कर्मचारी संघमंदसौरमंदसौर जिला
पेंशनर संगठनों द्वारा मांगों का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया
पेंशनर संगठनों द्वारा मांगों का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया
मंदसौर। प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के प्रांतीय आव्हान पर, भारत पेंशन समाज एवं एम.पी.ई.बी. पेंशनर एसोसिएशन के आव्हान पर आज 15 अक्टूबर को प्रदेश के पेंशनरों की लंबित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर श्रीमती स्वाती तिवारी को संगठनों के जिलाध्यक्ष पं. गोपालकृष्ण शर्मा, सतीश नागर, अशोक कुमार शर्मा, रूपनारायण जोशी, राजेन्द्रसिंह चौधरी, अर्जुन झलोया, गोविन्दसिंह पंवार, राजेन्द्रसिंह चौहान, बलवंतसिंह कोठारी के नेतृत्व मंे ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर मोतीसिंह राठौर, ऋषभ कोठारी, वल्लभ बघेरवाल, दिनेश आचार्य, भूपेन्द्र तिवारी, कैलाश उपाध्याय, सुरेश व्यास, अभय कुमार जैन, दिलीप कुमार काले, सतीश कापरेले, नवनीत डाबी, अम्बालाल चन्द्रावत, जयचंद पाटीदार, केसी श्रीवास्तव, महेन्द्रकुमार नागर, सुभाषचन्द्र गुप्ता, जगदीश सोनी, ब्रजेश टांकवाल, शंकरलाल सूर्यवंशी, प्रकाश जैन, एस.डी. भावसार, विजय मोगरा, अजय उपाध्याय, रतनसिंह राठौर, राजेन्द्र शर्मा, गुलाबचंद कछावा, जगदीशचन्द्र सलोद, रमेशचन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, चम्पालाल तंवर, मेहमूद एहमद, प्रकाश पारमेकर, तनसुखलाल मेहता, भगवतीप्रसाद लुहार, मानमल खिंचावत, हंसराज रोदवाल, पी.एस. चंदवानी, सुभाषचन्द्र गुप्ता, जगदीशचन्द्र सोनी, जयचंद पाटीदार आदि कई पेंशनरों ने प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने में अपनी सहभागिता की।
पेंशनरों की प्रमुख मांगों में धारा 49 (6) को समाप्त करना, 30 जून और 31 दिसम्बर की काल्पनिक वेतन वृद्धि, छत्तीसगढ़ शासन के आदेशा अनुसार बिना न्यायालय के लाभ दिया जावे, मार्च 2024 से दिये गये महंगाई राहत 4 प्रतिशत का भुगतान किया जाये, जनवरी 24 से 4 प्रतिशत महंगाई राहत बिना छत्तीसगढ़ की स्वीकृति के दी जावे, 27 माह एवं 20 माह का एरियर भुगतान किया जावे, सेवानिवृत्ति के 65 वर्ष पर 5 प्रतिशत, 70 वर्ष पर 10 प्रतिशत, 75 वर्ष पर 15 एवं 80 वर्ष के प्रारंभ से अतिरिक्त 20 प्रतिशत पेंशन देने की स्वीकृति दी जावे। चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ शिक्षक संवर्ग को दिया जावे। कम्यूटेशन की राशि वसूली की अवधि न्यायालय के निर्णयानुसार 15 वर्ष से कम कर 11 वर्ष की जावे, पुरानी पेंशन बहाल की जावे, प्रदेश स्तर पर पेंशनर कल्याण मण्डल एवं जिला स्तर पर पेंशनर फोरम गठित किया जाकर बैठक आयोजित की जावे एवं संगठनों के पत्रों का उत्तर दिया जाने के निर्देश दिये जावे। 