दशहरा उत्सव पर छोटे-छोटे बालकों ने अखाड़े में दिखाए अपने करतब किया रावण दहन

दशहरा उत्सव पर छोटे-छोटे बालकों ने अखाड़े में दिखाए अपने करतब किया रावण दहन
वरिष्ठ पत्रकार दशरथ परमार
कयामपुर। शनिवार दशहरे के दिन मोड़ी माताजी से जुलूस प्रारंभ हुआ सदर बाजार होते हुए झंडा चौक जाकर छोटे-छोटे बालकों ने अखाड़े में अपने करतब दिखाए। इस अवसर पर रामजी कि सेना नगर के प्राचीन अस्तर जी का श्री राम मंदिर पहुंची जहां शुभ मुहूर्त में भगवान श्री राम जी रथ में बैठकर दशहरा मैदान में रामायण की चौपाई बोली गई। तत्पश्चात तीर चलाकर 21 फीट का रावण का दहन किया गया ।
इसके पश्चात उपस्थित हजारों की संख्या में पुरुष व महिलाओं ने राम धुन बोलते हुए वापस झंडा चौक मंदिर पर आकर भक्तों द्वारा आरती की गई इसके बाद गांव के वरिष्ठ जनों के लोगों का चरण स्पर्श किया तथा आपस में गले मिले एवं बड़ों का आशीर्वाद लिया छोटे-छोटे बच्चों ने अपने माता-पिता के चरण छुए वह आशीर्वाद लिया पुलिस विभाग व ग्राम चौकीदार की अच्छी व्यवस्था रही ।