समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 04 अक्टूबर 2023

******************
ईवीएम वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को दी गई जानकारी
मंदसौर 3 अक्टूबर 23/ मतदान में शत-प्रतिशत लोग मतदान करें। इसके लिये जिले में ईवीएमवीवीपैट मशीन प्रदर्शन का कार्य किया जा रहा है। ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन के उपयोग की जानकारीमतदाताओं को दी जा रही है। ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओ को जागरूक किया जारहा है। मतदाताओं को ईवीएम वीवीपैट मशीन प्रदर्शन कर बताया जा रहा है कि बैलेट यूनिट मे अपने पसंदके प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दियाहै उसके नाम चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाल लाइट जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंदके प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसेबाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास मेसे देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्ककिया जा सकता है। ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर वीवीपैट मशीन में जिस प्रत्याशी को मत डाला है। स्पष्टरूप से दिखाई देता है। इससे अब मतदाता इस बात के लिए निश्चित होगा कि मेने जिसके पक्ष में मत दिया हैमतदान वही हुआ है। वीवीपैट मशीन के प्रति मतदाताओं का जहां एक ओर शकांओ का समाधान हो रहा हैवही दूसरी ओर मतदान के प्रति जागरूकता बढ रही है। ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन के उपयोग कीजानकारी मतदाताओं को स्वीप के माध्यम से दी जा रही है।
=============
जनसुनवाईं में आज 56 आवेदन आयें
मंदसौर 3 अक्टूबर 23/ प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिकजनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 56 आवेदकों की समस्याएं सुनी।जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाईमें दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचितकार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमिविवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट)बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।
====================
सड़क दुर्घटना में 50 हजार रू. स्वीकृत
मंदसौर 3 अक्टूबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के आदेशानुसार मोटरयान दुर्घटना पीडितप्रतिकर स्कीम 2022 के प्रावधान अनुसार सड़क दुर्घटना में श्री राधेश्याम पिता उदयराम राठौर निवासीमल्हागढ़ की दुर्घटना में घायल होने पर क्षतिपूर्ति के रूप में 50 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई।
=================
फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन पर मीडिया कर्मी के साथ बैठक आज
मंदसौर 3 अक्टूबर 23/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर एवं उप जिलानिर्वाचन अधिकारी श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि 4 अक्टूबर 2023 को निर्वाचक नामावलीका अंतिम प्रकाशन किया जाना है। इस संबंध में जिले के समस्त मीडिया कर्मीयों के साथ दोपहर 1 बजे नवीनकलेक्ट्रोरेट सुशासन भवन के सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई है।
================
फोटो कॉपी की दरे से संबंधी निविदा 6 अक्टूबर तक आमंत्रित
