मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 16 अक्टूबर 2024 बुधवार

/////////////////////////////////////////////////

डाॅ. उषा अग्रवाल द्वारा यूनिवर्सिटी ऑफ वोल्वर हेम्पटन, लंदन में शोध-पत्र वाचन
पी.एम. एक्सीलेंस कालेज राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर के प्राचार्य डाॅ. डी.सी. गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय की इतिहास एवं पर्यटन विभाग की प्राध्यापिका डॉ. उषा अग्रवाल ने लंदन की यूनिवर्सिटी आॅफ वोल्वर हेम्पटन में शोध पत्र का वाचन किया। आपने विषय विशेषज्ञ के रूप में पर्यटन के क्षेत्र में तकनीकी के महत्व को रेखांकित किया आपने रिस्पांसिबल ट्युरिज्म एवं सस्टेनेबल ट्युरिज्म विकसित करने के लिए सुझाव प्रस्तुत किये। इस अवसर पर महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नरेशजी चंदवानी द्वारा महाविद्यालय का लंदन की यूनिवर्सिटी में प्रतिनिधित्व करने पर खुशी जाहिर की। साथ ही प्राचार्य एवं महाविद्यालय के परिवार द्वारा डाॅ. उषा अग्रवाल को बधाई दी गई।

============

रुनिजा चौकी प्रभारी ने ग्राम बागरी खेड़ा में रामा पिता मोती बागरी को कच्ची शराब निकालते हुए पकड़ा मौके से कई लीटर कच्ची शराब और लहान जब्त किया गया ।

=============

पटवारी एवं ग्राम पंचायत सचिव की सप्ताह में दो दिवस मंगलवार – गुरुवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय मे उपस्थित होने को लेकर आदेश हुआ जारी…

==========

मंदसौर वाय डी नगर पुलिस ने ग्राम गल्याखेड़ी व माल्याखेड़ी के बीच 05 गौवंश (केडे) को रात्री के समय पैदल पैदल कुरता पुर्वक मारते पीटते हुए ले जा रहे थे। मामले में पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है जिनके खिलाफ कार्यवाही की गई।

============

नगर परिषद शामगढ़ के दरोगा सुनील ने आज ईमानदारी की मिसाल पेश की

जिस पर नगर परिषद को गर्व है। चित्र में दिखाई दे रही महिला का एक बैग मार्केट में गिर गया था जिसमें करीब 10000 नकदी करीब डेढ़ 2 लाख की रकम सोना चांदी थी नगर परिषद के दरोगा श्री सुनील को उक्त बैग मिला श्री सुनील ने थाने में ले जाकर जमा कराया इस दौरान महिला भी घबरा गई थी महिला थाने मैं रिपोर्ट लिखाने पहुंची वहां अपना बैग पाकर बहुत खुश हुई थाना प्रभारी द्वारा श्री सुनील को वापस घर से बुलाकर थाने में पड़ा बैग महिला को दिलवाया।सुनील की ईमानदारी पर पूरी परिषद को गर्व है ।

