समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 अगस्त 2024

========================
सभी एसडीएम एवं सीईओ जर्जर भवन एवं बेसमेंट के संबंध में तुरंत कार्यवाही करें
साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान 75 आवेदन प्राप्त हुए
मंदसौर 27 अगस्त 24/ प्रति मंगलवार की तरह साप्ताहिक जनसुनवाई कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने लोगों की समस्या को सुना तथा मौके पर ही निराकरण किया। जनसुनवाई के दौरान 75 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने सभी एसडीएम तथा सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि जर्जर भवन को गिराने एवं बेसमेंट के संबंध में कार्यवाही तुरंत की जाए। अनुमति के बाद जिस कार्य के लिए बेसमेंट बनाया गया था, उस कार्य में उपयोग न होकर अन्य कार्यों में अगर उपयोग हो रहा है, तो तुरंत कार्यवाही करें। कृषि विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि खेतों में फसलों पर उत्पन्न हो रहे कीटों के लिए सर्वे करें। किसानों को सही सलाह प्रदान करें। जूम वीसी के माध्यम से सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों ने आम जनों की समस्या को सुना तथा निराकरण किया। जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
=====================
भक्ति रस की बही धारा, मंदसौर की धरती पर बरसा बृज का प्रेम
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर प्रदेश के 16 स्थानों पर हुवा ”श्रीकृष्ण पर्व’
मंदसौर 27 अगस्त 24/ मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर भोपाल सहित मध्यप्रदेश के 16 स्थानों पर श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन किया गया। मंदसौर के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित एक दिवसीय समारोह में बैतूल के अर्जुन बाघमारे एवं साथी कलाकारों ने गोंड जनजाति ठाठ्या नृत्य की प्रस्तुति दी, तो जबलपुर की संजो बघेल एवं साथी कलाकारों ने भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी। भक्ति पर्व के दौरान लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, विधायक श्री विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, संयुक्त कलेक्टर श्री राहुल चौहान, मंदसौर एसडीएम श्री शाक्य अन्य सभी अधिकारी, बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
अर्जुन ने अपने साथी कलाकारों के साथ गोंड जनजाति का ‘ठाठ्या नृत्य’ प्रस्तुत किया। इस नृत्य को दीपावली के समय गोवर्धन पूजा के दिन से लगभग एक माह तक किया जाता है। इस नृत्य में मवेशियों का सम्मान और उनकी पूजा ही लक्ष्य होता है। गोवर्धन पूजा की रात्रि में गाय-बैलों को उड़द, चावल को मिलाकर बनाई गई खिचड़ी खिलाई जाती है। इसी समय गीत-नृत्य किया जाता है। ग्रामीण दीवारों पर गेरू के रंग से रोंगन करते हैं। अगले दिन सुबह बैलों का शृंगार कर गांव के मुठुआ बाबा और बजरंग बली मंदिर में पूजा कर परिक्रमा की जाती है। इसके बाद दो बार गांव में बैलों को दौड़ाया जाता है। इस प्रस्तुति में अर्जुन बागमारे का साथ लगभग 14 कलाकारों ने दिया। इसके बाद संजो बघेल ने पारंपरिक स्वर लहरी में जनजातीय गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने गणेश वंदना से प्रस्तुति का आगाज किया। इसके बाद बंसी वाले तेरी हो रही जैजैकार…, रात श्याम सपने में आए…, पशुपतिनाथ जी का आल्हा…, भोला नई माने रे… और कृष्ण जन्म आल्हा… जैसे भक्ति गीतों को अपनी मधुर आवाज में पिरोया। अगली कड़ी में श्री राम के दीवाने… और सखी मथुरा की में ग्वालनिया… गीतों की प्रस्तुति दी।
====================
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने दिव्यांग श्री विष्णु लाल जाट को इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल प्रदान की
श्री विष्णु लाल जाट के साथ-साथ परिवार में इनकी बहन एवं पत्नी भी दिव्यांग हैं