मंदसौर 3 अक्टूबर 23/ संयुक्त कलेक्टर मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिला कार्यालय हेतु वर्ष2023-24 के लिये फोटो कॉपी की दरे खुली निविदा 6 अक्टूबर 2023 को दोपहर 4 बजे तक आमंत्रित कीगई है। प्राप्त दरों के लिफाफे 6 अक्टूबर को दोपहर 4.30 बजे खोले जावेगें। अधिक जानकारी के लिएकलेक्टेट कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
===============
शासकीय भूमि आवंटित करने में आपत्ति 9 अक्टूबर तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 3 अक्टूबर 23/ तहसीलदार तहसील मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक जिला खेलएवं युवा कल्याण अधिकारी श्री विजेन्द्र देवड़ा द्वारा बताया गया कि ग्राम सेलावरी के सर्वे क्रं. 140/ 2 रकबा12.9100 हे. भूमि में खेल मैदान स्टेडियम निर्माण हेतु भूमि आबंटित करने के लिए आवेदन प्रस्तुत कियाहै। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति को आपत्तिहो वह पेशी दिनांक 9 अक्टूबर 2023 तक आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है।
============================
4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा
प्रदेश के सभी 64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर होगा मतदाता सूची का वाचन
मंदसौर 3 अक्टूबर 23/ फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023अंतर्गत 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीअनुपम राजन ने बताया कि 4 अक्टूबर को प्रदेश के सभी 64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर बीएलओद्वारा मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा। जिलास्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों केसाथ बैठक की जाएगी और उन्हें मतदाता सूची की एक मुद्रित प्रति एवं एक प्रति सीडी उपलब्ध कराईजाएगी। इस संबंध में समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गएहैं।
2 अगस्त से 11 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए गए थे आवेदनप्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली अंतर्गत द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 2 अगस्त सेशुरू हुआ था। 11 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए ऑनलाइनऔर ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन लिए गए थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि4 अक्टूबर को प्रकाशित फोटो निर्वाचक नामावली की अंतिम सूची संबंधित मतदान केंद्र तथा निर्वाचकरजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में देखी जा सकती है। इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारीके कार्यालय की बेवसाइट www.ceomadhyapradesh.nic.in पर उपलब्ध रहेगी। मुख्य निर्वाचनपदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि कोई भी मतदाता अपना विवरण भारत निर्वाचन आयोग के Voter Service Portal, voters.eci.gov.in पर अपनी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
=================
सफाई कर्मचारियों की जायज मांगे 4 अक्टूबर तक नहीं मानी तो 5 अक्टूबर से देंगे अनिश्चितकालीन धरना
सकल वाल्मिकी समाज संयुक्त मोर्चा संघ ने दिया सीएमओ को ज्ञापन
मन्दसौर। सकल वाल्मीकि समाज संयुक्त मोर्चा संघ जिला मंदसौर द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह को ज्ञापन देकर सफाई कर्मचारियों की जायज मांगों का 4 अक्टूबर तक निराकरण करने की मांग की तथा कहा कि 4 अक्टूबर तक मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो 5 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
