धर्म संस्कृतिमंदसौर जिलासीतामऊ

मल्हारगढ़ में दो स्थानों पर हुआ बुराई पर अच्छाई की जीत अहंकारी रावण के पुतले का दहन 

मल्हारगढ़ में दो स्थानों पर हुआ बुराई पर अच्छाई की जीत अहंकारी रावण के पुतले का दहन 

मोहन सेन कछावा

मल्हारगढ़‌। नगर में प्रति वर्ष अनुसार गौरवशाली परंपरा के अनुसार नगर में दो स्थानों पर नगर परिषद एवं सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के द्वारा अहंकारी रावण का दहन किया गया नगर में प्रथम रावण का दहन पुराना दशहरा मैदान प्रभु श्री राम के मंदिर के पास सूर्यास्त के समय किया गया इस रावण के छोटे पुतले का दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश सेन कच्छावा नगर परिषद उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति रावण दहन समिति के अध्यक्ष सुनील शर्मा सुथार ने कीया सर्वप्रथम भगवान श्री रामचंद्र जी भगवान के मंदिर से वेवाण में प्रभु श्री राम की मूर्ति को बिठाकर दशहरा मैदान स्थान पर लाया गया वहां पर प्रभु श्री राम की आरती की गई प्रसाद का वितरण हुआ उसके बाद रावण का दहन किया गया इस अवसर पर सभापति खुमान सिंह सोलंकी सभापति प्रतिनिधि दीनदयाल माली सभापति प्रतिनिधि हरीश साहू सभापति प्रतिनिधि हरिकृष्ण बटवाल रामचंद्र माली वर्धिश चद माली बगदादास ट्रेलर हीरालाल ट्रेलर शिवलाल राठौर कावरलाल कसू धनिया गोपाल कसौदानिया अमृत धनगर मदनलाल धनगर सहित सैकड़ो की संख्या में भक्तजन और माता बहन उपस्थित थी

इसी प्रकार रावण दहन का मुख्य कार्यक्रम सोसाइटी गोदाम के सामने खेलक्र रोड पर किया गया इसके मुख्य अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री राजेश दीक्षित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ चालक एवं प्रेस क्लब के सुरक्षा ओमप्रकाश भटवाल प्रताप सिंह सोलंकी रामचंद्र जी माली मदन मोहन श्रीवास्तव डॉक्टर कालू लाल पडियार अखाड़ा उस्ताद रामेश्वर गौरी समाजसेवी विमल रत्नावद मोहनलाल नातेदार प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक कुमार दक नगर भाजपा अध्यक्ष आशीष विजयवर्गी सभी अतिथियों का नगर परिषद उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति सभापति खुमान सिंह सोलंकी सभापति प्रतिनिधि दीनदयाल माली हरीश साहू हरिकृष्ण बटवाल विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजयवर्गीय की सांसद प्रतिनिधि अभिषेक मुजावदिया मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ योगेश कच्छावा नगर भाजपा महामंत्री मनीष चौहान सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने पत्रकारों ने एवं सभी सभापति गणो और पार्षदों ने एवं सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील शर्मा मुख्य नगर परिषद अधिकारी राजेश गुप्ता ने साफा बांधकर टावेल ओढ़ाकर श्रीफल भेंटकर फूल माला पहनाकर सम्मान किया अतिथियों द्वारा अखाड़ा उस्ताद रामेश्वर गवरी अखाड़ा उस्ताद महेश बैरागी का एवं रावण के पुतले को बनाने वाले कलाकार ओमप्रकाश अटवाल अनिल अटवाल पप्पू अटवाल का साफा बांधकर फूल माला पहनकर श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया

अतिथियों ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें रावण के अहंकार से सबक लेना चाहिए क्योंकि जो अहंकारी होता है किसी भी प्रकार का उसका अंत होना निश्चित है रावण जैसा और हमें प्रभु श्री राम के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए और उनके जीवन शैली को अपने जीवन में उतरना चाहिए और उसे जीवन से लेकर अनुसार जीवन व्यतीत करना चाहिए हमें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है मल्हारगढ़ नगर सुंदर बने स्वच्छ रहे इससे हमें डॉक्टर के पास काम जाना पड़ेगा क्योंकि स्वच्छता रहेगी तो बीमारी नहीं आएगी और कहा की आज हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शक्तिशाली नेतृत्व में हर क्षेत्र में नंबर वन की ओर बढ़ रहा है और 1947 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा और विश्व गुरु भी बनेगा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन जी यादव ने प्रदेश की जनता के लिए अनेक विकास कार्य किए हैं और कर रहे हैं और हर मंदिर हर धार्मिक स्थान को का कायाकल्प कर रहे हैं मंदसौर में पशुपतिनाथ लोक बन रहा है उज्जैन में पशुपतिनाथ लोक बन चुका है और बुराई पर अच्छाई कि आज जीत हुई है दशहरा पर प्रभु श्री राम ने रावण का वध करके बुराई पर अच्छाई अधर्म पर धर्म की की विजय प्राप्त करी थी तभी से यह रावण दहन दशहरा पर मनाया जाता है इससे पूर्व बजरंग अखाड़ा के उस्ताद रामेश्वर गोरी महेश बैरागी के नेतृत्व में बजरंग अखाड़े के कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुत किया दी गई एक से एक हेरथएंगेज कारनामें दिखाए गए जिसमें विशेष कर छोटी-छोटी बच्चों द्वारा इसके बाद भवानी माता ग्रुप के अनिल यति के मार्गदर्शन में हरिद्वार में मां गंगा के तट पर जो गंगा आरती होती है उसी के तर्ज पर ग्रुप के कलाकारों शब्द सोनी चीनू बटवाल विनय बैरागी निखिल बैरागी हर्ष अग्रवाल मयंक यती हितेश सेन के द्वारा विधि विधान से की गई सभी ने प्रभु श्री राम की आरती के समय अपने पदवेश उतार कर पूरी करती में भाग लिया तोप से फूलों की जबरदस्त वर्षा की गई और उसके बाद में आतिशबाजी के कलाकारों द्वारा बहुत ही जोरदार आतिशबाजियां की गई ।

उसके बाद सभी अतिथियों द्वारा 31 फीट के अहंकारी रावण के पुतले का दहन विधि विधान से किया गया इस अवसर पर नगर के सैकड़ो की संख्या में गणमान्य नागरिक माताएं बहने युवा पुरुष बच्चे बच्चियों सभी समाज के आमजन सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि पार्षद गण एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पूर्व सांसद प्रतिनिधि भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने किया एवं आभार दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील शर्मा सुथार ने माना इसके बाद उपस्थित सभी ने दशहरा उत्सव की एक दूसरे को शुभकामना दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}