रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
ढोढर/ पिपलोदा तहसील के गांव जड़वासा में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान 2 दिन हो गए बंदरों का आतंक बडता जा रहा है वन विभाग की टीम सुबह से गांव में आ चुकी थी दोपहर तक उनके पीछे लगे रहे लेकिन हाथ नहीं लगे आज शनिवार को राजस्थान से मजदूरी करने आए एक और महिला को बंदर ने नोच लिया फिर भी वन विभाग की टीम की कोशिश नाकाम रही बंदर को पकड़ने में ग्रामीण व वन विभाग की टीम की कोशिश जारी रही लेकिन फिर भी हात नहीं लगे इसी तरह गांव माननखेड़ा में बंदरों ने आंतक मचा रखा है वन विभाग की टीम को जल्द उन बंदरों को पकड़ना चाहिए वरना कल से कोई भी बड़ी घटना हो सकती हैं। गांव के रहवासी प्रकाश आंजना ने बताया वन विभाग की टीम को जल्द इन बंदरों के आतंक से निजात दिलाना चाहिए रास्ते चलते छोटे बच्चों पर ज्यादा हमला कर रहे हैं प्रशासन से आग्रह करते हैं कि जल्द इन बंदरों को पकड़ा जाए।