सकल वाल्मीकि समाज मंदसौर के अध्यक्ष राजाराम तंवर ने बताया कि दिये गये ज्ञापन में सीएमओ से कहा कि पूर्व में सफाई कर्मचारियों की 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन (मांग पत्र) दिया गया था। जिस पर आपके द्वारा सभी मांगों को दिनांक 23 अगस्त 2023 को बैठक बुलाकर सभी मांगों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी। परन्तु उन सभी 6 सूत्रीय मांगों का आज तक पालन नहीं किया गया एवं न ही आदेश जारी किये गये है। यदि आपके द्वारा दिनांक 04 अक्टूबर 2023 तक पूर्ण कर आदेश जारी कर पालन नहीं किया गया तो सकल वाल्मीकि समाज संयुक्त मोर्चा संघ जिला मंदसौर द्वारा दिनांक 5 अक्टूबर 2023 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
ज्ञापन सकल वाल्मीकि समाज मंदसौर के अध्यक्ष राजाराम तंवर, संयुक्त मोर्चा संघ मंदसौर अध्यक्ष पटेल मुकेश चनाल, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन संभाग अध्यक्ष प्रकाश तंवर, अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीवन गौसर, अ.भा. सफाई मजदूर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष शांतिलाल झांझोट, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष मनीष घारू, म.प्र. महा वाल्मीकि पंचायत के संभाग महामंत्री विक्की तंवर, वीर मातादीन अम्बेडकर सेना मंदसौर के जिलाध्यक्ष थानसिंह घावरी, सतीश खेरालिया, मंगल कोटियाना आदि उपस्थित थे।
=================
पी.जी. कॉलेज द्वारा ग्राम साबाखेड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की रासेयो इकाई एवं रेड रिबन क्लब द्वारा भारतीय रेडक्रास सोसायटी मन्दसौर के संयुक्त तत्वावधान में गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत दिनांक 03 अक्टूबर 2023 को ग्राम साबाखेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिला संगठक डॉ. के. आर. सूर्यवंशी, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य, डॉ. गोरा मुवेल एवं प्रो. दीप्ति शक्तावत के नेतृत्व में महाविद्यालय की रासेयो इकाई के स्वव्यंसेवकों द्वारा ग्राम साबाखेड़ा में रक्तदान किया गया एवं रक्तदान हेतु जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । साथ ही स्वयंसेवकों ने स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर ग्रामीण जनों को स्वस्थ लोकतन्त्र के निर्माण हेतु मतदान के लिए जागरूक किया।
इस शिविर में जिला चिकित्सालय मन्दसौर के ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान हेतु आए प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं ग्रामीण जनों का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया एवं कम हीमोग्लोबिन होने पर उन्हें उचित आहार लेने हेतु निर्देशित किया। शिविर में रक्तदान हेतु विद्यार्थियों एवं ग्रामीण जनों ने सोत्साह भाग लिया एवं रक्तदान हेतु पात्र पाए गए विद्यार्थियों एवं ग्रामीण जनों द्वारा 7 यूनिट रक्तदान किया गया।
==================
5 अक्टूबर गुरूवार को श्री चैतन्य आश्रम मेनपुरिया में मनाया जावेगा विश्ववंद्य भगवान श्री पशुपतिनाथ के प्रतिष्ठाता ब्रह्मलीन स्वामी श्री प्रत्यक्षानंदजी महाराज का 42वां महानिर्वाण (पुण्यतिथी) महोत्सव
