हाई मास्टलाइट का किया लोकार्पण

हाई मास्टलाइट का किया लोकार्पण
शामगढ़- वार्ड नंबर 14 और 15 संतोषी माता मंदिर स्थित चौराहे पर हाई मास्ट लाइट का लोकार्पण नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव की मुख्य अध्यक्षता में संपन्न हुआ कन्या पूजन के साथ ही हाईमास्ट लाइट का स्विच दबाते ही चौराहा रोशनी से सरोबार हो गया पार्षद फारुख मेंव ने नपा अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि वार्ड नंबर 14 एवं 15 में मुख्यत:गरीब एवं श्रमिक वर्ग के लोग ही निवासरत हैं वर्षों से इन वार्डो की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता था नपा अध्यक्ष महोदय ने हमारे छोटे से अनुरोध पर असंभव कार्य करते हुए अंडर ब्रिज दिया
पानी की बड़ी टंकियां बनाई जिनका कार्य में पूर्णता की ओर है रिटायर्ड कॉलोनी से अंडर ब्रिज तक सड़क बना कर दी हम ऐसे नपा अध्यक्ष का आभार धन्यवाद प्रकट करते हैं वार्ड वासियों ने नपा अध्यक्ष कविता यादव नरेंद्र यादव एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार का स्वागत सम्मान किया
संतोषी माता मंदिर चौराहे पर हाय मास्ट लगने से कब्रिस्तान की तरफ जाने वाले रास्ते रिटायर्ड कॉलोनी की तरफ जाने वाले रास्ते जूना पानी आलमगढ़ की तरफ जाने वाले रास्ते एवं अंडर ब्रिज की तरफ जाने वाले रास्ते पर रोशनी हो गई पुरा चौराहा दूधिया रोशनी से जगमगा उठा कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार फारुख मेंव ने अपने विचार रखें