बैलारा में प्रशासन कि कार्यवाही 12 करोड़ से अधिक की 49 हेक्टर शासकीय भूमि को करवाया मुक्त

बैलारा में प्रशासन कि कार्यवाही 12 करोड़ से अधिक की 49 हेक्टर शासकीय भूमि को करवाया मुक्त
सीतामऊ। जिला कलेक्टर के निर्देशन में सीतामऊ अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग के नेतृत्व में सीतामऊ तहसील क्षेत्र ग्राम बापच्या में 49 हेक्टेयर शासकीय भूमि को हटाने की कार्यवाही 16 अक्टूबर बुधवार को प्रातः 6 बजे से जारी थी अतिक्रमण हटाने में तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा नायब तहसीलदार प्रतिभा भाभर जनपद सीईओ प्रभांशु कुमार सिंह नायब तहसीलदार कमल मसारे क्यामपुर नायब सुवासरा तहसीलदार मोहित सिनम, थाना प्रभारी मोहन मालवीय एवं राजस्व का अमला सहित पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया।अतिक्रमण हटाने में अधिकारियों द्वारा तीन जेसीबी के माध्यम से मौके से कब्जे धारियों का कब्जा हटाया गया एवं चारो ओर खाई लगाकर शासकीय बोर्ड लगा कर अतिक्रमण मुक्त भूमि को ग्राम पंचायत के सुपुर्दगी में की गई।
सीतामऊ तहसील की सबसे बड़ी कार्यवाही –
कार्यवाही को लेकर तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा द्वारा बताया गया की ग्राम बापच्या में 34 से 35 व्यक्तियो द्वारा 49 हेक्टर शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ था।जिसपर धारा 248 के तहत कार्यवाही करते बेदखली आदेश कर बुधवार को प्रातः 6 बजे से राजस्व अमले सहित पुलिस बल के साथ पहुंचे जहा पर तीन जेसीबी के माध्यम से कब्जे धारियों से लगभग 12 घंटे कि कार्यवाही कर अवैध कब्जा हटाया गया।जिसकी मौके पर चारों ओर खाई लगाकर शासन के कब्जे मे लेकर शासकीय बोर्ड लगाकर ग्राम पंचायत के सुपुर्द की गई।
मुक्त कराई गई भूमि की कीमत 12 करोड़ 50 लाख के लगभग की आंकी गई। अतिक्रमण मुक्त कि कार्यवाही के दौरान राजस्व निरीक्षक राजाराम पाण्डेय नारायण चौहान पटवारी संघ अध्यक्ष चंद्रकांत गेहलोद हितेश पंवार ललित जायसवाल सुभम राठौर विनोद दिवाकर राकेश बामनिया नितेश घाटिया ऋतुराज सोलंकी योगेश पाटीदार कारूसिंह फौजी ग्राम पंचायत बैलारा सरपंच महिपाल सिंह एवं सचिव विक्रम सिंह भाटी स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी मोनू गुर्जर सहित चौकीदार गण मोजूद रहे।