दुर्गा वाहिनी द्वारा पालसोडा मे मानवंदना यात्रा निकाली गई
जगह-जगह हुआ मानवंदना यात्रा का स्वागत

जगह-जगह हुआ मानवंदना यात्रा का स्वागत
पालसोड़ा -स्थानीय ग्राम में दिनांक 12अक्टूबर2024 शनिवार को पुण्य श्लोक माँ अहिल्याबाई होल्कर की त्रि जन्म शताब्दी एवं रानी दुर्गावती की पंच जन्म शताब्दी के अवसर पर नीमच जिले के जीरन प्रखंड में गाँव पालसोड़ा मे स्थित भैसासुरी माताजी मंदिर प्रांगण से मानवंदना यात्रा निकालीं गई ।जिसमें अतिथियों के द्वारा शस्त्र पूजन किया गया । जिसमें बौध्दिक वक्ता मातृशक्ति विभाग संयोजिका श्रीमती रेखा दीदी सोनी रही ।इस अवसर पर रेखा दीदी सोनी ने बहनों को बताया कि रानी अहिल्याबाई और रानी दुर्गावती के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर सभी दुर्गा रूपी बहनों को जीवन में शस्त्रों और शास्त्र दोनों की शिक्षा लेना आवश्यक हैं| हिन्दू संस्कृति की, परंपराओं की, संस्कारों की, नारी शक्ति के आत्म स्वाभिमान और मान बिंदुओं की रक्षा के लिए आज हमें शस्त्रों को माँ दुर्गा की तरह अपने हाथों में धारण करना होगा |हम अबला नहीं सबला हैं |अतिथियों में दुर्गावाहिनी विभाग संयोजिका श्रीमती टीना दीदी शर्मा , जिला संयोजिका पूजा दीदी सोनगरा , सह संयोजिका रंजना दीदी रावत रहे ।कार्यक्रम का संचालन कुसुम दीदी ने किया | मान वंदना यात्रा में दूर्गा वाहिनी की कार्यकर्ता बहने ,बजरंग दल जिला सह संयोजक अनिल सिसोदिया , कमल दास बैरागी एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं दुर्गा वाहिनी की बहने वंशिका बंजारिया ,स्नेहा सेन, , खुशी, चेतना, सपना, रानू आदि दुर्गा वाहिनी बहनों का सराहनीय सहयोग रहा ।गांव में 75 स्थानों पर बहनो का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया Iगांव के मुख्य चौरायो पर गांव के समाजसेवियों एव ग्रामीणजनो ,बच्चों द्वारा मानवंदना यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया किया गया ।