================

सीडीपीओ आंगनवाड़ियों में बच्चों की उपस्थिति एवं खाने की गुणवत्ता चेक करें

जिला स्तरीय जनसुनवाई गरोठ एसडीएम कार्यालय में संपन्न

मंदसौर 15 अक्टूबर 24/ जिला स्तरीय जनसुनवाई आज गरोठ एसडीएम कार्यालय में आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा तुरन्त समाधान किया। इसके साथ ही जिले के सभी अधिकारियों को ऑनलाइन वीसी के माध्यम से जोड़कर आम जनों की समस्यायों का तुरंत समाधान करवाया। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आंगनवाड़ियों में बच्चों की उपस्थिति के साथ ही खाने की गुणवत्ता चेक करे। साथ ही विधिवत अपना कार्य निरंतर करें। राजस्व विभाग के अधिकारी जमीन से जुड़े हुए मामले जैसे सीमांकन, नामांतरण, बटवारा इत्यादि प्रकरणों का तुरंत समाधान करें तथा यह कार्य निरंतर चलना चाहिए, इसमें किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। सोयाबीन उपार्जन के लिए कृषकों के पंजीयन के पश्चात कृषक सत्यापन का कार्य जल्द पूर्ण करें। इसके लिए दल गठित करें तथा कार्य जल्द पूर्ण करें। आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए पटाखा फैक्ट्री, दुकानों की जांच करें। ऐसे निर्माण उद्योग जिन्होंने निर्माण के लिए पंजीयन करवाया, लेकिन अन्य चीजें निर्माण कर रहे हैं, तो उन पर कार्यवाही करें। इसके साथ जनसुनवाई के दौरान मारपीट, पीएम आवास, रास्ता विवाद, बटांकन, अतिक्रमण, रास्ते पर कब्जा, अनुदान सहायता, पेंशन सहायता इत्यादि के संबंध में आवेदन प्राप्‍त हुए। जिस पर कलेक्टर ने समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, गरोठ एसडीएम श्री चंदर सिंह सोलंकी सहित जिलाधिकारी ब्लॉक स्तर अधिकारी मौजूद थे।

====================

ग्राम एवं स्‍कूलों में विद्यार्थियों को स्‍वच्‍छता के बारे में जानकारी दी

मन्‍दसौर 15 अक्टूबर 2024 मध्य प्रदेश जल निगम परियोजना क्रियान्वयन इकाई मंदसौर के द्वारा गांधी सागर 1 समूह जल प्रदाय योजना में सम्मिलित विभिन्न ग्रामों में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति सदस्यों एवं विद्यालयीन छात्र छात्राओं को बीमारियों और संक्रमणों के प्रसार को रोकने में साबुन से हाथ धुलाई के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की। साबुन से हाथ धोने के विभिन्न चरणों का प्रदर्शन कर सामूहिक हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।

==============

सोयाबीन उपार्जन हेतु गुणवत्‍ता जांच प्रशिक्षण 16 अक्‍टूबर को होगा

मन्‍दसौर 15 अक्‍टूबर 24/ अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि सोयाबीन उपार्जन की गुणवत्‍ता जांच प्रशिक्षण 16 अक्‍टूबर 2024 को आयोजित होगा । प्रशिक्षण दोपहर 11:00 बजे कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित होगा।

=================

वन स्टाप सेंटर के प्रशासकों और काउंसलर्स की 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 16 अक्टूबर से

मन्‍दसौर 15 अक्‍टूबर 24/ किसी भी प्रकार की हिंसा से प्रभावित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन सहायता एवं परामर्श उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश में 57 वन स्टाप सेंटर संचालित हैं। हिंसा पीड़ित महिलाओं की शिकायतों का निराकरण वन स्टाप सेंटर के प्रशासक द्वारा किया जाता है। इसके अतिरिक्त इन पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं की काउंसलिंग भी की जाती है।

महिला बाल विकास विभाग द्वारा इन प्रशिक्षकों एवं काउंसलर्स के लिये 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 16 एवं 17 अक्टूबर को होटल पलाश भोपाल में की जा रही है। आयुक्त, महिला बाल विकास श्रीमती सूफिया फारूखी प्रात: 11 बजे कार्यशाला का शुभारंभ करेंगी। प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशासक संवेदीकरण, मनोवैज्ञानिक परामर्श, नये कानूनों में संशोधन, जेंडर संवेदीकरण, फेमिली काउंसलिंग एवं दस्तावेजीकरण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की जायेगी।

