विजयादशमी के पर्व पर कुकड़ेश्वर में निकला आरएसएस का पथ संचलन
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर । विजयादशमी के शुभ अवसर पर कुकड़ेश्वर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अपना 99वां स्थापना दिवस मनाते हुए पथ संचलन का भव्य आयोजन किया। यह कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण से प्रारंभ हुआ, जहां सुबह से ही संघ के स्वयंसेवक और कार्यकर्ता अनुशासित ढंग से एकत्रित हो गए थे।
कार्यक्रम की शुरुआत धर्म ध्वजा के आरोहण के साथ हुई, जिसके बाद स्वयंसेवकों ने पूरे अनुशासन के साथ कुकड़ेश्वर के मुख्य मार्गों पर कदम ताल करते हुए संचलन किया। इस दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा करके पथ संचलन का भव्य स्वागत किया। स्वयंसेवकों के साथ बैंड की धुनें पूरे वातावरण को और भी गरिमामय बना रही थीं।
पथ संचलन के बाद संघ के पदाधिकारियों ने सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में एक बौद्धिक सत्र का आयोजन किया, जिसमें स्वयंसेवकों को संघ के आदर्शों और उद्देश्यों के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर समग्र नगर विकास जिला सह संयोजक ने भी अपने विचार साझा किए।
पूरे कार्यक्रम के दौरान कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी राधे श्याम डांगी अपनी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में मुस्तैद दिखे। कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्रांगण में हुआ, जहां सभी ने अनुशासन और उत्साह के साथ विजयादशमी का पर्व मनाया।
*भगवान राम से हममें दस बुराईयों का हराने और अच्छाईयों का आशीर्वाद प्रदान करने कि प्रार्थना करने का पर्व है दशहरा – बीके कृष्णा दीदी *