
दीर्घ अनुभवों का लाभ परिवार और समाज को प्रदान करें ,पाटीदार की सेवानिवृत्ति पर दी सम्मान के साथ विदाई,
नीमच 1 जुलाई 2023 (समरथ सेन) शासकीय सेवा में रहकर प्राप्त किए अपने जीवन के दीर्घ अनुभवों का लाभ परिवार एवं समाज को सेवानिवृत्ति के बाद प्रदान करते रहेंगे। शासकीय सेवा में रहते शेष रहे पारिवारिक जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वहन करेंगे। व्यक्ति पद से निवृत होता है सेवा से नहीं। यह बात जनपद पंचायत के सहायक विस्तार अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त दुलीचंद पाटीदार ने जनपद पंचायत सभागार कक्ष में सेवानिवृत्ति पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर अन्य अधिकारी जनपद पंचायत एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारी उपस्थित थे सेवानिवृत्त जनपद सहायक विस्तार अधिकारी श्री पाटीदार ने अपने सेवानिवृत्ति सम्मान के उपरांत अपने जीवन के दीर्घ अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमें अपने अधिकार के साथ दायित्वों की जिम्मेदारी से भी निर्वहन करना चाहिए इस अवसर पर पाटीदार का शाल श्रीफल प्रदान कर और कर्मचारियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जनपद पंचायत नीमच में सहायक विस्तार अधिकारी के पद पर सेवारत दुलीचंद पाटीदार आज अपने 39 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए। प्राप्त जानकारी अनुसार भानपुरा तहसील के ग्राम बाबुल्दा निवासी दुलीचंद पाटीदार 29 नवंबर 1983 जनपद पंचायत गरोठ जिला मंदसौर में शासकीय सेवा में नियुक्त हुए थे। अपने कुशल व्यवहार के चलते 16 वर्ष तक सेवा के बाद जनपद पंचायत चंदेरी जिला गुना में जुलाई 1995 तक तथा अगस्त 1995 से भानपुरा जिला मंदसौर में2002 तक और फरवरी 2002 से 30 जून 2023 तक जनपद पंचायत नीमच में पदस्थ रहे। 39 वर्ष 7 माह की गौरवमयी सेवा के बाद आज 30 जून 2023 को नीमच जनपद पंचायत के कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए। जनपद पंचायत नीमच के कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित विदाई दी गई।