===============

मां भवानी गरबा मंडल में 9 दिनों तक की मां की आराधना

कन्या पूजन एवं महाप्रशादी के बाद हुआ माता का विसर्जन

मां के दरबार में 9 दिनों तक हुई साबूदाने की खिचड़ी ओर खीर भक्तों में वितरित

मंदसौर। शहर सहित देश भर में शारदीय नवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इसके साथ ही शहर के कैलाश मार्ग श्री जंगली हनुमान स्थित मां भवानी गरबा मंडल द्वारा भी 9 दिनों तक मां की आराधना के पश्चात दशहरे के दिन कन्या पूजन के बाद भक्तों में महाप्रसादी वितरित की गई। एवं मां भवानी गरबा मंडल में माता तथा बहनों एवं छोटी-छोटी बालिकाओं ने जो नो दिनों तक मां की आराधना की थी, उन्हें मां भवानी गरबा मंडल समिति द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया। और रात्रि में 11:00 बजे माता का विसर्जन कार्यक्रम हुआ। माता की नौ दिनों की आराधना के बीच मां के दरबार में शस्त्र पूजन के साथ गरबे का आयोजन एवं छोटी-छोटी बालिकाओं द्वारा ड्राइंग प्रतियोगिता जिसमें मां के नौ दिनों के रूप एवं मां का वर्णन किया गया इन्हें भी समिति द्वारा पुरस्कार दिया गया।
आयोजन समिति के सुनील बैरागी, गोविंद नागदा, मोहनलाल नागदा, यशवंत प्रजापत, रूपलाल खींची, शिवलाल खींची, नरेंद्र बैरागी, महावीर जैन, राजेश जैन, हेमंत सिसोदिया, भगवती प्रसाद सुहाना, कमलेश चौधरी, सतीश रत्नावत, राजू मलासा, हरीश खींची, राजू खींची, गोपाल राठौर, दीपक बैरागी, बल्लू धूलिया, विक्की धूलिया, धर्मेंद्र परिहार, दीपक नागदा, संदीप बैरागी, दिनेश जोशी, विक्की जैन, पवन जैन, रवि भरोवा, उमेश सुहाना, कपिल शर्मा, देव शर्मा, चिंटू जैन, अजय सिसोदिया, रोहित खींची, विजय सिसोदिया, योगेश रागोठा, यश साल्वी, अरविंद शुक्ला, गौरव शुक्ला, वीर सुहाना एवं आदि भक्तों ने नौ दिनों तक मां की आराधना की है। एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। एवं तन – मन धन से सहयोग किया आयोजन समिति ने सभी मां के भक्तों का आभार व्यक्त करती है।

