सम्मानमंदसौर जिलासीतामऊ
राम धुन प्रभात फेरी निकलने वाले भक्तजनों का किया सम्मान
राम धुन प्रभात फेरी निकलने वाले भक्तजनों का किया सम्मान
कयामपुर।प्रात कालीन मधुर बेला के साथ नगर भ्रमण करते हुए वर्षों से भगवान की आराधना करने वाले भक्तों का ग्राम पंचायत सरपंच जगदीश माली सरकार द्वारा स्वागत सम्मानित किया गया। कैलाशपुर नगर में कालका माता मंदिर प्रांगण से वर्षों से भगवत भजन करते हुए नगर में राम धुन प्रभात फेरी निकाली जा रही है।
सभी भक्तजनों का ग्राम पंचायत सरपंच जगदीश माली सरकार द्वारा फूलमाला पहनाकर एवं शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ श्री भोपाल सिंह मंडलोई, श्री राजेश पुरोहित श्री दिलीप भटनागर, पत्रकार दशरथ परमार महेश सोनी दिलीप जैन दिलीप सेन निडर,रवि गुप्ता नरेंद्र लक्षकार सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी जन कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।