
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जडवासा


ग्राम पंचायत मावता में पंचायत द्वारा बैठक के माध्यम से पंचों की वोटिंग कर कचरू लाल धनगर को सरपंच पद का उम्मीदवार चुना गया जिसमें 10 मतों से कचरू लाल धनगर स्थानापन सरपंच चयनित किए गए जो कि आगामी चुनाव तक के लिए रहेंगे ग्राम पंचायत मावता के कार्रवाई हेतु अनुविभागीय अधिकारी जावरा द्वारा नियुक्त प्रभारी खंड पंचायत अधिकारी भवरलाल मालवीय पंचायत समन्वय अधिकारी सेयर शराफत अली पंचायत सचिव बिहारी लाल आंजना सहायक सचिव श्यामसुंदर ,बालमुकुंद राठौर द्वारा बैठक की कार्रवाई संपादित की गई।