गरोठमंदसौर जिला

सब जेल गरोठ में गायत्री परिवार द्वारा पांच दिवसीय जीवन प्रबंधन शिविर प्रारंभ हुआ

सब जेल गरोठ में गायत्री परिवार द्वारा पांच दिवसीय जीवन प्रबंधन शिविर प्रारंभ हुआ

गरोठ -सब जेल गरोठ में आज गायत्री परिवार द्वारा पांच दिवसीय जीवन प्रबंधन, संस्कार परंपरा, व्यसन मुक्ति जैसे विषयों पर आधारित और प्रज्ञा पुराण कथा सहित यह शिविर प्रारंभ हुआ, जिसमें अतिथि  श्री रणजीत सिंह चौहान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि तथा जेल अधीक्षक श्री अंशुल गर्ग की उपस्थिति में गायत्री परिवार जिला समन्वयक श्री मोहनलाल जोशी साथ में तहसील समन्वयक श्री राजेंद्र प्रसाद लोहार शक्तिपीठ शामगढ़ के वरिष्ठ परिजन सेवा निवृत अध्यापक समाज सेवी श्री कालूराम राठौर शक्तिपीठ के परिव्राजक श्री देवी प्रसाद शर्मा एवं उनके सुपुत्र प्रखर शर्मा की टोली द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

देव मंच पर अतिथि एवं जेल अधीक्षक एवं जिला समन्वयक एवं वरिष्ठ परिजान द्वारा गुरुदेव मां गायत्री का पूजन कर दीप प्रज्वलित कर  शुभारंभ किया।

श्री देवी प्रसाद शर्मा और प्रखर शर्मा द्वारा गुरु वंदना एवं अन्य मधुर प्रेरक संगीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और सुंदरता प्रदान की।

जिला समन्वयक श्री मोहन लाल जोशी ने इस शिविर की स्वीकृति प्रदान करने के लिए जेल अधीक्षक का धन्यवाद, आभार व्यक्त करते हुए सभी बंधिया को शुभकामनाएं दी,ओर संक्षिप्त योग से शुरू करते हुए अंग संचालन, सूक्ष्म व्यायाम और सूर्य नमस्कार,ध्यान प्रार्थना करवाई।

श्री जोशी ने मानव जीवन प्रबंधन कार्यशाला पर बात शुरू करते प्रेरक संगीत के माध्यम से मनुष्य जीवन के उद्देश्य और महत्व तथा मानव शरीर की विलक्षणता के बारे में कुछ कथानक बताते हुए समझाया। 1 एक प्रेरक संगीत मानव जीवन महिमा के बाद श्री कालूराम राठौर ने दैनिक जीवन को किस तरह से व्यवस्थित किया समय बाद दिनचर्या को समझाया।

श्री राजेंद्र प्रसाद लोहार ने सभी उपस्थित जनों से युग निर्माण का सत्संगकल्प पाठ करातेहुए गुरुदेव के विचार मनुष्य एक भटका हुआ देवता है, इसे अच्छा मनुष्य और देवता कैसे बनाया जाए इस पर संक्षिप्त बात की।

अतिथि के तौर पर श्री रणजीत सिंह चौहान ने गायत्री परिवार के शिविर की प्रशंसा करते हुए वास्तव में बताया की यदि जेल में इस तरह से लगातार कार्यक्रम कराएं जाए तो जेल जेल न होकर एक सुधार ग्रह साबित हो सकता है।

अंत में जेल अधीक्षक डॉक्टर अंशुल गर्ग ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए मध्य प्रदेश सरकार के जेलों के लिए बनाए नए विधायक पास होने की बात कही जिसमें जेल के लिए आने वाले समय में सुधार कार्यक्रम बनाकर नए रूप में विकसित किया जाना है कहा और अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री परिवार उसके लिए बहुत अच्छा काम कर रहा है।कार्यक्रम के लिए अतिथि एवं टोली का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}