==================

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, दो संस्थानों से लिए सेम्पल
मंदसौर। जिला कलेक्टर के निदेशार्नुसार आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 15 अक्टूबर मंगलवार को कार्यवाही के दौरान दो संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि 15 अक्टूबर मंगलवार को कार्यवाही के दौरान मंदसौर के श्याम किराना स्टोर्स से श्रद्धा घी और हेमन्त रोप ट्रेडर्स से हेरिटेज घी के नमुने लिये गये हैं।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान सभी संस्थानो को अपने यहां साफ सफाई रखने एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।
===========
कल निकलेंगी महाराजा अजमीढ़ जी की भव्य शोभायात्रा
सकल स्वर्णकार समाज ने की समाजजनों से सम्मिलित होने की अपील
मंदसौर। सकल स्वर्णकार समाज मंदसौर द्वारा महाराजा अजमीढ़ देवजी जयंती समारोह कल 17 अक्टूबर, गुरूवार को भव्य रूप से मनाया जाएगा। जिसको लेकर भव्य तैयारिया की गई है।
उक्त जानकारी देते हुए श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कारूलाल सोनी, प्रदेश मार्गदर्शक मण्डल सदस्य नागेश्वर सोनी, प्रदेश महामंत्री पृथ्वीराज सोनी, समाज के जिलाध्यक्ष एवं स्वर्णकला बोर्ड सदस्य अजय सोनी (कॉलोनाईजर), शहर पंचायत के अध्यक्ष अर्जुन डाबर, जनकूपुरा पंचायत के अध्यक्ष विजय सोनी मेलखेड़ावाला, जनकुपुरा ट्रस्ट के प्रमुख मोहनलाल सोनी मरेन्डिया,  रमेश सोनी नारायणगढ़ वाला, राजकुमार सोनी, हेमंत सोनी आनन्द, मुकेश सोनी मनोकामना, अजय रुनवाल, मनीष सोनी लाला एवम खानपुरा पंचायत के कृषगोपाल सोनी, गोविन्द सोनी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री पशुपतिनाथ की पावन नगरी मंदसौर में श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के संस्थापक व आराध्य देव महाराजाधिराज अजमीढ़ देवजी की जयंती पर 17 अक्टूबर, गुरूवार को दोप. 12.15 बजे विशाल शोभायात्रा मॉँ लालबाई फूलबाई चारभुजानाथ मंदिर शहर से निकाली जाएगी जो  शहर किला रोड़, सराफा बाजार, सदर बाजार, घण्टाघर, कालाखेत,  नयापुरा, नरसिंहपुरा होते हुए हाटकेश्वर भवन पहुुंचेगी। शोभायात्रा के पूर्व चंवर झुलाने एवं कलश की बोली लालबाई फूलबाई मंदिर प्रांगण में लगाई जावेगी। शोभायात्रा में पुरूष वर्ग सफेद पोशाक व मातृशक्ति लाल चुनड़ी साड़ी पहनकर सम्मिलित होगी। शोभायात्रा का जगह-जगह समाजजन एवं सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा के पश्चात् हाटकेश्वर भवन में समाजजनों का स्नेह भोज आयोजित होगा।
सकल स्वर्णकार समाज ने समस्त समाजजनों से अपील की है कि 17 अक्टूबर, गुरूवार को अपना व्यवसाय बंद रखकर श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के संस्थापक व आराध्य देव महाराजाधिराज अजमीढ़ देवजी की विशाल शोभायात्रा एवं स्नेहभोज में सपरिवार अवश्य पधारें।
==========

जनता का संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा मंदसौर को  संभाग बनाया जाएगा
14 वें दिन पोस्टकार्ड अभियान में चार संगठन हुए शामिल


