संभाग बनाने के लिए पोस्टकार्ड अभियान के 12वें दिन जांगड़ा पोरवाल समाज ने निभाई सहभागिता

////////////////////////////////////////////////////////////////////////
मंदसौर। संभाग बनाओ आंदोलन के अंतर्गत गांधी चौराहा पर प्रतिदिन चल रहे पोस्टकार्ड अभियान में 12 दिन रविवार को श्री जांगड़ा पोरवाल समाज के समाज के महानुभाव और मातृशक्ति सम्मिलित हुई सविनय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम मंदसौर को संभाग बनाने की मांग का पोस्टकार्ड लिखा और इस चौराहे से आवागमन करने वाले लोगों से भी इस अभियान में शामिल होने का आह्वान किया।
इस अवसर पर श्री जांगड़ा पोरवाल समाज मंदसौर के अध्यक्ष रामगोपाल गुप्ता तथा सर्व श्री मदनलाल गुप्ता, रामनिवास धनोतिया,रमेश चंद्र सेठिया, मोहनलाल गुप्ता, अनिल सेठिया, अशोक धनोतिया, दिनेश रत्नावत, ओम प्रकाश रत्नावत, रामगोपाल रत्नावत दिलीप सेठिया, ओमप्रकाश चौधरी, राजेश फरक्या ,प्रवीण गुप्ता, सुरेश मांदलिया,सुरेंद्र संघवी, गौरव रत्नावत एडवोकेट ,विनोद गुप्ता, सुरेंद्र फरक्या, जगदीश चंद्र चौधरी, कृष्ण कुमार मोदी, अनिल चौधरी, दीपक चौधरी, दिनेश फरक्या तथा पोरवाल समाज महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती कुसुम सेठिया ,संतोष मांदलिया, प्रमिला संघवी, पार्षद शांति फरक्या निर्मला मांदलिया, ललिता सेठिया रेखा मांदलिया आदि सम्मिलित हुए। पोस्टकार्ड अभियान के 11 दिन दिव्यांगों के लिए कार्यरत संस्था सक्षम के अध्यक्ष डॉ. रवींद्र पांडेय और ,मालवीय जीनगर समाज के अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनगरा और समाजजन, तथा मप्र छत्तीसगढ़ गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष अमरजीत सिंह चावला ने सहभागिता दर्ज की।
पोस्टकार्ड अभियान में प्रतिदिन श्रीमती सीमा चोरडिया अजीजुल्ला खान खालिद राधेश्याम मालवीय और बंसीलाल टॉक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
आज दो संगठन होंगे सहभागी मंदसौर नागरिक मंच के समन्वयक नरेंद्र अग्रवाल व ब्रजेश जोशी ने बताया कि मंदसौर को संभाग बनाने के आंदोलन के 13 दिन अभिव्यक्ति ओपन माइक संस्था एवं चोरडिया सेवा संस्थान के प्रतिनिधि सहभागी होंगे । उक्त जानकारी कार्यालय प्रभारी प्रदीप भाटी दी।