1 जनवरी 2016 के पूर्व वरिष्ठ पेंशनरों को केंद्र सरकार के 4.08.2016 एवं 12.05.2017 का लाभ काल्पनिक वेतन निर्धारित कर दिया जावे आदि अनेक मांगे ज्ञापन का ध्यान आकर्षित कर दीपावली पूर्व 4 प्रतिशत महंगाई राहत स्वीकृति की मांग की गई। ज्ञापन का वाचन अशोक कुमार शर्मा ने किया एवं आभार सतीश नागर एवं कन्हैयालाल भावसार द्वारा व्यक्त किया गया। यह जानकारी सतीश नागर ने दी।
इस अवसर पर मोतीसिंह राठौर, ऋषभ कोठारी, वल्लभ बघेरवाल, दिनेश आचार्य, भूपेन्द्र तिवारी, कैलाश उपाध्याय, सुरेश व्यास, अभय कुमार जैन, दिलीप कुमार काले, सतीश कापरेले, नवनीत डाबी, अम्बालाल चन्द्रावत, जयचंद पाटीदार, केसी श्रीवास्तव, महेन्द्रकुमार नागर, सुभाषचन्द्र गुप्ता, जगदीश सोनी, ब्रजेश टांकवाल, शंकरलाल सूर्यवंशी, प्रकाश जैन, एस.डी. भावसार, विजय मोगरा, अजय उपाध्याय, रतनसिंह राठौर, राजेन्द्र शर्मा, गुलाबचंद कछावा, जगदीशचन्द्र सलोद, रमेशचन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, चम्पालाल तंवर, मेहमूद एहमद, प्रकाश पारमेकर, तनसुखलाल मेहता, भगवतीप्रसाद लुहार, मानमल खिंचावत, हंसराज रोदवाल, पी.एस. चंदवानी, सुभाषचन्द्र गुप्ता, जगदीशचन्द्र सोनी, जयचंद पाटीदार आदि कई पेंशनरों ने प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने में अपनी सहभागिता की।
पेंशनरों की प्रमुख मांगों में धारा 49 (6) को समाप्त करना, 30 जून और 31 दिसम्बर की काल्पनिक वेतन वृद्धि, छत्तीसगढ़ शासन के आदेशा अनुसार बिना न्यायालय के लाभ दिया जावे, मार्च 2024 से दिये गये महंगाई राहत 4 प्रतिशत का भुगतान किया जाये, जनवरी 24 से 4 प्रतिशत महंगाई राहत बिना छत्तीसगढ़ की स्वीकृति के दी जावे, 27 माह एवं 20 माह का एरियर भुगतान किया जावे, सेवानिवृत्ति के 65 वर्ष पर 5 प्रतिशत, 70 वर्ष पर 10 प्रतिशत, 75 वर्ष पर 15 एवं 80 वर्ष के प्रारंभ से अतिरिक्त 20 प्रतिशत पेंशन देने की स्वीकृति दी जावे। चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ शिक्षक संवर्ग को दिया जावे। कम्यूटेशन की राशि वसूली की अवधि न्यायालय के निर्णयानुसार 15 वर्ष से कम कर 11 वर्ष की जावे, पुरानी पेंशन बहाल की जावे, प्रदेश स्तर पर पेंशनर कल्याण मण्डल एवं जिला स्तर पर पेंशनर फोरम गठित किया जाकर बैठक आयोजित की जावे एवं संगठनों के पत्रों का उत्तर दिया जाने के निर्देश दिये जावे। 1 जनवरी 2016 के पूर्व वरिष्ठ पेंशनरों को केंद्र सरकार के 4.08.2016 एवं 12.05.2017 का लाभ काल्पनिक वेतन निर्धारित कर दिया जावे आदि अनेक मांगे ज्ञापन का ध्यान आकर्षित कर दीपावली पूर्व 4 प्रतिशत महंगाई राहत स्वीकृति की मांग की गई। ज्ञापन का वाचन अशोक कुमार शर्मा ने किया एवं आभार सतीश नागर एवं कन्हैयालाल भावसार द्वारा व्यक्त किया गया। यह जानकारी सतीश नागर ने दी।