मंदसौर। संभाग के लिए जितनी अनुकूलता है होनी चाहिए वे सभी मंदसौर जिला  मुख्यालय पर विद्यमान है मंदसौर को संभाग बनाना न केवल मंदसौर के साथ न्याय है वरन भौगोलिक दृष्टि से भी जनता की सुविधा के लिए ऐसा करना बहुत आवश्यक है।
मंदसौर नागरिक मंच द्वारा चलाए जा रहे संभाग बनाओ आंदोलन के अंतर्गत गांधी चौराहा पर प्रतिदिन  चल रहे पोस्टकार्ड अभियान के 14 दिन शिक्षाविद और विद्वान वक्ता डॉ. रवींद्र कुमार सोहनी ने ये विचार व्यक्त किए।  आपने कहा कि मंदसौर वासियों की इस मांग पर मध्य प्रदेश शासन को गंभीरता से विचार करना चाहिए और तत्काल मंदसौर को संभाग बनाने की घोषणा की जानी चाहिए।
सिंधी समाज के प्रमुख समाजसेवी नंदू भाई आडवाणी ने पोस्टकार्ड अभियान में सम्मिलित होते हुए कहा कि यह बड़ी ही प्रसन्नता की बात है कि संभाग बनाने के लिए मंदसौर नागरिक मंच द्वारा किए जा रहे आंदोलन को नगर के प्रत्येक वर्ग का सहयोग मिल रहा है। नगर के अनेकों सामाजिक संगठनों संस्थाओं और समाजों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम मंदसौर को संभाग बनाने के लिए चलाए जा रहे पोस्टकार्ड अभियान में लोग पोस्टकार्ड लिख रहे हैं। निश्चित ही मंदसौर की जनता का यह संघर्ष सफलता दिलाएगा।
शिक्षाविद रमेशचंद्र चंद्रे  ने कहा कि मंदसौर यदि संभाग मुख्यालय बनता है तो इसका लाभ नीमच मंदसौर जिलों के दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र को अधिक मिलेगा जिन्हें संभागीय कार्य के लिए अभी उज्जैन तक की दूरी का सफर करना पड़ता है।
समाजसेवी बालूसिंह सिसोदिया ने कहा कि मंदसौर संभाग बनेगा तो अवरुद्ध विकास फिर गति पकड़ेगा।
वरिष्ठ समाजसेवी राजाराम तंवर ने कहा कि यह मंदसौर के अस्मिता का संघर्ष है जब तक मांग पूरी नहीं होगी नगर वासियों का यह संघर्ष जारी रहेगा।
मंदसौर नागरिक मंच कोर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य गुरु चरण बग्गा ने कहा कि जल्द ही मंदसौर को संभाग बनाने के इस आंदोलन को मंदसौर नीमच जिलों के तहसील मुख्यालय और कस्बाई  क्षेत्रों में भी सक्रिय किया जाएगा।
सामाजिक कार्यकर्ता नटवर भाई पारिख ने कहा कि मंदसौर वासियों को भले ही हर सौगात के लिए संघर्ष करना पड़ा हो लेकिन हमारा संघर्ष कभी व्यर्थ नहीं गया है यह संघर्ष भी अवश्य ही सफल होगा।
पोस्टकार्ड अभियान के 14 वें दिन नगर के संगठनों
दशपुर अकाउंटेंट एसोसिएशन, अभा राजेंद्र जैन महिला परिषद,जैन सोशल ग्रुप डायमंड संगिनी ओर जूनियर एनसीसी कंपनी के पदाधिकारी और सदस्यों ने भाग लिया।
दशपुर अकाउंटेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने कहा कि मंदसौर यदि संभाग बनता है तो प्रत्येक वर्ग को इसका लाभ मिलेगा हम सभी को आगे आकर इस अभियान में भाग लेना चाहिए और मंदसौर को संभाग बनाने के संघर्ष में शामिल होना चाहिए।  अभियान में दशपुर अकाउंटेंट एसोसिएशन के सर्वश्री ललित काबरा,भेरूलाल सिसोदिया,लक्ष्मीनारायण गोयल,चंद्रेश बाफना,नितिन गर्ग यशवंत सिंह जैन अभयकुमार नाहर और मोहन कुमावत भी शामिल थे।
अ.भा.राजेंद्र जैन महिला परिषद और जैन सोशल ग्रुप डायमंड संगिनी के सदस्याएं ललिता कर्णावट, साक्षी संदीप जैन, सुनीता खबिया, आभा दूगड़ ,सरे कुंवर डोसी ,सपना सालेचा, पुष्पा चंडालिया सीमा चोरड़िया,
आदि भी अभियान में सम्मिलित हुईं। पोस्टकार्ड लिखे और सभी से आह्वान किया। एनसीसी जूनियर कंपनी के 40 छात्र सैनिकों ने श्री विजयसिंह पुरावत के नेतृत्व में पोस्टकार्ड अभियान में भाग लिया।
गांधी चौराहा पर चल रहे इस पोस्टकार्ड अभियान में प्रतिदिन अजीजुल्लाह खान खालिद, राधेश्याम मालवीय, बंसीलाल टांक, श्रीमती सीमा चोरडिया अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे हैं।
मंदसौर नागरिक मंच के समन्वयक  नरेंद्र अग्रवाल और ब्रजेश जोशी ने  बताया कि मंदसौर को संभाग बनाने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन के तहत प्रतिदिन गांधी चौराहा पर चल रहे पोस्टकार्ड अभियान में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक सिख समाज, लायंस क्लब गोल्ड और अभिव्यक्ति ओपन माइक ग्रुप इन संस्थाओं के द्वारा सहभागिता की जाएगी।
============

