
*********———**************–
ताल — शिवशक्ति शर्मा
ताल पुलिस थाने पर नवागंतुक थाना प्रभारी कर्ण सिंह पाल का ताल एवं आलोट तथा अन्य नगरों से पधारे धनगर समाज के लोगों ने सर्व प्रथम मां अहिल्याबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित धनगर गायरी समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों ने बारी बारी श्री कर्ण सिंह पाल को पुष्प मालाएं पहनाकर हार्दिक स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनसे श्रेष्ठ कार्य कर धनगर गायरी समाज का नाम उज्ज्वलित करने की कामना व्यक्त की गई । स्वागत पश्चात श्री कर्ण सिंह पाल ने अपने संबोधन में उपस्थित समस्त धनगर गायरी समाज के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनकी आशाओं पर खरा उतरने हेतु आश्वस्त किया।