कलेक्टर की अपील से दानदाता दिलीप बिल्डकॉन ने इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल दान की
मंदसौर 27 अगस्त 24/ प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान आवेदक श्री विष्णु लाल जाट ने इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल के लिए कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग को आवेदन प्रस्तुत किया, श्री विष्णु मंदसौर जिले के ग्राम बेटी खेड़ी तहसील सीतामऊ के रहने वाले है। चुकी श्री विष्णु लाल के साथ-साथ परिवार में दो व्यक्ति और दिव्यांग है। इनकी बहन फूल कुवर मानसिक दिव्यांग एवं पत्नी वर्षा भी दिव्यांग हैं। श्री विष्णु लाल स्वयं 50 प्रतिशत दिव्यांगता की श्रेणी में आते है, लेकिन विभागीय नियमानुसार 80 प्रतिशत दिव्यांगता वाले ही पात्रता की श्रेणी में आते हैं, कलेक्टर के संज्ञान में आनें पर कलेक्टर ने उप संचालक सामाजिक न्याय को श्री विष्णु की मदद के लिए निर्देश दिए। साथ ही समाजसेवी एवं दान दाताओं को अपील कर उक्त आवेदनकर्ता के लिए इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल उपलब्ध करवाने हेतु अपील की। इसके बाद दिलीप बिल्डकॉन उक्त व्यक्ति की मदद करने के लिए आगे आए तथा इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल उपलब्ध करवाई गई। इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल प्राप्त होने के पश्चात श्री विष्णु लाल बहुत खुश हुए। वे कहते हैं कि, इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल खरीदना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मुझे आने-जाने में बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन जनसुनवाई के माध्यम से कलेक्टर ने मेरी समस्या को सुना। दानदाता श्री दिलीप बिल्डकॉन ने मुझे इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल दान की। इसके लिए मैं प्रशासन और दानदाताओं को धन्यवाद देता हूं। कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने सभी समाजसेवियों, दानदाताओं, एनजीओ से भविष्य में इस प्रकार के कार्य करने की अपील की है।
======================
एक विज्ञान आधारित परीक्षा में भाग लेने के लिए 15 सितंबर तक करें पंजीकरण
मंदसौर 27 अगस्त 24/ विद्यार्थी विज्ञान मंथन विज्ञान भारती की पहल के तहत एक विज्ञान आधारित परीक्षा जो राष्ट्रीय शैक्षिण अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईएसएम) शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं एक संस्था और राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम) संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त संस्था के सहयोग से आयोजित की जाती है। विद्यार्थी विज्ञान मंथन छठी से ग्यारहवीं कक्षा के स्कूली छात्रों के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्रों में शुद्ध विज्ञान के प्रति रूचि पैदा करना। स्कूली बच्चों को पारंपरिक से आधुनिक तक, विज्ञान और प्रौद्योगिकी की दुनिया में भारत के योगदान के बारे में शिक्षित करना। वैज्ञानिक सोच रखने वाले छात्रों की पहचान करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाऍं आयोजित करना। परीक्षा में कक्षा 6वीं से 11वीं कक्षा के छात्र सम्मिलित हो सकते है। जिसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2024 है। परीक्षा 23 अक्टूबर या 27 अक्टूबर 2024 को ऑनलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी। जबकि दूसरा और तीसरा चरण ऑफलाइन होगा। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। छात्र केवल एक बार लॉग कर पाएंगे। परीक्षा परिणाम की घोषणा 15 नवंबर 2024 की जाएगी। राज्य स्तरीय परीक्षा दिसंबर 2024 और राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा 17 और 18 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। राज्य स्तरीय शिविर में प्रत्येक राज्य के प्रत्येक कक्षा से शीर्ष 20 रैंकर्स की पहचानकर 120 छात्रों का एक या दो दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर (एसएलसी) में भाग लेने के लिए की जाएगी। राष्ट्रीय शिविर (एनसी) में प्रत्येक कक्षा से शीर्ष दो छात्र यानी प्रत्येक राज्य से कुल 12 छात्रों को दो दिवसीय राष्ट्रीय शिविर में आमंत्रित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट https://vvm.org.in पर या राज्य समन्वयक श्री रामेश्वर डांगी के मो.नं. 9926448262 पर सम्पर्क कर सकते है।