सकल दिगम्बर जैन समाज मंदसौर की एक दिवसीय धार्मिक यात्रा सम्पन्न

मन्दसौर। सकल दिगम्बर जैन समाज मंदसौर के द्वारा एक दिवसीय धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया । जिसमें समाज के 100 सदस्यों ने नीमच में विराजित मुनिद्वय श्री 108 वैराग्य सागरजी एवं  108 सुप्रभसागरजी महाराज संघ की पावन निश्रा में आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता की।
समाज के महामंत्रीद्वय श्री अनिल जैन (सेंट्रल बैंक) एवं उमेश जैन (भड़का) ने जानकारी दी की नीमच में चारित्र चक्रवर्ती प्रथम आचार्य श्री 108 शांतिसागरजी की प्रथम आचार्य पद पर प्रतिष्ठापना के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम ‘‘शांति सिन्धु सूरि’’ व्यक्तित्व परिचर्चा का पांच दिवसीय कार्यक्रम मनाया जा रहा है जिसमें मंदसौर समाज द्वारा आचार्यश्री की पूजन एवं मुनिद्वय के पाद पक्षालन का लाभ प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में आचार्य श्री की 51 चरण पादुकाओं को विभिन्न मंदिरों में स्थापित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मंदसौर समाज के द्वारा चार मंदिरों में यह स्थापित की जायेगी।
सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष श्री अजय बाकलीवाल ने बताया कि मंदसौर में चरणपादुकाएं तार बंगला नईआबादी, महावीर जिनालय जनकूपुरा, आदिनाथ बड़ा मंदिर शहर एवं बही पार्श्वनाथ तीर्थ पर उनको स्थापित किया जाएगा।
यात्रा के प्रारंभ में यात्रा के लाभार्थी परिवार श्री शांतिलाल जयकुमार बड़जात्या का तिलक, माला एवं पगड़ी पहनाकर समाज द्वारा बहुमान किया गया। जिनके सौजन्य से सम्पूर्ण यात्रा सम्पन्न हुई। यात्रा में समाज के श्री विनोद सिंहल, जगदीश गर्ग, भरत कोठारी, शांतिलाल जयकुमार बड़जात्या, कोमलप्रकाश जैन, जितेन्द्र दोशी, नीलू पाटनी, राजकुमारी जैन, मधू गांधी, सीमा ज्योति बड़जात्या सहित लगभग 100 सदस्य सम्मिलित हुए।
==========

इंटक के प्रदेश सचिव बनने पर श्री डी एस चंद्रावत का फेडरेशन ने किया स्वागत

मंदसौर। मध्य प्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन इंदौर कंपनी के महामंत्री श्री डी एस चंद्रावत को इंडियन नेशनल कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. जी संजीवा रेड्डी द्वारा अधिसूचना जारी कर मध्य प्रदेश के सचिव पद( प्रदेश इंटक) की जिम्मेदारी प्रदान की गई। उनकी इस उपलब्धि पर विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन मंदसौर द्वारा एक सादगी पूर्वक कार्यक्रम में भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया।
श्री चन्द्रावत का स्वागत कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र चाष्टा, कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेंद्रराव नवेल, उपाध्यक्ष दिलीप शर्मा, शंकर खरे, क्षेत्रीय सचिव अरुण राठौर, सुनील सोलंकी, रामलाल प्रजापत, देवेंद्र सिंह चौहान, रामचंद्र भट्ट ,विजेंद्र सिंह, वीरेंद्र हाडा, भूपेंद्र गोस्वामी ,सुरेश मालवी, तेजमल साधु, अभिषेक शर्मा, कमलेश दायमा ,रमेश सुथार, जगदीश माली, अनिल साहू, दीपक साहू, दीपक चौहान, शुभम व कई अन्य साथियों द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर श्री चंद्रावत द्वारा अपने उद्बोधन में उन्हें दी गई नई जवाबदारी को पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा के साथ व आउटसोर्स कर्मचारी, संविदा कर्मचारियों तथा सभी कर्मचारियों के लिए मेहनत व लगन से श्रमिक हितैषी निर्णय करवाने के पूरे प्रयास करने का आश्वासन दिया। उक्त जानकारी श्री दिलीप शर्मा द्वारा दी गई।
=======
‘‘छूकर मेरे मन को किया तुने क्या इशारा’’
किशोर दा की पुण्यतिथि पर दशपुर रंगमंच ने सजाई सुरों की महफिल

