अपराधउत्तर प्रदेशगोरखपुर
दो साल बाद उजागर हुआ सच, दहेज के लिए बहू को प्रताड़ित कर पति हुआ फरार

दो साल बाद उजागर हुआ सच, दहेज के लिए बहू को प्रताड़ित कर पति हुआ फरार
गोरखपुर पीपीगंज दहेज की मांग पूरी न होने पर एक पति ने अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया और फिर उसे छोड़कर मुंबई फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल अगही टोला सेनुरी निवासी राकेश चौरसिया ने बताया कि उनकी बेटी रिंकी की शादी महराजगंज जिले के पुरन्दरपुर निवासी रविन्दर चौरसिया से दो वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद से ही रविन्दर और उसके परिवार वाले रिंकी से दहेज की मांग करते रहे थे। जब रिंकी के परिवार वाले दहेज देने में असमर्थ रहे तो रविन्दर ने रिंकी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।