ताल में संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी पर स्वयं सेवकों का निकला पथ संचलन
शिवशक्ति शर्मा ( क्षेत्रीय ब्यूरो)
ताल।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयादशमी पर स्थापना के 99 वर्ष पूर्ण होकर 100 वें वर्ष में प्रवेश पर ताल नगर में स्वयंसेवकों ने अपने राष्ट्र हिन्दू सनातन धर्म के प्रति समर्पित भाव को लेकर कदमताल करते हुए पत्र संचलन का आयोजन शनिवार को प्रात कालीन बेला में घोष बेंड के साथ नगर के अंबा माताजी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्ग होते हुए पुणे संचालन अंबा माता मंदिर पेरिस और पहुंचा जहां पर मुख्य वक्ता के बौद्धिक उद्बोधन दिया इसके पश्चात् सभी स्वयंसेवकों ने द्वारा सामूहिक गीत दोहराया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।संचलन कार्यक्रम में नपं अध्यक्ष सहित नगर के गणमान्य जन सहित बड़ी संख्या स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 99 साल विजयादशमी दशहरा पर पूर्ण होकर 100 वें शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आर एस एस वर्ष में 6 त्यौहार मनाता है उनमें विजयादशमी, के अलावा 5 त्यौहार वर्ष प्रतिप्रदा, रक्षाबंधन, मकर संक्रांति, हिंदू साम्राज्य दिवस और गुरुपूर्णिमा भी धूमधाम से मनाता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) हमेशा दशहरे के दिन विजयादशमी कार्यक्रम में शस्त्र पूजन करता है। इस दौरान संघ के सदस्य हवन में आहुति देकर विधि-विधान से शस्त्रों का पूजन तथा पथ संचलन का आयोजन किया जाता हैं।