कृषि दर्शनमंदसौरमध्यप्रदेश

कोई भी कृषक अपने खेत पर फसल के अवशेष को न जलाये – कलेक्‍टर श्री यादव

===========

मंदसौर । कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने कहा कि कोई भी कृषक अपने खेत पर फसल के अवशेष को नहीं जलायें। यदि कोई व्‍यक्ति/संस्‍था जिले के अंतर्गत गेंहू की फसल कटाई उपरांत फसल अवशेषों को जलाता है तो वह ग्रीन ट्रिब्‍यूनल के निर्देशानुसार पर्यावरण मुआवजा अदा करेगा। 2 एकड या उससे कम भूमि धारक को 2500 रू प्रति घटना, 2 एकड या उससे अधिक लेकिन 5 एकड से कम भूमि धारक को 5000 रू प्रति घटना एवं 5 एकड से अधिक भूमि धारक को 15000 रू प्रति घटना मुआवजा अदा करना होगा। पर्यावरण मुआवजा निर्धारण तथा अर्थदण्‍ड हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी अधिकृत होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
07:20