मंदसौर जिलासीतामऊ

दो बार जांच में अपात्र को तीसरी बार में बना दिया पात्र, 8 पक्के मकान वालों के खाते में डाली पीएम आवास की किस्त

==============

लारनी पंचायत लगातार कर रही गड़बड़ियां

 

तितरोद।जनपद पंचायत सीतामऊ क्षेत्र के ग्राम पंचायत में गड़बड़ियां नहीं थम रही हैं। गड़बड़ी का एक ऐसा ही मामला लारनी पंचायत में देखने को मिला जहां जिम्मेदारों अधिकारियों कर्मचारियों का बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया। यहां पक्के मकानों के मालिकों को पीएम आवास योजना का लाभ दे दिया गया। जबकि गावों में पात्र लोग आज भी अपने घर के लिए तरस रहे हैं। हद तो तब हुई जब दो बार जांच टीम ने इन लोगों को अपात्र घोषित कर दिया। बावजूद तीसरी बार टीम ने इन्हें योजना के तहत पात्र मान लिया। बाद में इन मकान मालिकों के खाते में 25-25 हजार रुपए को पहली किस्त भी डाल दी गई।

ग्राम पंचायत लारनी में 8 हितग्राहियों के पक्के मकानों को सरपंच और सचिव ने कच्चा बताकर योजना का लाभ दिलवाया। 13 सितंबर 2024 को जनपद पंचायत सीतामऊ की पहली जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर इन मकानों को पक्का मानते हुए अपात्र घोषित किया। इसके बाद सरपंच और सचिव ने जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि से संपर्क कर दोबारा प्रयास किया। गांव के गोपालदास बैरागी, जिनका मकान कच्चा है और जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिला। उन्होंने 15 अक्टूबर 2024 को शिकायत की। इस पर 22 अक्टूबर 2024 को चार सदस्यीय दूसरी जांच टीम भेजी गई। टीम में विकास धाकड़,पन्नालाल महिडा, लारनी सचिव घनश्याम सिंह देवड़ा और ढिकनिया सचिव नारायण चौधरी शामिल थे। इन्होंने भी मकानों को पक्का मानते हुए अपात्र बताया। इसके बाद सरपंच और सचिव ने जनपद के अधिकारियों कि तीसरी बार जांच दल टीम को बुलवाया। 5 नवंबर 2024 को आई इस टीम में जनपद अधिकारी कमल सिंह मोरी, विकास धाकड़, घनश्याम देवड़ा और नारायण चौधरी शामिल थे। इस टीम ने पहले अपात्र घोषित किए गए उन्हीं मकानों को पात्र बता दिया।

11 अप्रैल 2025 को जनपद पंचायत सीतामऊ ने इन 8 हितग्राहियों के खातों में 25-25 हजार रुपए की पहली किस्त डाल दी ।

वे लोग जिन्हें अवैध लाभ मिला-

हर्जा – गजा बंजारा लारनी, नंदराम – गज्जा बंजारा लारनी, भरतदास – लक्ष्मण दास खत्रुखेड़ी, बंशीलाल नंदराम बलाई खत्रुखेड़ी, शंभू-रूपा बंजारा लानी, पर्थी मेघा बंजारा लारनी, नारायण समदा बंजारा लारनी और करणसिंह मेघा बंजारा लारनी 08 हितग्राही है। इन सभी के मकान पक्के हैं। इन्हें पहले भूमि स्वामित्व योजना में जियो टैग के आधार पर लाभ मिल चुका है। शौचालय की राशि भी मिल चुकी है।

सीईओ बोले मामले की जानकारी नहीं, जांच करवाएंगे – जनपद पंचायत सीईओ तो पूरे मामले से ही अनभिज्ञ हैं। सीईओ प्रभांशु सिंह ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। जांच करवाई जाएगी।

ग्राम पंचायत सचिव घनश्याम सिंह देवड़ा ने फोन पर कहा कि वे मीटिंग में हैं, बाद में बात करेंगे।

520 परिवारों वाले गांव में 200 को मिल चुका लाभ- ग्राम पंचायत लारनी में लारनी, नयाखेड़ा और खत्रुखेड़ी गांव आते हैं। यहां कुल 520 परिवार रहते हैं। अब तक 200 लोगों को पीएम आवास मिल चुका है। 2012-13 में मुख्यमंत्री आवास और इंदिरा आवास योजना के तहत 50 से ज्यादा लोगों को लाभ मिला था। इसके बावजूद वर्तमान आवास प्लस सूची में सरपंच सचिव ने 300 लोगों के नाम भेज दिए। ऐसे में बड़ा सवाल यह भी है कि क्या 520 परिवारों वाले गांव में क्या सभी को पीएम आवास की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}