पैरामाउंट एकेडमी की छात्राओं ने सैनिकों के साथ मनाया रक्षाबंधन

================================
सीतामऊ । पैरामाउंट एकेडमी की छात्र छात्राओं ने आज राखी का उत्सव देश के सैनिकों एवं मध्य प्रदेश पुलिस के जवानों के साथ उनके निवास स्थान पर जाकर मनाया इसमें कक्षा नवी एवं कक्षा दसवीं की छात्राओं ने पहले भूतपूर्व सैनिक दीपक सोनी, आकाश द्विवेदी,योगेश गिरोठिया मनोज बंबोरिया, दिलीप जामलिया के घर पहुंच कर सभी छात्रों ने उनके द्वारा बनाए गए रक्षा सूत्र कलाइयों पर बांधे एवं उन्होंने देश के लिए जो त्याग,सेवा,समर्पण किया उनके लिए उन्हें धन्यवाद व्यापित किया इसके पश्चात सभी छात्राएं सीतामऊ पुलिस थाने पर पहुंची वहां पर थाना प्रभारी श्री दांगी जी के साथ उनके समस्त पुलिस कर्मचारी मौजूद थे श्री दांगी जी सहित समस्त पुलिस कर्मियों को भी पैरामाउंट एकेडमी के छात्राओं ने रक्षा सूत्र बांधे एवं उनके द्वारा जो नगर की सुरक्षा एवं समर्पण और अपने परिवार से दूर रहकर हमारे पर्वो को बड़े ही शानदार और सहज तरीके से पूर्ण करने पर धन्यवाद दिया साथ ही थाना प्रभारी श्री दांगी ने छात्राओं से उनके करियर एवं अपने देश और नगर के प्रति क्या जवाबदारी होती है उसके बारे में बताया एवं समझाया बड़ी हर्षोल्लाह के साथ समस्त थाना अधिकारी एवं पुलिसकर्मीयो ने सभी छात्राओं को रक्षा सूत्र के लिए मान सम्मान दिया