सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर,एक्स-मैन, गनमैन, फायरमैन के पद पर सीधी भर्ती के लिए विकास खण्ड स्तरीय कैंप आयोजित
सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर,एक्स-मैन, गनमैन, फायरमैन के पद पर सीधी भर्ती के लिए विकास खण्ड स्तरीय कैंप आयोजित
मंदसौर।जिला पंचायत के सहयोग व जनपद पंचायत के माध्यम से व भारत सरकार पसार एक्ट 2005 के तहत एवं आर एस सिक्योरिटी जयपुर के संयुक्त तत्व दान में जिला मंदसौर के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सीधी भर्ती शिविर का आयोजन आरएस सिक्योरिटी द्वारा मंदसौर में एक दिवसीय सीधी भर्ती शिविर में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, एक्स-मैन, गनमैन, फायरमैन के पद पर भर्ती शिविर आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें 18 अक्टूबर को जनपद पंचायत मल्हारगढ़, 21 अक्टूबर को जनपद पंचायत भानपुरा, 22 अक्टूबर को जनपद पंचायत गरोठ, 23 अक्टूबर को जनपद पंचायत सीतामऊ एवं 24 अक्टूबर को जनपद पंचायत मंदसौर में आयोजन किया जायेगा। सीधी भर्ती शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक डॉक्यूमेंट व फिजिकल आधार पर किया जाएगा। जिसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थी की योग्यता दसवीं पास, उम्र 21 से 40 वर्ष, ऊंचाई 5 फुट 6 इंच, फिजिकली फिट होने के आधार पर चयन किया जाएगा।
सीधी भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को अपने साथ दसवीं पास अंक तालिका, आधार कार्ड की छाया प्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो अन्य योग्यता वाले दस्तावेज साथ में लेकर आवें।
चयनित अभ्यर्थी को इंटरव्यू सिलेक्शन के आधार पर औद्योगिक संस्थानों में सुरक्षा के क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, आदि में योग्यता अनुसार नौकरी प्रदान की जाएगी। जिनको नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधाएं पीएफ, ईएसआईसी, मेडिकल सुविधा, प्रमोशन, वेतन वर्दी ड्यूटी के दौरान रहने वह खाने की सुविधा यूनिट के आधार पर दी जाएगी।