ट्रस्टी बंशीलाल टांक ने बताया कि 5 अक्टूबर को प्रातः काल 7 बजे से प्रत्यक्षेश्वर महादेव जी का रुद्राभिषेक, 9.30 बजे भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में विराजित श्री प्रत्यक्षानंदजी महाराज के श्री विग्रह का सभी संतो एवं मंदिर प्रबंध समिति द्वारा अभिषेक पूजन आरती, 10.30 बजे श्री चौतन्य आश्रम में विराजित स्वामी श्री प्रत्यक्षानंदजी महाराज के समाधि स्थल का अभिषेक पूजन आरती, 11 बजे से संत प्रवचन एवं पूज्य श्री के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि, 11.45 बजे नव निर्मित भव्य रुद्राक्ष वाटिका में रुद्राक्ष वृक्षारोपण एवं वाटिका लोकार्पण, दोप. 12 बजे आगंतुक संतो का पूजन सम्मान एवं प्रसादी भंडारा का आयोजन होगा।
श्री चैतन्य आश्रम लोक न्यास ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुजनों, गुरू भक्तों से धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।
======================
मन्दसौर। जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा कर्तव्य थीम के अंतर्गत तपस्वियों का बहुमान कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रुप द्वारा 41 तपस्वियों जिसमें मंदसौर नगर में हुए सभी मासक्षमण एवं ग्रुप परिवार के वर्षीतप, पन्द्रह, ग्यारह, आठ व क्षीर समुद्र तप, नमिउण तप के तपस्वियों का बहुमान जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन व सजैस के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
स्वागत उद्बोधन देते हुए ग्रुप के अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने कहा कि जैएसजी मेन मंदसौर का इस वर्ष की थीम ‘‘कर्तव्य’’ के तहत समाज के हर वर्ग की सेवा के प्रति मानव के कर्तव्य को निभा रहा है वहीं धार्मिक कार्यक्रमों व आयोजनों में भी पीछे नहीं है। ग्रुप द्वारा जनसेवा फेडरेशन सप्ताह के तहत मानव कल्याण के कार्य निरंतर किये गये। तपस्वियों का सम्मान कर ग्रुप अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आपने कहा कि इस वर्ष शिक्षा सेवा प्रकल्प, मानवता, जीव दया, पर्यावरण संरक्षण एवं चिकित्सा सेवा के प्रति समर्पित भाव से निरंतर कार्य कर रहा है। हम निरंतर सेवा गतिविधियों के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे हैं।
इस अवसर पर जैएसजी इंटरनेशनल फेडरेशन के उपाध्यक्ष हेमन्त जैन ने जैन धर्म में तप की महत्ता एवं उसके प्रभाव तथा तपस्वियों की अनुमोदनार्थ किये गये इस आयोजन की प्रशंसा की। जैएसजी एमपी रीजन के अध्यक्ष प्रितेश गादिया ने कहा कि जेएसजी मंदसौर मेन ग्रुप सेवा गतिविधियों में निरंतर अग्रणी रहा है। ग्रुप द्वारा इस वर्ष रीजन के सभी प्रकल्पों को बढ़चढ़कर किया जा रहा है। सभी तप आराधकों की एमपी रीजन अनुमोदना करता है।
सकल जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप कीमती ने जेएसजी मंदसौर मेन ग्रुप के अध्यक्ष संजय जैन श्वेता द्वारा किये गए सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने इस वर्ष जेएसजी की कई सेवा गतिविधियों में भाग लिया। उन्हें देखकर लगता है कि सेवा का क्षेत्र विस्तृत है और उसमें जिस ऊर्जा से ग्रुप के मंेबर भाग लेते है वह सराहनीय है।
इस अवसर पर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन, एमपी रिजन के सचिव मुकेश धोका, ओसवाल बड़े साथ समाज के अध्यक्ष अजीत संघवी, मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष अरविन्द बोथरा, सामाजिक कार्यकर्ता अभय पोखरना रंगवाला एवं संगीनी एमपी रिजन कन्वीनर श्रीमती रेखा रातड़िया, ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष शांतिलाल भंडारी, ग्रुंप के संयोजक संजय लोढ़ा मंचासीन थे। तपस्वी बहुमान के लाभार्थी शिवसिंह चौधरी परिवार का ग्रुप द्वारा बहुमान किया गया। तपस्वियों का शाल, श्रीफल, माला, चांदी का सिक्का एवं बहुमान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जेएसजी