मंदसौर जिलासीतामऊ

जिला सत्र न्यायालय भवन का उद्घाटन व न्यायालय पद स्थापना का प्रधान न्यायाधीश श्री मेहता के करकमलों द्वारा हुआ शुभारंभ

लंबे समय से चली आ रही सीतामऊ में एडीजे कोर्ट कि मांग हूई पूरी

संस्कार दर्शन
सीतामऊ। लंबे अरसे से लगभग 30 वर्षों से चली आ रहीं जिला न्यायालय स्थापना की मांग पूर्ण होकर परिलक्षित हुई। आज आश्विन शुक्ल द्वादशी 14 अक्टूबर 2024 सोमवार को मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कपिल मेहता, विशेष अतिथि विशेष न्यायाधीश श्री प्रवीण सिंह सोंधिया, पद स्थापित अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश श्री मुनवेद्र सिंह वर्मा एवं अतिथि सीतामऊ सिविल न्यायालय न्यायाधीश श्री विनीत साकेत, श्रीमती प्रियंका सुमन साकेत एवं न्यायाधीश सुश्री शुभांगिनी तिवारी के करकमलों द्वारा 01 करोड़ से अधिक लागत से बनने वाले जिला न्यायालय भवन का उद्घाटन एवं चाइल्ड फ्रेंडली न्यायालय व अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय कि पदस्थापना साप्ताहिक न्यायालय का शुभारंभ किया गया।
न्यायालय शुभारंभ के पश्चात जज गणों का अभिभाषक संघ सीतामऊ के सभा हाल में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कपिल मेहता ने अपने उद्बोधन में कहा कि सीतामऊ में जिला न्यायालय की स्थापना से न्याय की पंक्ति में खड़े व्यक्तियों को और अधिक समय पर न्याय का लाभ मिलेगा। सीतामऊ के अभी अभिभाषकों द्वारा न्यायालय को अभी तक अच्छा सहयोग प्रदान किया गया आशा है कि आप आगे भी दोनों न्यायालय को भी आप अच्छा समय प्रदान करेंगे ताकि न्याय व्यवस्था अच्छी और सुचारू रूप से चलती रहे।
नव पद स्थापित अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश श्री मुनवेंद्र सिंह वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि
सीतामऊ क्षेत्र वासियों और आप सभी को जिला सत्र न्यायालय के स्थापना की बहुत-बहुत बधाई आपके सहयोग से समय पर न्याय व्यवस्था का लाभ अधिक लोगों को मिलेगा।
स्वागत उद्बोधन देते हुए अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्री श्याम नारायण जोशी ने कहा
कि बड़ी खुशी की बात है कि आज हमें लंबे समय से चली आ रही एडीजे कोर्ट की पूर्ण हुई है आप सभी को बधाई एवं माननीय जज महोदयों का हृदय से स्वागत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
समारोह का संचालन
अधिवक्ता संघ सचिव श्री पीयूष मेहरा ने एवं आभार वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुरेश सोलंकी ने व्यक्त किया। स्वागत समारोह में जज गणों का स्वागत वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रकाश चंद श्रीमाल श्री ओमप्रकाश राजोरिया श्री प्रकाश राव श्री अनिल पांडे श्री भगत सिंह चौहान श्री राजकुमार पोरवाल एवं अभिभाषक संघ पदाधिकारी द्वारा साफा पहनाकर शाल श्रीफल भेंट कर तथा उपस्थित अभिभाषक गणों द्वारा फुलमाला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।

उल्लेखनीय है कि सन 1993 से अब अभिभाषक गणों द्वारा जिला न्यायालय की स्थापना की मांग की जा रही थी जिसको हाईकोर्ट इंदौर द्वारा सन 1996 में कोर्ट पद स्थापना की स्वीकृति हुई परंतु भवन व्यवस्था के अभाव में 30 वर्षों से अधिक समय बाद 26 नवंबर 2022 को एक करोड़ से अधिक लागत के साथ न्यायालय भवन निर्माण इंदौर हाई कोर्ट के तत्कालीन पोर्ट फोलियो न्यायाधीश अमरनाथ केसवानी के मुख्य अतिथि में एवं तत्कालीन जज गणों तथा तत्कालीन अभिभाषक संघ अध्यक्ष राजीव भार्गव एवं अभिभाषकों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}