मन्दसौर। नगर की सांस्कृतिक संस्था दशपुर रंगमंच मंदसौर ने प्रसिद्ध पार्श्व गायक, अभिनेता व डायरेक्टर किशोर कुमार की 95 पुण्यतिथि पर सुरों की महफिल सजाकर उन्हें गीतांजलि दी।
दशपुर रंगमंच के संस्थापक अभय मेहता ने बताया कि  किशोर कुमार के गाए गीत आज भी लोकप्रिय हैं। उनकी आवाज में इतनी ताजगी और अदाकारी में इतनी कशिश थी कि जो आज भी संगीत प्रेमियों को अपनी ओर खींचती है। स्व. किशोर कुमार गायिकी के साथ साथ अभिनय के भी सरताज थे। वे म्यूजिक डायरेक्टर भी लाजवाब थे। हास्य कला में भी परिपूर्ण थे। कला के हर क्षेत्र में वे सम्राट थे।
किशोर कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए सतीश सोनी ने उनका नगमा ‘‘आते है चले जाते है जाने वाले कभी-कभी’’ सुनाया।  लोकेन्द्र पाण्डेय ने ‘‘किसका रस्ता देखे ऐ दिल ऐ सोदाई’’ गाया। अभय मेहता ने ‘‘कोई हमदम ना रहा कोई सहारा ना रहा’’ सुनाकर किशोर दा को याद किया। श्याम गुप्ता ने ‘‘जब तक मैंने समझा जीवन क्या है’’ सुनाकर जीवन का फलसफा बताया। राजा भैया ने प्रसिद्ध गीत ‘‘पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी’’ सुनाया। आबिद हुसैन ने ‘‘जिन्दगी का सफर है ये कैसा सफर’’ गीत को बखूबी प्रस्तुत किया। मीना जैन ने ‘‘ओ हंसिनी मेरी हंसनी’’ सुनाया।  हिमांशु वर्मा ने ‘‘चेहरा क्या है चांद खिला है’’ पेश किया। मीनू व ललिता दीदी ‘‘छूकर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा’’ सुनाकर सबके दिलों को छू लिया। डॉ. निलेश नगायच ने ‘‘जिंदगी के सफर में गुजर जाते है’’ गीत सुनाकर किशोर दा को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
संचालन अभय मेहता ने किया व आभार ललिता मेहता ने माना।
==========
विनर क्लब ने आयोजित की रंगों की प्रतियोगिता रंगोली
भव्या प्रथम, गुंजन द्वितीय एवं प्राची तृतीय रही
रंगोली प्रतियोगिता से बच्चों में छिपी प्रतिभा मुखरित होती है

