन्द्र कुमार चौहान, सहा. विकासखण्ड प्रबंधक श्री आशीष भगोरे, सुनिल नागराज द्वारा उक्त पंचायतों में स्व-सहायता समूह की महिला दीदीयों एवं ग्राम संगठन एवं सकुल स्तरीय संगठन के पदाधिकारीयों के बीच संवाद करवाया जा रहा है।

==============

सोयाबीन उपार्जन की सभी आवश्‍यक तैयारिया पूर्ण करें- श्री चंद्रा

समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन के लिए प्रशिक्षण सम्पन्न

नीमच , 17 अक्टूबर 2024,खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन की गुणवत्ता जांच के लिए बुधवार को कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में जिला स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों पर पेयजल, छांया, बैठने आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि शासन निर्देशनुसार ही खरीदी कार्य करें, किसानों से मधुर व्यवहार रखें। कलेक्टर ने कहा कि एफएक्यू एवं खरीदी पॉलिसी अनुसार ही सोयाबीन का उपार्जन करें। उन्होंने कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं समिति प्रबंधक को निर्देश दिये कि किसानों के आधार नंबर एवं एक्टिव बैंक खाता नंबर पर ही भुगतान कराएं। साथ ही सुनिश्चित करें कि किसानों को एक सप्ताह में भुगतान भी हो जाए। समिति प्रबंधक खाद स्टॉक की सूचना का प्रतिदिन डिस्प्ले करें और कमी की जानकारी से अवगत कराएं। खाद का विक्रय पीओएस मशीन से ही करें।

इस अवसर पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपसंचालक श्री बीएस अर्गल, सहायक आयुक्त सहकारिता श्री राजू डाबर, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर एन दिवाकर, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आर पी नागदा, जिला विपणन अधिकारी, एमपी स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन जिला प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

=============

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत युवा संवाद,कृषक संगोष्ठी सम्‍पन्‍न

नीमच 17 अक्‍टूबर 2024, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पी.एम.-एफ.एम.ई) के तहत बुधवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच में जिला स्तरीय युवा संवाद ,कृषक संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में उद्यानिकी उप संचालक श्री अतर सिंह कन्नौजी ने उपस्थित कृषक , उद्यमियों को पीएम-एफएमई योजना की विस्तृत जानकारी दी एवं युवाओं को पीएम-एफएमई योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया । वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख डॉ. सी. पी. पचोरी ने खाद्य उत्पाद’ में वृद्धि करने हेतु युवाओं एवं कृषक उद्यमियों को खाद्य प्रंसस्करण इकाइयॉं स्थापित करने के सम्‍बंध में विस्तृत जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डॉ. पी.एस. नरूका ने कृषक,उद्यामियों को मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग के बारे में बताया ।

डॉ. शिल्पी वर्मा, ने खाद्य प्रसंस्करण हेतु आवश्यक रजिस्ट्रेशन प्रयुक्त मशीनरी एवं प्रसंस्करण में आने वाली समस्याओं के निराकरण के बारे में तकनीकी जानकारी दी । डॉ. श्यामसिंह सारंगदेवोत ने फसलों में लगने वाले प्रमुख कीट एवं बीमारियों का जैविक तकनीक से प्रबन्धन एवं उपचार के बारे में बताया । उप संचारलक कृषि श्री भगवानसिंह अर्गल ने ए.आई.एफ. योजना के बारे में जानकारी दी गई। अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सत्येन्द्र शर्मा, ने बैंक ऋण प्राप्त करने की प्रकिया बताई । सहायक संचालक मत्‍स्‍य श्री. देवशाह इनवाती ने एकीकृत कृषि एवं मत्स्य विभाग में शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी । तत्पश्चात जिला रिसार्स पर्सन श्री सुभाषचन्द्र शर्मा ने पीएम-एफएमई योजना हेतु डीपीआर तैयार करने एवं बैंक से ऋण के लिए प्रकिया एवं आवश्यक दस्तावेज के बारे में बताया ।

==================

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}