गोल्ड ग्रुप के कांतिलाल रातड़िया, अनिल कियावत, सकल जैन समाज महामंत्री सुनिल तलेरा, दिलीप रांका, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण राठौर, ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, कनक पंचोली, सीए दिनेश जैन, विजय दुग्गड़, शरद गांधी, मुकेश खमेसरा, कमल विनायका, सुरेन्द्र रांका, अशोक मारू, सतीश लोढ़ा, विशाल गोदावत, यशपाल बाफना, दीपक सकलेचा, अजीत बंडी, अजय पोरवाल, उपाध्यक्ष कमलेश मारू, सचिव नरेन्द्र चौधरी, सहसचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, प्रवक्ता इंजि. अर्पित डोसी, अरूण जैन, संजय डोसी, विरेन्द्र कुदार, पवन जैन, संजय जैन विक्रम, जाय भंडारी, शशि मारू, हेमा हिंगड़, दिव्या कांकरिया, गौरव मेहता, मोहित कियावत सहित ग्रुप परिवार के सैकड़ों महिला, पुरूष व आमंत्रित सदस्य आदि उपस्थित थे। श्रीमती शशि मारू द्वारा धार्मिक प्रतियेागिता का आयोजन किया गया। गु्रप परिवार द्वारा पूर्व में सेल्फी कान्टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था उसके विजेताओं को भी पुरस्कार दिये गये। पारिवारिक मिलन समारोह में ग्रुप के सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया। संचालन ग्रुप के संयोजक संजय लोढ़ा ने किया एवं आभार सचिव नरेन्द्र चौधरी ने माना।
मन्दसौर। रोटरी क्लब मन्दसौर द्वारा क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण उकावत के सहयोग से वात्सल्यधाम में निवासरत वृद्धजनों को सम्मान कर उन्हें स्वल्पाहार कराया व उनके स्वस्थ रहने की कामना की।
क्लब के सीईओ दिनेश जैन सीए ने इस अवसर पर कहा कि हम अपने परिवार के वृद्धजनों की उपेक्षा न करें बल्कि उनको प्यार और सम्मान दें, जिससे कि वह खुश रहें और उनका आशीर्वाद हमेशा आप और आपके परिवार पर बना रहे।
स्वागत उद्बोधन देते हुए क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल ने कहा कि वृद्धजन अनुभव की खान है। उनके अनुभव के साथ हम जीवन की हर मंजिल को आसानी से प्राप्त कर सकते है। बुजुर्गों की उपेक्षा करने वाले यह ध्यान रखें कि आने वाले समय में वह भी बुजुर्ग होंगे।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व शरद गांधी ने किया एवं आभार सचिव अनिल चौधरी ने माना।
हनुमान प्रकटोत्सव पर 11 नवंबर को लगेगा श्री बड़े बालाजी को 56 भोग
मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि दिनांक 11 नवम्बर देव दिवाली पर आयोजित 56 भोग महाआरती की शोभा अजयमेरू के ढोल, उज्जैन की तोप व ताशे, अहमदाबाद की शहनाई व मंदसौर के 151 ढोल बढ़ायेंगे एवं इस दौरान भव्य रंगारंग आतिशबाजी भी की जाएगी।
समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, विनय दुबेला, विनोद रूनवाल (ज्योतिष गुरू), हिम्मत डांगी, नरेश चंदवानी, राजाराम तंवर, कपिल सोलंकी, मुन्ना बैटरी, चौथमल शर्मा, अनिल सुराह, हेमन्त सुरा, महेंद्रसिंह सिसौदिया, अनुप माहेश्वरी, सज्जनलाल खमेसरा, शिवशंकर सोलंकी, रवि ग्वाला, दिलीप व्यास, रूपलाल खिंची, जितेन्द्र व्यास, विनोद सुराह, ईश्वरसिंह चुण्डावत, जीवनलाल गोसर, बबलू देवड़ा, दीपक बड़सोलिया, उदय भान सुराह, प्रेम मोड़ा, अशोक परमार, हेमन्त सिसौदिया, संजय चौरड़िया, छगनलाल पारिख आदि ने सभी बालाजी भक्तों से उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
सांखला परिवार के द्वारा तस्वीरे का निःशुल्क वितरण 15 को, गरबा मण्डल 13 तक आवेदन करें