======================
जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन आज
मंदसौर 27 अगस्त 24/ रोजगार संचालनालय म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजना किया गया है। रोजगार मेले का आयोजन 28 अगस्त 2024 को प्रात: 11 बजे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नयाखेड़ा में आयोजित किया जाएगा।
==============
जिले में अब तक 699.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 27 अगस्त 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 699.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 8.2 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 6.0 मि.मी., सीतामऊ में 6.4 मि.मी. सुवासरा में 8.0 मि.मी., गरोठ में 10.2 मि.मी., भानपुरा में 14.6 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 2.0 मि.मी., धुधंड़का में 15.0 मि.मी., शामगढ़ में 7.4 मि.मी., संजीत में 7.0 मि.मी., कयामपुर में 5.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 9.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 522.0 मि.मी., सीतामऊ में 742.4 मि.मी. सुवासरा में 801.0 मि.मी., गरोठ में 692.9 मि.मी., भानपुरा में 662.0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 580.0 मि.मी., धुधंड़का में 668.0 मि.मी., शामगढ़ में 1032.8 मि.मी., संजीत में 567.0 मि.मी., कयामपुर में 662.6 मि.मी. एवं भावगढ़ में 762.7 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1303.68 फीट है।
===============
पालना झूलाने के लिये भक्तों की भीड़ उमड़ी, एसपी श्री आनन्द ने भी किये दर्शन
समाज द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव पर मंदिर में विशेष साज सज्जा के साथ दर्शन की तैयारियां की गई थी। यहां बनी झांकी सभी के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। पालना झुलाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी।
रात्रि मंदिर पर महिलाओं और पुरुषों ने राधा कृष्ण के भजनों का भक्ति का आनंद लिया व भक्ति गीतों पर नृत्य किया। रात्रि ठीक 12 बजे कृष्ण जी का जन्म हुआ। भगवान के जन्म लेते ही चहुंओर खुशियां मनाई गई-जयकारे लगते रहे। भगवान के जन्म की एक झलक पाने के लिए भक्त जन लालायित रहे। भगवान श्री कृष्ण का जन्म होते ही ढोल बज उठे, घंटे, मजीरे बजने लगे, उत्साह के साथ आरती उतारी गई। भगवान के दर्शन की झलक पाने को श्रद्धालु उमड़ रहे थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पीपा क्षत्रिय समाज ट्रस्ट के ट्रस्टीगण एवं समाज बंधु उपस्थित थे। ये जानकारी ललित कुमार भाटी ने दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार जैन सोशल ग्रुप के संयोजक संजय लोढ़ा ने गौशाला के संचालन की जानकारी दी। उन्होंने बताया यह कार्यक्रम बच्चों को रंगीन पोशाकों और सामग्री के माध्यम से कृष्ण और राधा की भावना को अपनाने का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने जन्माष्टमी के त्यौहार पर राधा-कृष्ण के रूप में सजकर पधारे बच्चों की प्रशंसा की और चौधरी परिवार द्वारा ऐसे आयोजन करने पर अनुमोदना की ।
यश चौधरी ने बताया बच्चों ने बड़े उत्साह से जश्न मनाया और सभी बच्चों द्वारा गौशाला में गायों को आहार भी कराया गया । यह कार्यक्रम प्रियांशी शुभम चौधरी के जन्मदिवस के अवसर पर कराया गया । संस्था सदस्य द्वारा अतिथि और चौधरी परिवार का माला पहनाकर स्वागत किया गया । इस तरह खुशी, संस्कृति और रचनात्मकता के साथ जन्माष्टमी मनाई ।
