सामाजिकमंदसौरमंदसौर जिला

मालवीय समाज ने सभी क्षेत्रों में आगे बढ़कर अच्छे  कार्यों से समाज में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है-श्री बंशीलाल गुर्जर

आजादी के 75 साल बाद भी सामाजिक असमानता से देश तरक्की नहीं कर सकता है- मनोज परमार

शिक्षा के महत्व को समझते हुए प्रतिभा का सम्मान करना प्रशंसनीय कार्य हैं- पद्मश्री  टिपानिया

अखिल भारतीय बलाई समाज महासंघ का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ

मंदसौर। अखिल भारतीय बलाई समाज महासंघ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश के तत्वाधान में दिनांक 13 अक्टूबर रविवार 2024 को श्री कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामाजिक सद्भावना पारिवारिक परिचय सम्मेलन मुख्य अतिथि पद्म श्री अंतरराष्ट्रीय कबीर भजन गायक श्री प्रहलाद सिंह टिपानिया, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ,अखिल भारतीय बलाई समाज महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोज परमार इंदौर , महिला संगठन प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सीमा चौहान देवास,भारतीय जनता पार्टी मंदसौर जिला अध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, आगर मालवा पूर्व विधायक लालजीराम मालवीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री धर्मराज प्रधान इंदौर,शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, अखिल भारतीय बलाई समाज युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक खिंची पिपलिया मंडी,मंदसौर जनपद पंचायत पूर्व अध्यक्ष श्री शांतिलाल मालवीय, सुवासरा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर बालाराम परिहार, पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रामसिंह मेहर, जिला धार्मिक उत्सव समिति अध्यक्ष विनोद मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण बोराना ,प्रदेश महामंत्री जगदीश मालवीय ,प्रदेश महासचिव राजू मालवीय, दुधाखेड़ी धर्मशाला समिति अध्यक्ष गंगाराम मैहर, एलवा माता धर्मशाला समिति अध्यक्ष रामलाल सालवी निंबाहेड़ा, प्रतापगढ़ तहसीलदार कचरूमल मालवीय,समाज जिलाध्यक्ष श्री रामचंद्र मालवीय गांधीनगर के गरिमा में उपस्थिति में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम द्वारा सदगुरु कबीर साहब ,भारत रत्न संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर एवं मां सरस्वती के चित्र माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
स्वागत भाषण प्रदेश अध्यक्ष अशोक खिंची ने देते हुए कहा कि भगवान पशुपतिनाथ की पावन नगरी मंदसौर में सर्व बलाई समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामाजिक  सद्भावना अधिवेशन के आयोजन में मध्य प्रदेश एवं राजस्थान से पधारे पदाधिकारी का एक साथ एक मंच पर बैठकर समाज उत्थान को लेकर सामूहिक चर्चा करना बहुत महत्वपूर्ण बात है।
राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि अखिल भारतीय मालवीय समाज द्वारा हमेशा सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक में बहुत ही अच्छे कार्य और कार्यक्रम आयोजित कर निश्चित तौर पर अन्य समाज की तुलना में बलाई समाज बहुत अच्छी उन्नति की है।
पद्मश्री टिपानिया ने कहा की समाज हित में सामाजिक समानता के लिए हम सभी को मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना चाहिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को निखारना और सम्मान करना बहुत प्रशंसनीय कार्य हैं सभी समाज जनों को समाज की एकता और उन्नति के लिए सामूहिक रूप से कार्य करना चाहिए।
भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने कहा की समाज की उन्नति के लिए शिक्षा का होना बहुत जरूरी है और समाज के प्रतिक व्यक्ति को राष्ट्रीय धर्म समाज एवं परिवार की उन्नति के लिए हमेशा मदद करना चाहिए।
बलाई समाज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मराज प्रधान इंदौर,पूर्व विधायक श्री लालजी राम मालवीय, धार जिलाध्यक्ष जीएस जगदाले, मंदसौर महिला संगठन अध्यक्ष कमल बामनिया राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष कोदरलाल बुनकर ने भी अधिवेशन में अपने विचार व्यक्त किये।
अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष रामचंद्र मालवीय, शहर अध्यक्ष गोविंदराम मालवीय, महिला संगठन अध्यक्ष कमल बामनिया, तहसील अध्यक्ष अर्जुन मालवीय, मंदसौर युवा संगठन जिला अध्यक्ष समरथ गहलोत, नीमच जिला अध्यक्ष गुड्डू भाई मालवीय, युवा जिला अध्यक्ष आनंद पिछोलिया, मीडिया प्रभारी राहुल मेहर, तहसील अध्यक्ष भारत मालवीय, राजू मालवीय, जगदीश मालवीय,गोपाल राठौर, जगदीश मालवीय , अशोक मालवीय, दिनेश सोलंकी, दिनेश सोलंकी, प्रेमचंद बामनिया, ईश्वरलाल आटेला,राजेंद्र मालवीय, राधेश्याम देवड़ा, प्रकाश नागवार ,डॉक्टर दशरथ बामनिया, मुकुल बामनिया, कृष्णा परिहार, सुरेश चौहान, गोविंद मेहर, फकीरचंद मालवीय, पंकज कटारिया, सावन मकवाना, घनश्याम मेहर भानपुरा, शंभूलाल मेहर निमथुर, जितेंद्र मालवीय जावरा, परशराम मालवीय, रमेश मेहर,नरेंद्र मालवीय, बलवंत तंवर ,गोविंद मालवीय आदि अनेक पदाधिकारी ने अतिथियों का साफा पगड़ी पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया।
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया
कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का अतिथियों द्वारा प्रशंसा पत्र एवं शिल्ड प्रदान कर सम्मान किया गया। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले वरिष्ठ समाज सेवियों के साथ सेवानिवृत अधिकारी, कर्मचारियों का भी आयोजन में स्वागत सम्मान किया गया। सामाजिक अधिवेशन में मंदसौर जिला मुख्यालय पर छात्रावास मांगलिक धर्मशाला का निर्माण के साथ ही शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य एवं मृत्यु भोज को लेकर अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
अधिवेशन का कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि दिनेश मालवीय आनंद उज्जैन एवं सुरेश चौहान द्वारा किया गया वह अंत में आभार प्रदर्शन शहर अध्यक्ष गोविंदराम मालवीय मंदसौर के द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}