श्री डांगी व श्री सांखला ने बताया कि अतिशिघ्र जिला गरबा मण्डल की बैठक बुलाई जायेगी जिसमें गरबा मण्डल के पदाधिकारियों के साथ नवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास से मनाने पर चर्चा की जायेगी। आपने बताया कि मॉ अम्बे की तस्वीर का उपयोग विवेकपूर्ण रूप से करे। रसीद बुक, बैनर, पोस्टर पर माताजी की फोटो नहीं लगावे व उनकी आराधना से बचे।
———-
प्रभु महावीर की वाणी शरीर की नहीं आत्मा की मलिनता दूर करती है- श्री पारसमुनिजी
मंदसौर। जिस प्रकार गंगा नदी का जल श्रेष्ठ है उसी प्रकार प्रभु महावीर के अमृत वचन भी श्रेष्ठ हैं प्रभु महावीर की वाणी को जो भी श्रवण करता है उसके मन की मलिनता दूर होत है तथा व्यक्ति पापकर्म छोड़ पूण्य कर्म की ओर अग्रसर होता है। प्रभु महावीर की वाणी शरीर पर नहीं आत्मा की मलिनता दूर करती है इसलिये जीवन में जब भी अवसर मिले संतों के मुख से प्रभु महावीर की वाणी, उनकी शिक्षाओं को अवश्य सुने। इसी में मानव जीवन का सार है।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहें। आपने मंगलवार को धर्मसभा में कहा कि नदी तालाब का जल केवल शरीर की मलिनता धोता है लेकिन आत्मा और हमारे मन में जो मेल है अर्थात राग, द्वेष, लोभ, क्रोध का कसाय है उसे केवल संतों की अमृतवाणी दूर करती है। प्रभु महावीर ने अपनी अमृतमयी वाणी से 742 हत्या करने वाले अर्जुन माली जैसे पापी को बदल दिया। चण्डकोशिक सर्प जिससे पूरे नगरवासी भयग्रस्त थे उसे अहिंसक बना दिया। प्रभु महावीर ने ऐसे पानी व्यक्तियों के मन आत्मा की मलिनता को साफ कर उसे मोक्षगामी बना दिया।
मॉ महात्मा व परमात्मा पर विश्वास करें– संत श्री अभिनवमुनिजी ने कहा कि जीवन में मॉ महात्मा व परमात्मा का रिश्ता सभी रिश्तों में श्रेष्ठ हैं जीवन में हम इन तीनों का उपकार कभी नहीं भूले और समय-समय पर उनकी आज्ञा में चले।
वसई, चिकारडा व नारनोल श्रीसंघ ने संतों के प्रवचन श्रवण किये- संत श्री पारसमुनिजी आदि ठाणा 4 के दर्शन वंदन व उनके प्रवचन श्रवण करने हेतु वसई (मुम्बई), चिकारड़ा (राजस्थान), नारनोल (हरियाणा) श्रीसंघ मंदसौर पहुंचा व संतश्री के दर्शन वंदन व प्रवचन का धर्मलाभ लिया।
————-
सांसारिक मोह को छोड़े, आत्मकल्याण की चिंता करे- श्री अर्हताश्रीजी
मंदसौर। विवाह के बाद माता-पिता की ओर संतान का ध्यान कम हो जाता है। पुत्र-पुत्रवधू, पुत्री व दामाद केवल अपने और अपने बच्चो की ही परवाह करते है इसके बावजूद भी माता पिता संतान व सांसारिक रिश्ते नातों में ही फंसे रहना चाहते है। उन्हें सांसारिक मोह को छोड़ अपने आत्मकल्याण की चिंता करनी चाहिये।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने मंगलवार को धर्मसभा में कहा कि जीवन में हमें आत्मकल्याण की भी चिंता करनी चाहिये। सांसारिक रिश्ते नाते अस्थायी है।
नवरात्रि हेतु महू से लाएंगे कालका माता की भव्य प्रतिमा

समिति में प्रधान सुरेश अखेरिया, बंशी सांखला, उपाध्यक्ष मोहन बारिया, महेंद्र सांखला, सचिव अजय मावर, पिंटू सांखला, नवीन मावर, कोषाध्यक्ष सावन सांखला, अर्जुन बारिया, सहसचिव योगेश रजवानिया, अर्जुन मावर, श्याम अखेरिया, अंकित बारिया, संगठनमंत्री कपिल मावर, अजय पंवार, शक्ति मावर, गोविंद अखेरिया, राज मावर, धर्मेन्द्र सांखला, प्रचारमंत्री अभिषेक बारिया, अमित पंवार, अक्षय पंवार, राहुल मावर, मीडिया प्रभारी मनीष रजवानिया, लवेश ब्रिजवानी, मोनू भाटी, व्यवस्था मंत्री लखन सांखला, किशन अखेरिया, अक्षय बारिया, विपिन मावर, दिपक अखेरिया व पांडाल व्यवस्था रोहित अखेरिया, विनय मावर, आकाश बारिया, आयुष बारिया, युवराज मावर, रोहित मावर, वंश पंवार, बादल मावर को लिया गया।
