
==================
बहकर घटना स्थल से 12 किलोमीटर दूर पहुंच गई बॉडी,
आलोट। बरखेड़ा स्थित जोगणिया माता मंदिर पर दर्शन करने के लिए गए एक युवक की नहाने के दौरान नदी में बह जाने से मौत हो गई।घटना शनिवार की है ताल निवासी को रवि 24 पिता पुष्कर खत्री अपने मांमा के लड़के और दोस्त के साथ जोगणिया माता दर्शन करने के लिए गया था, इस दौरान जोगणिया माता स्थल पर चंबल नदी के बने कुंड में नहाने चले गए,नदी का तेज बहाव होने के कारण रवि खत्री नदी में डूब गया,दोस्तों ने आसपास के लोगों को एकत्रित किया उसके बाद पुलिस को सूचना दी पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ वहां पहुंची,शनिवार और रविवार को दिनभर रेस्क्यू टीम ने उसे खोजने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली,सोमवार को फिर से रेस्क्यू टीम ने युवक की नदी मे खोजबीन की गई।
बहकर युवक का शव 12 किलोमीटर दूर चला गया
रेस्क्यू टीम को 12 किलोमीटर दूर डैम के पास में उस युवक की लाश बरामद की है रेस्क्यू टीम के द्वारा लाश को नदी से बाहर निकला गया और उसे पीएम के लिए शासकीय चिकित्सालय पर भेजा गया है जहां डॉक्टर उसका पीएम कर रहे हैं इसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा तीन दिनों तक रेस्क्यू टीम के द्वारा सतत प्रयास करने के बाद यह सफलता मिली है इस दौरान बॉडी की हालत बहुत खराब हो गई है स्मरण रहे कि क्षेत्र की आस्था का केंद्र जोगणिया माता मंदिर चंबल नदी के तट पर बना हुआ है यहां पर हजारों दर्शनार्थ दर्शन करने के लिए आते रहते हैं।
तीन दिनों तक एचडीएफसी टीम में चलाया रेस्क्यू
सुमित खरे,नरेन्द्र सेन,रामभजन,रमेश शर्मा,नेपाल सिंह,दौलत सिंह,शुभम निगम,ओमप्रकाश माली सहित एसडीआरएफ की टीम ने लगातार रेस्क्यू करके मृतक की बॉडी को चंबल नदी से बाहर निकाला।