कार्रवाईगरोठमंदसौर जिला

गरोठ पुलिस ने घासीराम मीणा के हत्यारो का किया खुलासा, हरियाणा निवासी रविंद्र शर्मा,मोहित शर्मा गिरफ्तार

गरोठ पुलिस ने घासीराम मीणा के हत्यारो का किया खुलासा, हरियाणा निवासी रविंद्र शर्मा,मोहित शर्मा गिरफ्तार

गरोठ – 09.09.2024 को ग्राम मोलाखेडी खुर्द में लखमखेडा निवासी घासीराम मीणा की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर शव को चंबल नदी के किनारे फेंक दिया गया था । मामले की विवेचना में गाँधीसागर बाँध पर मछली पकडने की क्रांट्रेक्टर कंपनी के कर्मचारी रविंद्र शर्मा, दीपक जाट,कपिल शर्मा, मोहित शर्मा, अजय शर्मा के द्वारा हत्या कर शव को साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से नदी किनारे फेंक देना पाया जाने पर आरोपीगण उपरोक्त के खिलाफ थाना गरोठ में अपराध क्रमांक 390/24 धारा 140(3),103,238,3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था ।

प्रकरण की विवेचना के दौरान मामले के गंभीर सनसनी खेज होने से वरिष्ट अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील , एस.डी.ओ.पी. गरोठ श्री राजाराम धाकड़ द्वारा मामले की गहन विवेचना कर आरोपीयो को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । विवेचना के दौरान आरोपीगण उपरोक्त की तलाश चण्डीगढ, दिल्ली, जिला हिसार, हरियाणा मे आरोपीयो के निवास स्थान एवं छिपने के संभावित स्थानो एवं रिस्तेदारो में की गई ।

14.10.24 को मुखबिर सुचना पर आरोपी रविंद्र शर्मा एवं मोहित शर्मा को गाँधीसागर रोड पर हिंगलाज रिसोर्ट के पास मुखबिर सुचना पर हिरासत में लिया गया तथा थाना पर पुछताछ के उपरांत आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । मामले में गिरफ्तार आरोपीगणो को माननीय न्यायालय गरोठ में पेश कर पृथक से पुलिस रिमांड लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाती है ।

आरोपीगण रविंद्र शर्मा एवं मोहित शर्मा ने पुछताछ में मृतक घासीराम मीणा की हत्या मछली खरीदी के पुर्व के बकाया 50000/- रुपये के लेन देन को लेकर स्पीड बोट मे बैठाकर डंडे से मारपीट कर एवं चिल्लाने पर गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया । एवं हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को ग्राम मोलाखेडी खुर्द मे चम्बल नदी के किनारे फेक कर मोके से फरार होना बताया गया आरोपीगण मछली कंपनी के कर्मचारी है तथा मछुवारों तथा आसपास के ग्रामवासियों से मछली चोरी कराकर अवैध लाभ कमाते थे । मामले के तीन अन्य आरोपी दीपक जाट , कपिल शर्मा, अजय खाती सभी निवासी हरियाणा को शीघ्रता से गिरफ्तार किया जावेगा ।

गिर0 आरोपीयो :-1. रविंद्र शर्मा पिता सुरेश शर्मा निवासी आजमशाह पुरा बांस थाना बांस जिला हिसार (हरियाणा)2. मोहित पिता महावीर वत्सय निवासी आजमशाह पुरा बांस थाना बांस जिला हिसार (हरियाणा)

सराहनीय कार्य:-उक्त कार्यवाही में निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे थाना प्रभारी गरोठ , उनि बापूसिंह बामनिया, उनि मनोज महाजन, उनि सुभाष गिरी, उनि कुलदीप राठौर थाना शामगढ़, सउनि धन्नालाल योगी, आर 194 दशरथ मालवीय ,आर 110 रामकरण गुर्जर , आर 810 पंकेश कुमावत आर. 783 हिरालाल थाना शामगढ , प्र.आर आशीष बैरागी साईबर सेल मंदसौर का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}