जय कालका माता गरबा मंडल युवा समिति ने सभी धर्म प्रेमी जनता से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर नवरात्रि उत्सव को सफल बनाए।
विहिप का ग्राम निम्बोद में बोर्ड स्थापना कार्यक्रम आयोजित हुआ
विभाग संयोजक लक्की बाड़ोलिया का सभी कार्यकर्ताओं को उद्बोधन प्राप्त हुआ। संगठन को हम कैसे सुचारू रूप से चला सकते हैं ऐसे अनेकों बिंदुओं पर श्री बड़ोलिया ने सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
विभाग मठ मंदिर प्रमुख सत्यनारायण राठौड़, विभाग सह सत्संग प्रमुख हरीश टेलर, जिला सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल धनगर, दलोदा प्रखंड मंत्री दिनेश पाटीदार, दलोदा प्रखंड सहसंयोजक देवीलाल धनगर, भालोट प्रखंड अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, भालोट प्रखंड सह सुरक्षा प्रमुख सुखदेव विश्वकर्मा, यशवंत भाटी भूपेंद्र धनगर, धर्मेन्द्र कुमावत, सूरज खारोल, रवि टांक, सुमीत कुमावत, सुरेश खारोल,नानालाल बेहरा, पवन कुमावत, लोकेश कुमावत, सुमित माली, दीपक शर्मा के साथ ही खंड समिति एवं आसपास की ग्राम समितियों के कई कार्यकर्ता एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल धनगर जिनका एक ही लक्ष्य है पूरे मंदसौर जिले में संगठन के संपूर्ण आयाम सक्रिय हो हम एकजूट होकर सेवा सुरक्षा संस्कार में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह कर सके। इस भाव को लेकर एक पैर से दिव्यांग होते हुए भी क्षेत्र के कई गांव में पूर्ण समय भ्रमण कर रहे हैं हिंदुओं को हिंदू हित में जगाने का निस्वार्थ भाव से प्रयास किया जा रहा है कार्यकर्ताओं के हर दुख सुख में उनके साथ हर समय खड़ा रहते है क्षेत्र में उनके हौसले की सराहना की जा रही है अनेको गांव का प्रवास कर चुके हैं संगठन की मूल पूंजी कार्यकर्ता ही है जिसके लिए आयम सक्रिय होना अति आवश्यक है आयाम से ही सक्रिय कार्यकर्ताओं का निर्माण होता है। कार्यक्रम का संचालन खंड सत्संग प्रमुख सत्यपाल शर्मा ने किया एवं आभार ग्राम समिति निंबोद ने माना।
दशपुर रंगमंच द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत संगीत संध्या का आयोजन किया
कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम आबिद भाई ने ‘‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा’’ सुनाकर देश की महिमा बताई। दिव्यांश वर्मा ने ‘‘ए वतन ए वतन आबाद रहे तू’’ गाकर देश प्रेम को बखूबी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम संयोजक अभय मेहता ने ‘‘ए मेरे प्यारे वतन ए मेरे बिछड़े चमन तुझ पर दिल कुर्बान’’ सुनाकर शहीदों को नमन किया। सतीश सोनी ने ‘‘मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती’’ सुनाया। साथ ही लोकेंद्र पांडे ने ‘‘छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी हम हिंदुस्तानी’’, चेतन व्यास ने ‘‘अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे’’, हिमांशु वर्मा ने ‘‘मेरे देश में पवन चले पुरवाई’’ सुनाकर माहौल को देशभक्ति मय किया।
कमल संगतानी ने ‘‘हे प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के सुनाता हूॅ’’ की प्रस्तुति दी। वहीं स्वाति रिछावरा ने गाया ‘‘देश रंगीला देश मेरा रंगीला’’, भरत लखानी ने ‘‘ऐसा देश है मेरा’’, राजकुमार अग्रवाल ने गाया ‘‘होठों पर सच्चाई रहती है’’ गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी। कवि धु्रव तारा ने देशभक्ति की रचनाएं पड़ी।