स्वागत उद्बोधन जॉन चेयरमैन राकेश जैन ने दिया, आभार सचिव अरुण अग्रवाल ने माना ।
संस्था के बच्चे प्रंश जैन, मनए चौधरी, सानवीं चौधरी, हृदय कोचट्टा, क्रियाश कोचट्टा, देविक मित्तल, रिश्व अग्रवाल, मोक्षा चौधरी, सावीं चौधरी, शौर्य होटवानी ने प्रतियोगिता में भाग लिया ।
इस अवसर पर श्री शिवसिंह चौधरी, नरेंद्र चौधरी, संजय चौधरी, राकेश चौधरी, शुभम चौधरी, विशाल चौधरी, कमलेश पाटनी, संस्था के पूर्व अध्यक्ष, पदाधिकारीगण और सदस्यगण उपस्थित थे।
यह जानकारी प्रोजेक्ट चेयरपर्सन हीना रवि भंडारी और सृष्टि यश व्यास ने दी।
===========
जीवन में आत्मसंतोष का होना जरूरी- संतश्री ने कहा कि व्यक्ति वही सुख का अनुभव कर सकता है जिसके जीवन में आत्मसंतोष है। बड़े से बड़ा धनवान व्यक्ति जिसके जीवन में आत्मसंतोष नहीं है वह सुखी व्यक्ति की श्रेणी में नहीं आ येगा। इसलिये जीवन में धन को नहीं आत्मसंतोष को महत्व दो।
धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजनउपस्थित थे। प्रभावना महेन्द्र कुमार मनीष कुमार सोनी महिदपुरवाला की ओर से वितरित की गई।
————-
परोपकारी बने, परोपकार का जीवन श्रेष्ठ जीवन है- साध्वी श्री रमणीककुंवरजी
मंदसौर। मनुष्य भव मिला है तो हमें अपने जीवन में श्रेष्ठ कर्म करना चाहिये। दिन दुखियों की सेवा करना, दान पुण्य करना परोपकार की श्रेणी में आता है। यदि हम धन सम्पत्ति से श्रेष्ठ है तो अवश्य ही हमें दान पुण्य में अग्रणी रहना चाहिये जो लोग धन सम्पत्ति में कमजोर है वे शारीरिक श्रम के द्वारा सेवा के द्वारा परोपकार का कार्य कर सकते है। इसलिये जीवन में परोपकारी बने, परोपकार का जीवन श्रेष्ठ है, अपने जीवन में परोपकार का महत्व समझे।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. ने मंगलवार को नईआबादी शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहें। आपने धर्मसभा में परोपकार का महत्व बताते हुए कहा कि जो व्यक्ति दूसरों के लिये जीता है वही व्यक्ति श्रेष्ठ है। दूसरों को सुख देने से सुख मिलता है दूसरों को दुख देने से दुख मिलता है।
जन्माष्टमी पर्व मनाया- नईआबादी शास्त्री कॉलोनी में जन्माष्टमी पर्व कल धूमधाम से मनाया गया। साध्वी श्री रमणीककुंवरजी, श्री चंदनाश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में जैन दिवाकर महिला मण्डल नईआबादी के तत्वावधान में बनो श्री कृष्ण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 2 माह से लेकर 12 वर्ष की आयु के बच्चों ने सहभागिता की। बच्च श्री कृष्ण के बाल स्वरूप में आये और उन्होंने कृष्णजी का अभिनय किया। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों को पुरस्कार भी महिला मण्डल नईआबादी की ओर से प्रदान किये गये। इस अवसर पर जैन स्थानक को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हेतु विशेष रूप से सजाया गया। इस अवसर पर महिला मण्डल के पदाधिकारीगण व सदस्यों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। यह कार्यक्रम लगभग 2 घण्टे तक आयोजित हुआ और इसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया।
इस आशय की जानकारी देते हुए श्री प्रेमप्रकाश सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शिवानी ने बताया कि पूर्ण श्रद्धा के साथ लड्डू गोपाल की प्रतिमा को पंचामृत, दूध व गंगाजल से स्नान कराकर अबीर, गुलाल, कंकु लगाकर अभिषेक किया व नूतन वस्त्र, नवीन अलंकार, आभूषण पहनाकर झूला पालना में लड्डू गोपाल को रखकर पर्दा लगाया गया।
श्री कृष्ण के दर्शन कर मानव जाति में सुख-शांति-समृद्धि की मंगलमयी कामना एवं अंचल में बारिश व श्री कृष्ण जन्मोत्सव सदैव उत्साह आनंद उमंग का पल्लव (अरदास) पाकर प्रसाद वितरण किया गया। आभार प्रदर्शन महिला मण्डली प्रमुख श्रीमती पुष्पा पमनानी एवं सुरेश बाबानी ने प्रकट किया।