मंदसौर। नगर की धार्मिक एवं सामाजिक संस्था विनर क्लब मातृशक्ति ग्रुप द्वारा दीप पर्व के पूर्व अग्रसेन मांगलिक भवन में रंगों की प्रतियोगिता रंगोली आयोजित की गई। जिसमें 16 महिलाओं/बालिकाओं विभिन्न रंगों से आकर्षक रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। जिसमें प्रथम सुश्री भव्या पालीवाल, द्वितीय सुश्री गुंजन जैन एवं तृतीय सुश्री प्राची कुमावत रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेविका श्रीमती ज्योति गुप्ता, चाष्टा सेवा संस्था संस्थापक श्रीमती चंदा चाष्टा, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अनिता जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती निर्मला पारीख उपस्थित रही। इस दौरान निर्णायक श्रीमती रेखा पोरवाल, श्रीमती दीप्ति व्यास, सुश्री आशी गोयल,  सुश्री भावना लोहार, विनर क्लब मातृशक्ति वाहिनी की वरिष्ठ सुनीता कुमावत, मधु नाराणिया, शशि झलोया भी मंचासीन थी। सभी अतिथियों को पुष्पमाला पहनाकर क्लब की मातृशक्ति ने स्वागत किया। तथा निर्णायक को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता से बच्चों में छिपी प्रतिभा मुखरित होती है।  रंगोली में जिस तरह कई रंगों का समावेश होता है तो एक सुंदर आकृति बनती है उसी तरह बच्चों के जीवन को अनुशासन, ईमानदारी व सत्यनिष्ठा के रंगों में पिरोने की जरूरत है। तब एक सुंदर, आदर्श नागरिक बनेगा। विनर क्लब ऐसे आयोजन कर रंगोली कला के प्रति सभी को प्रोत्साहित कर रहा है।
प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्दजी के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् उपस्थित प्रतियोगियों ने रंगोली के रंगों से आकर्षक आकृतियां उकेरी।
ये रही विजेता-जिसमें प्रथम सुश्री भव्या पालीवाल, द्वितीय सुश्री गुंजन जैन एवं तृतीय सुश्री प्राची कुमावत रही। शेष प्रतिभागी तन्नु कुमावत, सरिता सेठिया, लता मोरवानी, शुभता पंवार, मोनिका पंवार, कोमल कुमावत, ज्योति अग्रवाल, अनुष्का कुमावत, अनन्या गुप्ता, नेहा गुप्ता, आरती गुप्ता, प्रियांशी गेहलोद को भी सांत्वना पुरस्कार भेंट किये गये।
अतिथि परिचय निशा कुमावत ने दिया। स्वागत उद्बोधन मातृशक्ति वाहिनी की अध्यक्ष शुभा मुंगड़ ने दिया। युनिक क्रिकेट अकादमी के कोच नवीन खोखर का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर शशि झलोया, निशा कुमावत, मालती गेहलोद, समता गुप्ता, मधु नारायणिया, सुधा मुंगड़, सुनिता कुमावत, सीमा चौरड़िया, पूजा ठाकुर, ममता पालीवाल, अंगुरबाला जैन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीमा चौरड़िया ने किया एवं आभार मालती गेहलोद ने माना। उक्त जानकारी पूजा ठाकुर ने दी।
===========
रतन टाटा दूरदर्शी कारोबारी के साथ दयालु व्यक्तित्व के इंसान थे-अभय मेहता
दशपुर रंगमंच ने पद्म विभूषण रतनजी टाटा को श्रद्धा सुमन अर्पित किये

मन्दसौर। नगर की सांस्कृतिक संस्था दशपुर रंगमंच मंदसौर ने प्रसिद्ध उद्योगपति दानवीर पद्म विभूषण रतनजी टाटा को श्रद्धांजलि दी।
दशपुर रंगमंच के संस्थापक अभय मेहता ने बताया कि रतन टाटा जैसी शख्सियत बरसों में पैदा होती है। धनवानों की लिस्ट में उनका नाम था लेकिन वो लिस्ट में टॉप पर कभी नहीं थे क्योंकि उनके द्वारा परोपकार में काफी राशि खर्च की जाती थी। रतन टाटा दूरदर्शी कारोबारी व दयालु व्यक्तित्व के साथ असाधारण इंसान थे। भारत की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में रतन टाटा का बहुत बड़ा योगदान है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम में गीतों के माध्यम से स्व. रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए आबिद हुसैन ने गीत ‘‘चिट्ठी न कोई संदेश, जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गये’’ गाया। सतीश सोनी ने गीत ‘‘जाने चले जाते है कहां दुनिया से जाने वाले’’ सुनाया। ललिता मेहता व मीना जैन ने ‘‘इतनी शक्ति हमें देना दाता‘‘ के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
हिमांशु वर्मा, डॉ. निलेश नगायच, लोकेन्द्र पाण्डे, राजा भैया सोनी, श्याम गुप्ता ने भी श्री रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}