मुख्य अतिथि लायंस क्लब डायनेमिक अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला । कवि नरेंद्र भावसार, आशीष मराठा, ललित बटवाल, फतेह सिंह जैन, डॉ प्रवीण मंडलोई, संगीता मंडलोई आदि उपस्थित रहे। संचालन अभय मेहता ने किया एवं आभार ललिता मेहता ने माना।
मन्दसौर। वन स्टॉप सेंटर (सखी) मंदसौर में संस्था विधि एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा भारत सरकार के स्वच्छता के महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘‘एक तारीख एक घंटा’’ के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रशासक रेखा चौहान द्वारा उपस्थितजनों को साफ सफाई एवं स्वच्छता के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई । इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर (सखी) का समस्त स्टाप परामर्शदाता श्रीमती निर्मला चौहान, विजय चौहान, सीमा गौड, टीना भाटी, नेहा बैरागी, निकिता, राधा परमार, हेमा, सुनीता हाडा, रचना बारेट, रोहित उपस्थित रहे।
वरिष्ठजन सम्मान की परम्परा को रखा अक्षुण
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सक्सेना ने कहा कि वरिष्ठजन परिवार एवं समाज की धरोहर है। इनका सम्मान संगठन द्वारा किया जाता है। यह एक अनुकरणीय पहल है। खेल, मनोरंजन एवं स्वास्थ्य के बारे में भी वरिष्ठजनों की गतिविधियां महासंघ कराता हैं इनका एक व्हाट्सअप समूह भी बनाना चाहिये, जिससे एक दूसरे को सहयोग किया जा सके।
श्री मेहता ने कहा कि श्री दौलतराम पटेल ने जिन परिस्थितियों में इस संगठन की रचना की उस समय पेंशन प्राप्त करना और कम पेंशन में परिवार को चलाना बड़ा मुश्किल था। उन्होनंे वरिष्ठ नागरिकों को भी इसमें जोड़कर ‘‘आम बुढ़ापा पेंशन चाहता है’’ की सोच को बताया जो आज सामयिक महसूस हो रही है। सभी बुजुर्ग अपने सौ साल पूरे करे, इसलिये आपने संगठन में 80, 85 से 100 वर्ष आयु पूर्ण कर लेने वालों का सम्मान करने की परम्परा बनाई जो आज भी चल रही है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि, वरिष्ठों का सम्मान पेंशनर महासंघ की परम्परा बन गई है। जिसका पालन नगर के दानदाताओं से प्राप्त धन से किया जाता है। इस सत्र के वरिष्ठों का सम्मान श्री गिरिराजदासजी सक्सेना के सौजन्य से किया जा रहा है। महासंघ इसके लिये श्री सक्सेना का आभारी है।
कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों ने भारत माता एवं सरस्वती माजा के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया। शकुंतला चौहान ने सरस्वती वंदना तथा चन्द्रकांता शर्मा ने प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया।
अतिथियों का स्वागत नंदकिशोर राठौर, कन्हैयालाल सोनगरा, शकुंतला चौहान, चन्द्रकांत शर्मा, अजीजुल्लाह खान, लक्ष्मीनारायण आंजना, शिवनारायण व्यास, देवीलाल सेठिया, रामकृष्ण वैष्णव, प्रभुदयाल शर्मा, कोमल वाणवार, विष्णुलाल भदानिया, सतीश शर्मा, भूपेन्द्र तिवारी, करणसिंह चौहान, दिलीप काले, अशोक पंवार, मांगीलाल शुक्ला, घनश्याम व्यास, गोवर्धनदास बैरागी, श्री उपाध्याय एवं अन्य पदाधिकारियों ने किया।
अतिथियों ने श्री रामचन्द्र जोशी गीता भवन, के.बी. कुलकर्णी जनता कॉलोनी, घनश्याम चौहान खानपुरा, श्रीमती गीताबाई रामावत अभिनंदन, पन्नालाल कथीरिया एवं प्रेमचन्द वर्मा नारायणगढ़, श्री सागरमल जैन एवं धन्नालाल परमार दलौदा, श्री रामसुख असालिया लदुना, श्री बद्रीलाल करजू, श्री शिवलाल राठौर बूढ़ा का सम्मान शाल, श्रीफल एवं पुष्पमालाओं से किया।
कार्यक्रम का संचालन नन्दकिशोर राठौर ने किया। सम्मान सत्र के संचालक कन्हैयालाल सोनगरा ने किया एवं आभार अजीजुल्लाह खान ने माना।
नन्दकिशोर राठौर