बेटी बचाओ ज्ञापन विधायक,सांसद को नही बालाजी के चरणों मे रखा कांग्रेसजनों ने

मल्हारगढ़।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी केअध्यक्ष श्री जीतू जी पटवारी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मन्दसौर विधायक श्री विपिन जी जैन, विधानसभा प्रत्याक्षी परशुरामजी सिसोदिया के निर्देशानुसार 14 अक्टूम्बर सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ द्वारा ग्रिड बालाजी पर बालाजी के चरणों मे हनुमान चालीसा का पाठ कर ज्ञापन रखकर महिलाओं,बच्चियों के साथ होरहे दुराचार को रोकने की प्रार्थना की।
ज्ञापन में लिखा कि परम् पूज्य बालाजी महाराज आपकी जय हो
“संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बल वीरा”
प्रभु वर्तमान में प्रदेश में अराजकता का माहौल है महिलाओं एवं बच्चियों के साथ दुराचार की घटनाएं दिन प्रति दिन बढ़ती ही जारही है।प्रभु सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधि महिला सुरक्षा एवं अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे है ऐसे में प्रभु अब आप ही संकट मोचन है।बालाजी महाराज महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा करने की कृपा करें।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,जिला कांग्रेस सचिव,महेंद्र गेहलोत किशनलाल चौहान,नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या,मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता काचरिया,कांग्रेस नेता बंशीलाल पाटीदार पटेल साहब,सेक्टर अध्यक्ष अनिल गुर्जर,भेरूलाल पप्पू गुर्जर,अनिल मुलासिया, मंडलम अध्यक्ष किशोर उणियारा, कन्हैयालाल पाटीदार,किशोर टेलर सहित बड़ी संक्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।