गरोठ थाना परिसर में दशहरे पर शस्त्र तथा वाहनों की पूजा की गई
गरोठ थाने पर शस्त्र पूजा जाना पूजा का महत्व
गरोठ -थाना परिसर में दशहरे पर शस्त्र तथा वाहनों की पूजा की गई ,जिसमें थाने पर पदस्थ सभी पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए ,पंडित दिव्यांश शर्मा द्वारा विधि विधान से शस्त्रों की पूजा की गई।
पंडित दिव्यांग शर्मा ने बताया कि मां दुर्गा की पूजा की जाती है जिसमें 9 हाथो मैं 9 शास्त्र माता के हाथ में होते हैं भगवान श्री राम ने भी शस्त्रों की पूजाकर मां दुर्गा की आराधना की और असत्य पर सत्य की विजय पाने के लिए शस्त्र पूजा में माता से आशीर्वाद लेकर रावण का वध किया था? तब से ही दशहरे पर्व पर शास्त्रों की पूजा की जाती है और असत्य की हर तथा सत्य की जीत के लिए इस पूजा का महत्व है।
शास्त्र पूजा में यह रहे सम्मिलित थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे, उप निरीक्षक मनोज महाजन, सुभाष चंद्र गिरी, एस एल चौहान, बापू सिंह बामनिया, प्रधान आरक्षक चतर सिंह देवड़ा ,आरक्षक रामकरण, बाबूलाल ,पंकज, संजय ,पवन, विकास ,मनोहर, जीवन सिंह आदि सम्मिलित रहे।